12th Ke Baad Kya Kare Science Student | 12वीं के बाद क्या करें?

12वीं पास करने के बाद छात्रों को बहुत ज्यादा दुविधा रहती है कि वह 12वीं के बाद क्या करें विशेष रूप से Science students।

क्योंकि 12वीं के बाद करियर की दिशा में पहला Step होता है इसलिए किसी भी Stream की तरफ जाने से पहले विद्यार्थियों को भलीभांति सोचना चाहिए की 12th ke baad kya kare science student.

वैसे तो विज्ञान वर्ग से 12वीं करने के बाद सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं या फिर अपनी रूचि के अनुसार कोई कोर्स भी कर सकते हैं।

आज इस लेख में हम बात करेंगे कि 12वीं के बाद क्या करें साइंस स्टूडेंट कौन सी नौकरी करें और अगर कोई कोर्स करना है तो कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर हो सकता है।

12th के बाद क्या करें Science Student

साइंस से 12वीं करने के पश्चात सिर्फ Engineering और Doctor ही करियर के विकल्प के रूप में नहीं होते हैं बल्कि इनके अलावा भी बहुत सारे विकल्प होते हैं जिनसे विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी अपने बेहतरीन करियर का निर्माण कर सकते हैं।

12वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के पास मुख्य रूप से दो विकल्प होते हैं या तो वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं या फिर 12वीं के बाद अपनी आगे की शिक्षा जारी रख सकते हैं।

अगर आप 12th Science Side के आधार पर नौकरी करना चाहते हैं तो यहां उन सभी सरकारी नौकरियों के बारे में बताया है जो 12वीं के आधार पर निकाली जाती हैं।

अगर आप 12वीं के बाद सरकारी या निजी नौकरी के स्थान पर कोई अन्य Professional Job, Job Oriented Course करना चाहते हैं तो उनकी सूची भी यहां बताई गई है।

12th Science के बाद अच्छे कोर्स

आप बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे कि 12वीं Science Stream को दो भागों में विभक्त किया जाता है।

जिनमें PCM मतलब Physics, Chemistry, Maths और PCB इसका मतलब Physics, Chemistry और Biology शामिल होती हैं।

Science Stream के दोनों वर्गों के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग Course होते हैं वहीं कुछ कोर्स ऐसे होते हैं जिन्हें Maths और Biology दोनों के विद्यार्थी कर सकते हैं।

यह समझना जरूरी है कि आज के समय में 12वीं की मार्कशीट के आधार पर अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल है तो अगर आप अच्छी नौकरी तलाश करना चाहते हैं तो आपको कोई ना कोई Course अवश्य करना पड़ता है।

आप अपनी रूचि और भविष्य में मांग के आधार पर किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं और उसे पूरा करके अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

12th Science Stream(PCM) के बाद अच्छे Course

ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा Maths के साथ पूरी की है वह नीचे दिए गए विभिन्न कोर्सों में से किसी को भी चुन कर अपने लिए बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

  • B.Tech
  • B.E
  • B.Sc
  • BCA
  • B.Arch
  • B.Pharma
  • LLB
  • Commercial Pilot Course
  • Merchant Navy Courses
  • Bachelor Of Hotel Management
  • Bachelor Of Elementary Education
  • Defence
  • Fashion Designing

12th Science Stream(PCB) के बाद अच्छे Course

अगर आप ऐसी विद्यार्थी हैं जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा बायोलॉजी विषय के साथ पूरी की है और बेहतर भविष्य बनाने के लिए अच्छे कोर्स की तलाश में है।

तो नीचे विभिन्न कोर्सेज के बारे में बताया गया है जिनमें से आप किसी का भी चुनाव करके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

  • BDS
  • BAMS
  • BHMS
  • B.Sc
  • B.Tech
  • B.Pharma
  • D.Pharma
  • BMRT
  • BMLT
  • BPT
  • BBA
  • B.Com
  • B.A
  • LLB

12th Science Stream के बाद सरकारी नौकरी

अगर आप 12वीं करने के बाद तुरंत नौकरी करना चाहते हैं या फिर आप की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि आप आगे कोई कोर्स कर पाए।

तो आप सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं ऐसी बहुत सारी सरकारी नौकरी हैं जिनमें न्यूनतम योग्यता 12वीं पास मांगी जाती है।

12th Maths के लिए सरकारी नौकरी

  • Ticket Collector
  • SSC Stenographer
  • Security Forces
  • Indian Army, Navy, Airforce, Coast Guard
  • Police
  • Forest Guard
  • SSC CHSL
  • SSC MTS
  • SSC CGL
  • NDA
  • Junior Assistant
  • Indian Railways
  • Bank 

12th Biology के लिए सरकारी नौकरी

  • SSC CHSL
  • LDC Clerk
  • Bank
  • Data Entry Operator
  • Postal Assistant
  • Junior Secretariat Assistant
  • Stenographer
  • Junior Clerk Cum Typist
  • Train Clerk
  • Junior Time Keeper
  • Forest Guard
  • Nursing Assistant
  • Indian Army, Navy, Airforce, Coast Guard 
  • State Hospital Jobs

12th Science के बाद करियर कैसे बनाएं

विज्ञान वर्ग से 12वीं करने के पश्चात एक अच्छे भविष्य का निर्माण करने के लिए सबसे पहले आप अपनी रूचि को पहचाने।

उसके बाद आप अपनी रूचि और जिस भी क्षेत्र में आपको अच्छी खासी जानकारी हो उससे जुड़ा हुआ कोई कोर्स कर सकते हैं।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको ऐसे Course की तरफ जाना चाहिए जो भविष्य के हिसाब से भी ठीक हो और वर्तमान समय में भी उसकी डिमांड ज्यादा हो।

12th Science के बाद सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है

लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि 12वीं वर्तमान समय में एक बहुत ही साधारण सी योग्यता है जिसके आधार पर Private Sector में अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल है।

लेकिन इतना जरूर है कि आप 12वीं कक्षा विज्ञान वर्ग से करने के पश्चात सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं वहां आपको 12वीं जैसी न्यूनतम योग्यता के साथ हुई अच्छी नौकरी मिल जाएगी।

निष्कर्ष : 12th के बाद क्या करें साइंस स्टूडेंट

आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको Complete Guide किया है कि 12वीं कक्षा साइंस से करने के बाद आप किस क्षेत्र में जा सकते हैं और कौन सी नौकरी आपके लिए बेहतर हो सकती है।

अगर आप समझते हैं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली है तो इस पोस्ट को विशेष रूप से ऐसे Students तक जरूर पहुंचाएं जो 12th Ke Baad Kya Kare Science Student के बारे में जानना चाहते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment