क्या आपका भी Website Link Facebook के द्वारा Block (ब्लॉक) किया गया है? अगर आपका जवाब हाँ है और आप भी how to unblock website url on facebook से जुडी समस्या से परेशान है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि फेसबुक क्यों किसी भी URL (यूआरएल) को Block (ब्लॉक) कर देता है और अगर फेसबुक आपके वेबसाइट या उसके URL को Block (ब्लॉक) कर दे तो हम उसे Unblock (अनब्लॉक) कैसे करें।
Facebook आपकी site को block क्यों करता है?
कई बार अपने Website पर ज्यादा से ज्यादा traffic लाने के लिए हम Social Sharing का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो Social Sharing का इस्तेमाल करना, हमेशा लाभदायक ही साबित होता है लेकिन कई बार वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा traffic लाने के चक्कर में हम अनगिनत Groups और Pages पर अपने Website के URL को शेयर करके उसे ब्लॉक करा देते हैं।
जाहिरसी बात है आप यह जानबूझकर नहीं करते। कई बार हम ऐसे ग्रुप में अपने वेबसाइट को भेज देते हैं जोकि हमारे वेबसाइट से बिल्कुल ही Related ना हो। ऐसा करने से उस ग्रुप का एडमिन आपके Website URL को ब्लॉक कर देता है।
किसी भी वेबसाइट को फेसबुक द्वारा तभी ब्लॉक किया जाता है जब बहुत ज्यादा मात्रा में उस पर रिपोर्ट की गई हो। अगर आपके वेबसाइट को भी किसी ग्रुप के ज्यादा से ज्यादा लोग रिपोर्ट कर देते हैं, फेसबुक पर तो उसे फेसबुक द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Unblock website url on facebook step by step
अगर आपका वेबसाइट फेसबुक द्वारा ब्लॉक किया गया है और आप उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1 सबसे पहले लैपटॉप या फोन के अंदर अपना फेसबुक अकाउंट खोल ले।
Step 2 अब एक नया टैब खोलें और नीचे दिए गए लिंक को सर्च करें।
https://developers.facebook.com/tools/debug
Step 3 आपके सामने एक ऐसा पेज open हो जाएगा।
यह Sharing Debugger का पेज है। यहाँ पर आपको अपने वेबसाइट का URL डालकर Debug पर क्लिक करना है।
Step 4 Debug पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा interface आ जाएगा।
यहाँ पर आपको लिखा मिलेगा की “We can’t review this website because the content doesn’t meet our community standards. If you think this is a mistake, please let us know.
यहाँ पर let us know पर क्लिक करे।
Step 5 अब कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आएगा। यहाँ पर आपको रिक्वेस्ट करनी है और यह भी बताना है कि आपका URL स्पैम नहीं है और इसे जल्द से जल्द ब्लॉक से अनब्लॉक कर दिया जाए।
उदाहरण के लिए यहाँ पर हमने एक मैसेज लिखा है आप इससे idea भी ले सकते हैं या इसे कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं।
“This is my Domain which is not spam but due to some Facebook errors, it has been blocked. I kindly request Facebook Developers to unblock my website URL.”
Note: इस मैसेज को लिखने के बाद अपना वेबसाइट URL नीचे डाल दें।
अपना मैसेज लिखने के बाद Send पर क्लिक करें।
Facebook पर Website URL को Unblock करने का एक और तरीका है। Report as not spam के माध्यम से आप अपने वेबसाइट को Unblock करवा सकते हैं।
Report as not spam में आपको:
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करना है।
- उनके द्वारा Facebook के Sharing Debugger Website पर report करवाना है कि आपका Website URL spam free है।
- Facebook के Sharing Debugger Website का Link नीचे दिया गया है।
https://developers.facebook.com/tools/debug
- अगर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट को spam free debug करेंगे तो Facebook इन सारे reports को ignore नही करेगा और जल्द से जल्द आपके Website को फेसबुक के द्वारा Unblock कर दिया जाएगा।
अगर इन दोनों तरीकों से भी आपका वेबसाइट Unblock ना हो तो आप फेसबुक के ऑफिशियल ग्रुप में जाकर अपनी समस्या लिख सकते हैं। वहां से भी हो सकता है कि आपके वेबसाइट को अनब्लॉक कर दिया जाए।
हमारा Website Facebook पर Block है या नहीं कैसे चेक करें?
आपका वेबसाइट Facebook के द्वारा Block किया गया है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको फेसबुक के Sharing Debugger Website पर जाना होगा।
यहाँ पर आप किसी भी वेबसाइट को चेक कर सकते है कि वह फेसबुक द्वारा ब्लॉक है या नहीं। बस उस वेबसाइट का URL डालकर Debug करें। Debug करने के बाद आप देख सकते हैं कि आपके Website को Facebook Crawler review कर पा रहा है या नहीं।
अगर Facebook Crawler आपके वेबसाइट को review करने में असफल रहता है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपका वेबसाइट फेसबुक पर Blocked है।
यह भी पढ़े –
Facebook पर अपने Website को Block होने से कैसे बचाएं?
अगर आप नहीं चाहते कि आपका Website भी Facebook द्वारा Block कर दिया जाए तो नीचे दिए गए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें:
- Facebook के community standards का हमेशा ध्यान रखें और उन्हें फॉलो करें। अगर आप अपने वेबसाइट को फेसबुक पर पोस्ट करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह community standards को फॉलो करती हो।
- Website URL को ना तो बहुत ज्यादा शेयर करें ना ही बहुत कम। बहुत ज्यादा शेयर करने से लोग उसे Spamy Website मानकर Block करवा सकते हैं और बहुत कम शेयर करने से हो सकता है आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा ना आ पाए।
- Website URL को ज्यादा से ज्यादा अपने Groups और Pages पर ही शेयर करने की कोशिश करें। इससे आपकी वेबसाइट के ब्लॉक होने की संभावना कम से कम हो जाएगी।
- अगर आप किसी और के Group में अपने Website URL को शेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले Permission ले तभी अपने वेबसाइट को शेयर करें।
- Irreverent Groups और Pages पर अपनी वेबसाइट को शेयर ना करें। उन्ही Groups और Pages पर अपने वेबसाइट को शेयर करें जिसका content आपके वेबसाइट से मिलता जुलता हो।
Conclusion : How to unblock website on facebook
इस आर्टिकल में हमने सारे ही तरीके बताएं है जिससे Facebook पर एक Blocked Website को Unblock किया जा सकता है। अगर आपका भी Website ब्लॉक हो गया है तो आप unblock website url on facebook में बताये steps का उपयोग करके आप अपने Website को फिर से अनब्लॉक करवा सकते हैं।
Aapne bahut achhe se bataya hai. Thank you
बहुत बहुत शुक्रिया भाई,💐