B.Ed की फीस कितनी है? सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस कितनी है? B.Ed Ki Fees 2024

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं शिक्षा के क्षेत्र में Carrier बनाने के लिए B.ed बहुत जरूरी होती है इसे करने के बाद आप शिक्षा विभाग के पदों पर अधिकारी बन सकते हैं। इसी को देखते हुए हम आज के इस लेख में आपको B.ed Ki Fees Kitni Hai के बारे में जानकारी देगें।

दोस्तों यदि आप B.ed करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि B.Ed करने के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है यदि आप B.ed की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

B.ed Course क्या है?

दोस्तों B.Ed का पूरा नाम “बैचलर ऑफ एजुकेशन” है। B.Ed एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो उन लोगों के लिए होता है जो एक शिक्षक बनना चाहते हैं। यह एक Teaching Degree Course होता है जिसमें छात्रों को शिक्षा और शिक्षण संबंधी विषयों की पूरी जानकारी दी जाती है। B.Ed कोर्स के दौरान छात्रों को शिक्षण विधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षण तकनीक और शिक्षण संसाधनों के बारे में पढ़ाया जाता है।

B.Ed की फीस कितनी है? B.Ed Ki Fees 2024

B.Ed की फीस भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग हो सकती है। फीस की जानकारी आपके चयनित कॉलेज से हासिल की जा सकती है। आमतौर पर भारत में B.Ed के लिए फीस लगभग 50,000 रुपये से शुरू होती है और 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

इसके अलावा फीस का भुगतान आपके चयनित कॉलेज द्वारा स्थापित नियमों और शर्तों के अनुसार अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। कुछ कॉलेज सालाना फीस लेते हैं जबकि कुछ कॉलेज सेमेस्टर आधारित फीस लेते हैं। फीस के साथ-साथ कुछ कॉलेज भर्ती के समय अतिरिक्त शुल्क भी लेते हैं जैसे कि प्रवेश शुल्क, पंजीकरण शुल्क आदि।

सरकारी कॉलेज में B.ed की फीस

सरकारी कॉलेजों में बी.एड की फीस बहुत कम होती है और यह विभिन्न राज्यों तथा कॉलेजों के आधार पर अलग-अलग होती है। भारत में सरकारी कॉलेजों में बी.एड कोर्स की फीस लगभग ₹10,000 से ₹20,000 तक होती है।

दोस्तो इसके अलावा राज्य सरकार अक्सर अपनी विद्यार्थियों के लिए बी.एड कोर्स के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है। छात्रवृत्ति के लिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया भी राज्य के नियमों और शर्तों के अनुसार होती है।

Government College Fees
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)₹3806 प्रति वर्ष
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI)₹7000 
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)₹10000
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ (LU)₹51250
एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ (UP)₹50000 
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर₹50000
Lady Irwin College, न्यू दिल्ली₹60000

प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस

प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस भारत के विभिन्न राज्यों और कॉलेजों के अनुसार अलग अलग होती है जैसे 

  • उत्तर प्रदेश में प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस लगभग ₹50,000 से ₹1,50,000 तक हो सकती है।
  • मध्य प्रदेश में प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस लगभग ₹50,000 से ₹1,00,000 तक हो सकती है।
  • बिहार में प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस लगभग ₹30,000 से ₹1,00,000 तक हो सकती है।
  • राजस्थान में प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस लगभग ₹50,000 से ₹1,50,000 तक हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेज में B.ed की फीस

दोस्तों उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस बहुत कम होती है। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार B.Ed के लिए सरकारी कॉलेजों में फीस की सीमा 56,000 रुपये से कम होती है। उत्तर प्रदेश में कुछ सरकारी कॉलेजों में B.Ed के लिए फीस 

UP Government College Fees 
राजर्षि तंदोन महिला विश्वविद्यालय, कानपुर₹55,000 
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ₹45,000
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इलाहाबाद₹50,000 
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी₹40,000 
गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर₹50,000

राजस्थान में B.ed की फीस कितनी है

दोस्तों राजस्थान में B.Ed की फीस निजी और सरकारी कॉलेजों में अलग-अलग होती है। निजी कॉलेजों में B.Ed की फीस आमतौर पर सरकारी कॉलेजों की तुलना में अधिक होती है।

University Fees 
राजस्थान विधान सभा सचिवालय बीएड कॉलेज, जयपुर₹30,000
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर₹20,000
बीकानेर महिला शिक्षा महाविद्यालय, बीकानेर₹20,000
राजस्थान महिला शिक्षा महाविद्यालय, जयपुर₹20,000
सूकड़ा महिला शिक्षा महाविद्यालय, सूकड़ा₹20,000

यह भी पढ़े –

बिहार में B.ed की फीस कितनी है

सरकारी कॉलेजों में B.Ed की फीस सामान्यतया 25,000 रुपये से कम होती है जबकि निजी कॉलेजों में यह 50,000 रुपये से अधिक भी हो सकती है।

University Fees 
आर्यभट्ट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नालंदा₹22,000
महावीर महाविद्यालय, जयनगर₹20,000
आर्यभट्ट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, समस्तीपुर₹ 25,000
डॉ जगन्नाथ मिश्र राजकीय बिहार शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरपुर₹26,000
राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, बेगूसराय₹25,000

B.ed Course Complete करने में कुल कितने पैसे लगते हैं?

B.Ed कोर्स पूरा करने में लगने वाले पैसों की राशि Collage और राज्य के आधार पर अलग अलग हो सकती है। सरकारी कॉलेजों में B.Ed कोर्स की फीस आमतौर पर बहुत कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेजों में फीस बहुत ज्यादा होती है।

एक अच्छे College में B.Ed कोर्स पूरा करने के लिए ₹50,000 से ₹2 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें स्कूल में व्यावहारिक काम और शिक्षण अभ्यास के लिए आवश्यक किताबें भी शामिल होती हैं।

निष्कर्ष : B.ed Ki Fees Kitni Hai

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको B.ed Ki Fees Kitni Hai के बारे में और साथ ही सरकारी और निजी कॉलेज की फीस के बारे में चर्चा की है। हम उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको समझ आई होगी हमारी इस पोस्ट को उन लोगों तक अवश्य शेयर करें जो B.Ed की फीस के बारे में जानना चाहते हैं धन्यवाद।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

8 thoughts on “B.Ed की फीस कितनी है? सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस कितनी है? B.Ed Ki Fees 2024”

  1. My relatives all the time say that I am wasting my
    time here at web, but I know I am getting familiarity all the time
    by reading such fastidious articles or reviews.

    Reply
  2. After checking out a number of the blog articles on your blog, I seriously like your
    technique of writing a blog. I book-marked it to my bookmark website list and will be checking
    back soon. Take a look at my web site too and let me know what you think.

    Reply
  3. Very quickly this site will be famous amid all blogging visitors, due to it’s pleasant posts

    Reply
  4. I am curious to find out what blog platform you’re utilizing?

    I’m experiencing some minor security problems with my latest website and I’d like
    to find something more safeguarded. Do you have
    any recommendations?

    Reply

Leave a Comment