3 दिनों में Blogging कैसे सीखे और पैसे कमाए? (latest 2023) | Blogging kaise sikhe in Hindi

क्या आप Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं अगर हां तो उससे पहले आपको Blogging Kaise Sikhe के बारे में जानना होगा।

दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिसने पूरी तरह Blogging सीख लिया हो लेकिन यहां पर हम बात करेंगे एक नए इंसान के बारे में जिसको Blogging का B भी नहीं पता है और वह Blogging सीख कर पैसे कैसे कमा सकता है।

अगर आप भी इंटरनेट के जमाने में घर बैठे पैसे कमाने का कोई तरीका तलाश कर रहे हैं तो ब्लॉगिंग कैसे सीखे कि इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Blogging क्या है

Blogging को आप एक काम के रूप में समझ सकते हैं जिसे Blog पर किया जाता है Blog एक तरह से वेबसाइट होती है।

जब हम किसी चीज के संबंध में Google पर Search करते हैं तो जो हमारे सामने Result आता है वो Blogs के ही रिजल्ट होते हैं जिस पर क्लिक करके आप अपने सवाल का जवाब पता कर पाते हैं।

इस ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने वाले, मैनेज करने वाले और इस पर Content लिखने वाले को Blogger कहा जाता है।

उसी तरह किसी वेबसाइट को बनाना, उसे मैनेज करना और उस पर पोस्ट लिखना आदि को Blogging के रूप में जानते हैं।

यह भी पढ़े :

ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या है?

हिंदी ब्लॉगिंग का इतिहास

दोस्तों Hindi Blogging की शुरुआत साल 2003 से मानी जाती है जब श्री आलोक ने अपना पहला ब्लॉग नौ दो ग्यारह इंटरनेट पर पब्लिश किया था।

उन्होंने पहली बार Hindi Blogging के लिए चिट्ठा नामक शब्द का इस्तेमाल किया था जो कि काफी लोकप्रिय शब्द है और इस शब्द को बाद में गूगल ने अपनी Dictionary में भी शामिल किया।

आज के समय में बहुत सारे लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद है जो प्रतिदिन $100 से भी ज्यादा की कमाई कर रहे हैं।

वर्तमान समय में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बहुत सारे SEO Tools उपलब्ध है जिनकी मदद से Blogging करना काफी आसान हो गया है।

Blogging सीखने के लिए जरूरी चीजें

ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसकी मदद से आप एक दिन में Blogging सीख पाए Blogging की वास्तविकता यही है कि आपको एक Website बनाकर अपने अनुभव से Blogging सीखनी होती है।

दुनिया में ऐसा कोई भी Blogger नहीं है जिससे Blogging के बारे में शत प्रतिशत जानकारी हो अगर आप भी अपने अनुभव के आधार पर Blogging सीखना चाहते हैं तो आपको पहले नीचे दी गई चीजें सीखनी चाहिए।

इन सबके अलावा आप Email Marketing सीख कर भी अपनी Blogging की यात्रा को और भी आसान बना सकते हैं।

Blogging Kaise Sikhe फ्री में

वर्तमान समय में Blogging Industry में प्रतियोगिता काफी ज्यादा बढ़ गई है इस वजह से आज के समय में बिना Blogging सीखे नया Blog बनाकर उसे गूगल Rank कराना काफी मुश्किल है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग जल्द से जल्द सफल हो और आप उससे पैसा कमाना शुरू करें तो आप नीचे द्वारा बताए गए Steps से Blogging सीख सकते हैं।

1. Blogger.com

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आप एक दिन में Blogging नही सीख सकते तो सबसे पहले आप Blogger.com पर जाइए और Free Blog बना कर Blogging सीखना शुरू कीजिए।

क्योंकि जब आप Blogging करेंगे तो आपको दिक्कतें आएंगी और उनका समाधान आप इंटरनेट पर पाकर उन्हें अपने Free Blog पर लागू करेंगे।

