मोबाइल एप्प बनाकर पैसा कैसे कमाए | App banakar paisa kaise kamaye?

आज हम आपके साथ पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका आजा करने वाले हैं जो बहुत ही कम लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं तो आप बहुत मोटी कमाई कर सकते है।

इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल एप बनाकर पैसा कैसे कमाए के संबंध में जानकारी देंगे वैसे तो मोबाइल ऐप बनाना थोड़ा सा Technical काम होता है क्योंकि इसमें Coding की जरूरत पड़ती है।

लेकिन इस समय इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके मौजूद है जिनकी मदद से मोबाइल ऐप बनाने के लिए आपको Coding की जरूरत नहीं है।

इस पोस्ट में हम आपको Mobile App बनाने से लेकर उसे Google Play Store पर Publish करके पैसा कमाने तक सभी प्रकार की जानकारी देंगे।

मोबाइल ऐप कैसे बनाएं

वर्तमान समय में Android App बनाना बहुत आसान हो गया है क्योंकि इस समय इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Software मौजूद हैं जिनकी मदद से बिना Coding के App बनाया जा सकता है।

वैसे तो एक अच्छा Amdroid Application बनाने के लिए Coding की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप नीचे दी गई Software और Website की मदद लेते हैं तब आप बिना Coding के Android App बना सकते हैं।

  • Appypie.com
  • Theappbuilder.com
  • Quick App Ninja Gamemeker
  • Gamesalad.com
  • Appsgeyser.com
  • Infinitemonkeys.mobi
  • Thunkable.com

दोस्तों आप इन Websites और Software की मदद से Android Application तैयार कर सकते हैं अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से उसे Play Store पर Publish कर सकते हैं।

App को Play Store पर Publish कैसे करें

ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको अपनी Application को Play Store पर Publish करना पड़ता है क्योंकि Play Store से जितना अधिक लोग आपकी App को Download करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप कमाएंगे।

जब आप Google Play Store पर पहली बार अपनी Application को Publish करते हैं तब आपको डेवलपर कंसोल buy करना पड़ता है जिसके लिए आपको $25 का भुगतान करना पड़ता है।

आपको यह भुगतान सिर्फ एक बार करना पड़ता है अगर आप बाद में कोई दूसरा App Publish करते हैं तो उसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता।

मोबाइल एप बनाकर पैसा कैसे कमाए

मोबाइल एप बनाकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके नीचे उनके बारे में एक-एक करके बताना गया है।

#1. Google Admob की ads लगा कर

जिस तरह वेबसाइट को Google Adsense से Monetize करके पैसा कमाया जाता है उसी तरह एप्लीकेशन को Google Admob से Monetize करके कमाई की जाती है।

इसके लिए पहले आपको Admob का Approval लेना पड़ता है उसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन में Ads Place करके कमाई कर सकते हैं।

 #2. Affiliate Marketing से दूसरे प्रोडक्ट्स बेच कर

App बनाकर पैसे कमाने का यह भी अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपको पहले कोई अच्छा सा Affiliate Program Join करना पड़ेगा।

फिर आप उस प्रोग्राम के उत्पादों की Affiliate Link को अपनी एप्लीकेशन में जोड़ सकते हैं अगर कोई User आपके App पर मौजूद उस Link पर क्लिक करके संबंधित उत्पाद को खरीदता है तब आपकी कमाई होती हैं।

#3. अपने App पर Sponsorship कर के

Sponsorship से अब तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपके एप्लीकेशन को काफी अधिक द्वारा बार डाउनलोड किया गया हो।

जब आपके द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन पॉपुलर हो जाता है तब अलग-अलग कंपनी स्पॉन्सरशिप के लिए आपसे संपर्क करती है।

स्पॉन्सरशिप में आपको एक बार उस कंपनी या उनके प्रोडक्ट्स के बारे में अपने अप्प पर बताना होता है वो चाहे कोई video हो सकती है या कोई इमेज होती है जिसे आपको अपने अप्प पर लगाना होता है

ऐसा करने पर एक बार पैसा मिलता है यह भी App से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है।

यह भी पढ़े :

#4. Refer And Earn का उपयोग कर के

आप अपनी एप्लीकेशन पर रेफरल के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं इस तरीके में आपको बिल्कुल Fix Amount मिलता है।

इस तरीके में सबसे पहले आपको बढ़िया से Refer And Earn Program को Join करना है इसके लिए बहुत सारे App तथा Website मौजूद है।

फिर आप अपनी Application में अन्य Apps और Websites को डाउनलोड करने की लिंक डाल सकते हैं जैसे ही किसी User के द्वारा आपके ऐप की मदद से संबंधित एप या वेबसाइट को Join किया जाता है तो आपको रफल कमीशन मिलता है।

#5. Paid Service के प्लान दे कर

आपने देखा होगा कि प्ले स्टोर पर बहुत सारी Paid App मौजूद होती हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है।

अगर आपका ऐप बहुत अधिक फेमस हो जाता है तब आप उसमें Paid Service जोड़ सकते हैं और अधिक कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको शुरुआत में अपनी एप्लीकेशन को फ्री में इस्तेमाल करने देना है जैसे-जैसे आपकी App की डाउनलोडिंग संख्या बढ़ने लगेगी आप धीरे-धीरे उसमें Paid Service जोड़ सकते हैं।

निष्कर्ष : मोबाइल app बनाकर पैसा कैसे कमाए

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको मोबाइल एप बनाकर पैसा कैसे कमाए के संबंध में पांच अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी दी है जिनके द्वारा आप मोबाइल ऐप से पैसा कमा सकते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment