ऐसे सभी विद्यार्थी जो अपनी 11वीं और 12वीं की कक्षा कृषि विज्ञान वर्ग के साथ करना चाहते हैं उन्हें इस लेख के माध्यम से हम आज Agriculture Subject In 12th In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
कृषि विज्ञान से 12वीं करने के बाद सभी विद्यार्थी इसी वर्ग में स्नातक और परास्नातक कर सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है।
कृषि विज्ञान से 11वीं और 12वीं करने के बाद विशेष रूप से दो Course उपलब्ध होते हैं B Tech Agriculture और B.Sc Agriculture।
अभी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला होता है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सीधे तौर पर इन दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिला देते हैं।
Agriculture से स्नातक और परास्नातक करना बाद की बात है पहले हम कृषि विज्ञान वर्ग में 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।
Agriculture में कौन-कौन से विषय होते हैं
ऐसे सभी विद्यार्थी जो कृषि विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करना चाहते हैं सबसे पहले उनके दिमाग में एक ही प्रश्न आता होगा कि आखिर Agriculture Stream में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं।
ऐसे सभी छात्र जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और 11वीं कक्षा कृषि वर्ग से करना चाहते हैं वह 11वीं और 12वीं में कृषि वर्ग के पाठ्यक्रम को जानना चाहते है।
अगर आप एग्रीकल्चर के संबंध में 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर इस बारे में विस्तार से बताया गया है।
इसके अलावा कौन सा विषय कितने अंको का होता है इस बारे में भी जानकारी दी गई है इस आधार पर आप कृषि वर्ग के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर सामान्य तौर पर देखते हैं तो Agriculture मे सस्यविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कृषि भौतिक विज्ञान, रसायनिक, कृषि अर्थशास्त्र, पशुपालन और कृषि अभियंत्रण जैसे विषय मुख्य रूप से शामिल होते हैं।
इन सबके अलावा भी कृषि वर्ग में कई सारे अन्य विषय होते हैं जिनके बारे में विस्तार से नीचे जानकारी प्रदान की गई है।
Agriculture Subject In 11th In Hindi
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि अलग-अलग राज्यों के शिक्षा बोर्डों के द्वारा कृषि वर्ग के विषय में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है।
इस वजह से आप किसी भी राज्य में रहते हैं उस राज्य में लागू कृषि वर्ग के विषयों के बारे में संबंधित स्कूल में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह आपके लिए बेहतर होगा।
कृषि वर्ग में ज्यादातर राज्यों में 11वी में जो भी विषय पढ़ाए जाते हैं उन सब की सूची नीचे विस्तार से बताई गई है।
- Agronomy(सस्यविज्ञान)
- Agriculture Botany(कृषि वनस्पति विज्ञान)
- Agriculture Physics & Climatology(कृषि भौतिक व जलवायु विज्ञान)
- Agriculture Engineering(कृषि अभियंत्रण)
- Agriculture Maths & Elementary Statistics(कृषि गणित एवम प्रारंभिक सांख्यिकी)
- Sports And Physical Education(खेल और शारीरिक शिक्षा)
सस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि भौतिक व जलवायु विज्ञान, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विषय के अधिकतम अंक 100 होते हैं।
इन अंको में 50 अंक की लिखित परीक्षा और 50 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा शामिल होती है जबकि Agriculture Maths & Elementary Statistics मे सिर्फ 50 अंकों की परीक्षा होती है।
Sports And Physical Education मे भी 50 अंकों की परीक्षा शामिल होती है जिसमें Grade दिया जाता है।
Agriculture Subject In 12th In Hindi
किसी वर्ग में 11वीं कक्षा से संबंधित ही विषय 12वीं कक्षा में होते हैं इस प्रकार 11वीं कक्षा में Theory के साथ-साथ Practical Subject भी होते हैं।
उसी तरह कृषि वर्ग में 12वीं कक्षा में भी Theory के साथ-साथ Practical विषय शामिल होते हैं यहां अधिकतर राज्यों में 12वीं एग्रीकल्चर में पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में बताया गया है।
- Agronomy (सस्यविज्ञान भाग 2)
- Agriculture Economics (कृषि अर्थशास्त्र)
- Agriculture Zoology (कृषि जंतु विज्ञान)
- Animal Husbandry (पशुपालन एवं चिकित्सा विज्ञान)
- Agriculture Chemistry (कृषि रसायनिक विज्ञान)
- General Hindi (सामान्य हिंदी)
- Sports and Physical Education
शस्य विज्ञान भाग 2, कृषि जंतु विज्ञान, पशुपालन एवं चिकित्सा विज्ञान, कृषि रसायन विज्ञान आदि विषयों की परीक्षा 100 अंकों की होती है जिसमें 50 अंक की लिखित परीक्षा पर 50 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा शामिल होती है।
इसके अलावा कृषि अर्थशास्त्र में सिर्फ 50 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है वही सामान्य हिंदी की सिर्फ लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है।
Note दोस्तों इस पोस्ट में हमने एग्रीकल्चर 11वीं और 12वीं के उन्हीं विषयों के बारे में बताया है जो अधिकतर राज्यों के द्वारा पढ़ाए जाते हैं।
हालांकि हर एक राज्य के द्वारा एग्रीकल्चर 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है आप अपने राज्य के अनुसार कालेज में पता कर सकते हैं।
बारहवीं कक्षा पूरी करने के बाद कृषि पढ़ने के कई लाभ होते हैं:
- कृषि में विभिन्न करियर विकल्प : कृषि एक विशाल क्षेत्र है जिसमें विभिन्न करियर विकल्प होते हैं जैसे कि कृषि विज्ञान, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि इंजीनियरी, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि संवर्धन आदि। इससे आपको सरकारी और निजी क्षेत्र में विभिन्न नौकरी के अवसर मिलते हैं।
- नौकरी सुरक्षा और विकास के अवसर : दुनिया भर में जनसंख्या बढ़ती रहती है, इसलिए खाद्य और कृषि उत्पादों की मांग निरंतर रहती है। कृषि पढ़ने से आपको कृषि क्षेत्र में योगदान देने के लिए ज्ञान और कौशल प्राप्त होते हैं। कृषि क्षेत्र में नौकरी के अवसर और विकास के अवसर होते हैं।
- व्यवसायिक अवसर : कृषि में उद्यमिता के अनेक अवसर होते हैं। कृषि पढ़ने से आपको अपना खुद का कृषि व्यापार शुरू करने के लिए आवश्यक ज्ञान और समझ प्राप्त होते हैं। इसमें स्वच
निष्कर्ष : एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनाये? | एग्रीकल्चर
इस लेख के द्वारा हमने Agriculture Subject In 12th In Hindi के साथ-साथ कृषि वर्ग में 11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में बताया है।
अगर आप दसवीं कक्षा के बाद विज्ञान वर्ग में नहीं जाना चाहते फिर भी एक ऐसी Stream तलाश कर रहे हैं जो आप के करियर के लिए अच्छी हो सके तब आप Agriculture Stream की तरफ जा सकते हैं।
Agriculture एक बहुत ही अच्छी Stream है जिसके अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करके आप सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
अंत में हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।
Muge bhout accha lga agriculture subject apka bhout bhout dhanyvad aabhar
you are welcome bhai
Sir join me your group
Agriculture science Agriculture bio science and mathematics ke sath 10+2 ho sakta hai kya?.
ho to sakta hai but mat kro illegal hai 😉
Thanks for this
you’re welcome