इससे आपका Free Blog भी चलता रहेगा और आपको Blogging का अनुभव भी होता रहेगा इसके लिए जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर Custom Domain जरूर Add करें।

2. WordPress.org

जब आप blogger.com पर Blogging के बारे में थोड़ी बहुत बातें सीख लें और आपको इसमें थोड़ा बहुत अनुभव हो जाए तब आपको सीधे WordPress.org पर अपना Blog बनाना है।

Blogging सीखने के लिए WordPress से बेहतर दूसरी कोई जगह नहीं है यहां पर आपको अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए Domain और Hosting में पैसा निवेश करना पड़ता है।

WordPress आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है जिनकी मदद से Blogging करना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है।

यहां पर वेबसाइट बनाने से पहले आपको अच्छी तरीके से Niche Research, Keyword Research आदि सीख लेना है क्योंकि अब मुख्य काम इन्ही का होता है।

3. Blog Reading

Blogging सीखने का इससे बेहतर तरीका कुछ और नहीं हो सकता अगर आप वाकई में Blogging में कुशल बनना चाहते हैं तो आपको अन्य Blogs पढ़ने चाहिए।

दूसरे लोगों के Blogs पढ़ने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है कि आपको चीजे समझ आती हैं की Blogging में आपको किस तरीके से काम करना है।

इस तरीके में आपको एक Idea मिलता है जिसे आप अपने Blog में Implement कर सकते हैं जब आप किसी चीज को देखते हैं उस पर रिसर्च करते हैं किस को किस तरह बनाया गया है तब आप उसे ज्यादा अच्छे से सीख पाते हैं।

Blogging सीखने के लिए YouTube की अपेक्षा अन्य ब्लॉग्स पढ़ने से ज्यादा फायदा होता है क्योंकि एक Blog पर वह सब कुछ होता है जो आपको वास्तव में चाहिए होता है।

4. Expert Bloggers की Help

यह भी बहुत शानदार तरीका है जिसकी मदद से आप Blogging सीख सकते हैं अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में है जिसे Blogging का अच्छा खासा अनुभव है।

तब आप अपनी Blogging की यात्रा में उसकी हेल्प ले सकते हैं यह हेल्प चाहे किसी भी तरह की हो Free या Paid आपको लेनी चाहिए।

अगर आप इंटरनेट की मदद से Blogging से जुड़े किसी सवाल का जवाब खोलते हैं तो उसमें आप का काफी समय खराब हो जाता है लेकिन एक्सपर्ट ब्लॉगर आपको कुछ ही समय में आपकी समस्या का समाधान बता देता है।

5. Quality Content

यह Blogging सीखने के लिए सबसे जरूरी स्टेप है आपको Quality Content लिखना आना चाहिए क्योंकि उसी के दम पर आपका Blog गूगल में Rank करता है।

बहुत सारे नए Bloggers बहुत लंबे-लंबे पोस्ट लिखने के बाद भी अपने ब्लॉग को गूगल में Rank नहीं करा पाते हैं इसकी सिर्फ यही वजह होती है कि उनका Content, High Quality का नहीं होता है।

Quality Content लिखने के लिए आप दूसरी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और उनके लिखने के तरीके को देख सकते हैं आप उनका तरीका बिलकुल भी कॉपी ना करें।

इसके अलावा आप YouTube Videos की हेल्प भी ले सकते हैं जिन मे बहुत अच्छी तरीके से बताया गया है कि Blog के लिए Quality Content किस तरह लिखा जाता है।

निष्कर्ष : फ्री में Blogging कैसे सीखे?

ब्लॉगिंग कैसे सीखे की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको विस्तार से बताया है कि आप को Blogging सीखने के लिए किन-किन चीजों को करने की आवश्यकता है।

आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी और आप बहुत अच्छी तरह समझ गए होंगे कि Blogging Kaise Sikhe।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment