Anchoring Script In Hindi | एंकरिंग के लिए धमाकेदार कविता, शायरी और मनोरंजन के तरीके

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है जैसा कि आप सभी जानते हैं किसी भी समारोह को चलाने के लिए Anchoring करनी पड़ती है। यदि इसे अच्छे तरीके से किया जाता है तो आपके समारोह में जान आ जाती है। इसलिए समारोह शुरू करने से पहले Anchor इसके लिए तैयारी करते हैं। इसी को देखते हुए हम आज आपको Anchoring Script In Hindi के बारे में जानकारी देंगे जिसके बाद आप किसी भी समारोह में अच्छे से Anchoring कर सकते हैं।

Anchoring Script In Hindi के इस लेख में हम आपको चटपटी बातें, मनोरंजन के लिए शायरी और कुछ कविता के बारे में भी बताएंगे जिसे पढ़ने के बाद आप किसी समारोह, Fairwell Party आदि जगह पर Anchoring कर सकते हैं। 

Anchoring कैसे करें

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं एक अच्छी Anchoring करना किसी भी समारोह स्थल को यादगार बनाने के लिए काफी होता है यदि आप Anchoring करने के लिए मंच पर जाएं तो आपको कुछ जानकारी का होना बहुत जरूरी है जो अपने आपको नीचे बताइए है-

  • मंच संचालन करने से पहले समय पर पहुंच जाएं इससे आपके समारोह आयोजक को  आप पर भरोसा होगा।
  • दोस्तो Anchoring की शुरुआत आप किसी शायरी या अच्छी Lines से करे या आप इसे शुरू करने के लिए किसी कविता का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • दोस्तों आपकी Anchoring समारोह के विषय से जुड़ी होनी चाहिए जब आप अपनी Script तैयार कर रहे होते हैं तो आप को ध्यान रखना चाहिए कि वहां पर किस तरीके के लोग आ रहे हैं।
  • समारोह में आए हुए मेहमानों के लिए कुछ कुछ अच्छे Lines बोले।
  • दोस्तों मंच पर बोले जाने वाली Lines को मंच पर आने से पहले अच्छे से पढ़ ले।

दोस्तों यदि आप ऊपर दिए गए Tips को Follow करते हैं तो एक अच्छे Anchor बन सकते हैं।

 Anchore script hindi

Welcome Quotes for Anchoring

दोस्तों सबसे पहले आप स्वागत शायरी से अपने समारोह को शुरू करें जिससे दर्शकों का ध्यान तो आपकी तरफ खींचेगा जैसे-

आपका स्वागत है हमारे बीच,

खुशियों से भर जाए आपकी जिंदगी का हर पल हमारी दुआ के साथ।

हमेशा मुस्कुराते रहें, खुश रहें,

जो भी सपने हों आपके, वे सफल हों ये हमारी कामना है।

आपका स्वागत है हमारे बीच,

खुशियों से भर जाए आपकी जिंदगी का हर पल हमारी दुआ के साथ।

Anchoring Quotes In Hindi

दोस्तो Anchoring कि शुरुआत आप किसी कविता या शायरी से कर सकते हैं इसके लिए आपको कम शब्दों में अधिक भाव प्रस्तुत करना होगा –

आज हमारे बीच हैं आप सभी,

मंच संचालन करने के लिए तैयार हैं हम सभी।

ये मंच हमारा संवाद का मंच है,

जहां विचारों को बखूबी बयां कर सकते हैं हम लोग।

आज हम आपको लाये हैं बहुत से विषय,

जो आपकी जिंदगी में आधार बनेंगे नये नये ज्ञानों की देन हैं।

आप सब लोग बैठें हों जोर से तालियां बजाएं,

हम अपनी शुरुआत करते हैं संचालन करके मंच दिलाएं।

जब सुनाई दे आपकी आवाज,

तब समझें हम लोग कि ये संवाद हुआ बखूबी संचालित हैं।

आज ये मंच हमारा संवाद का है,

इसमें नई-नई बातें होंगी, नए-नए सपने बुनेंगे।

इस मंच से निकलेंगे हम सभी सफल,

जब आगे बढ़ेंगे तो कहेंगे ये था हमारा संचालन करने का अभिनय।

Guest Welcome Poem in Hindi

दोस्तो आप समारोह को शुरू करने से पहले स्वागत गीत कभी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- 

स्वागत के गीत

आओ, सब मिलकर करें एक ख़ूबसूरत सा स्वागत

संगीत की मधुर धुन पर नृत्य करें सब जब तक

जीवन का यह पल है ख़ास, तो आओ उसे मनाएं सब

दिल की गहराइयों में उमंग भरें और सब कुछ भूल जाएं सब

गाओ, सब मिलकर कुछ ख़ास गीत

जो हमारे मित्र का दिल करें समीक्षा के लिए सबसे उत्तम

स्नेह और सम्मान की आभा हो, इस गीत में हर अंश हो

और सबसे बड़ा अंश हो, हम सब में एकजुटता का वास हो

संगीत के मधुर स्वरों में करो नृत्य सब

जीवन की इस प्रतिद्वंद्विता से जीत लो सब

आओ जीतें ख़ुशियों का यह खेल सबसे

जीवन के इस अनमोल पल का सबसे अधिक मज़ा उठाएं सब।

Annual Function Script In Hindi

anchor stage

दोस्तों यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज Annual Function में जा रहे है तो उससे पहले आपको एक Script तैयार करनी होती है जैसे –

Anchor:

आप सभी का स्वागत है हमारे कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर। हम आपका धन्यवाद करते हैं कि आपने अपना व्यस्त समय निकालकर इस वार्षिकोत्सव हिस्सा बनें है। आज हम इस समारोह के माध्यम से अपने छात्रों के जीवन में उनके शानदार सफलताओं के लिए सम्मानित करते हैं।

अध्यक्ष:

धन्यवाद विद्यार्थियों, आपका स्वागत है! आज हम कॉलेज का वार्षिकोत्सव मना रहे हैं।

प्रस्तावना समाप्ति के बाद, अध्यक्ष अब कॉलेज के संचालक से अनुरोध करते हैं कि उन्हें अध्यापकों और छात्रों का सम्मान करते हुए सभी का स्वागत करें।

संचालक:

धन्यवाद अध्यक्ष जी।

आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है और हम सभी बहुत उत्साहित हैं। हमारे कॉलेज के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से हमें हमेशा प्रेरित किया है और आज भी हमें उनके प्रदर्शन पर गर्व हो रहा है।

आयोजित कार्यक्रम के अंत में कुछ शायरी और कविता के बाद अतिथियों को धन्यवाद करे।

Ending Quotes For Anchoring In Hindi

दोस्तों जब कार्यक्रम अंत की तरफ बढ़े तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि कार्यक्रम का किसी शायरी, कविता से समापन करे जिससे वह पल यादगार रहे जिससे दर्शकों को जाते-जाते आपकी लाइने याद रहे।

हम आपको कुछ ऐसे ही लाइन बताएंगे जो आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं-

जीवन का हर पल सुखदायी हो, हर पल आपकी कामयाबी हो, आपकी जिंदगी में कोई गम न हो, हमेशा आप सबका दिल जीतते रहो।

आज के इस अवसर पर मैं आप सबको यही सलाह दूंगा कि आप हमेशा अपने सपनों का पीछा करते रहें और उन्हें हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें।

सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है कि आप किसी भी काम को दिल से करें। आज जो सफलता हमने हासिल की है, वह हमारे दिल से किए गए काम के परिणाम हैं।

हम सभी को एक साथ इस समारोह को समाप्त करने का समय आ गया है। आशा करते हैं कि आप सभी ने अपनी मनपसंद यादों को बनाया होगा। धन्यवाद 

निष्कर्ष : Anchoring Script In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Anchoring Script In Hindi के बारे में बताया और बताया किसी भी समारोह को शुरू करने के लिए क्या-क्या जरूरी है। मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इसलिए इस लेख को अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें जिससे वह भी Anchoring Script In Hindi बारे में जान पाए धन्यवाद। 

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment