क्या आप ब्लॉग शुरु करना चाहते है? क्या आप भी एक सफल ब्लॉगर बनने चाहते हो ओर ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं,
अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
इस पोस्ट में में आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप बहुत आसानी से ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है। तो आइए जानते है विस्तार से की एक सफल ब्लॉग शुरू कैसे करें
ब्लॉग शुरु करने में सबसे अहम बात ये है। की आप ब्लॉग शुरू करना क्यों चाहते हो, बहुत से लोग ब्लॉग इसलिए शुरू करते है क्यों कि वो भी internet से पैसे कमाना चाहते है।
But कुछ लोगों को लिखना बहुत पसंद होता है। मेरा ये सवाल पूछने का सबसे बड़ा कारण ये है कि ब्लॉगिंग एक passive income source है मतलब यह आपको शुरू में कमाई बहुत कम होगी या लगभग ना के बराबर होगी।
मुझे भी blogging में 6 महीने लगे थे पैसा कमाने में, इसीलिए कोसिस करें कि blogging आप पैसे के साथ साथ अपने knowladge को शेयर करने के लिए करें।
क्यों कि बहुत से blogger कुछ दिन में छोड़ देते है क्योंकि उन्हें कोई idea ही नही मिलता है लिखने के लिए।
blogging शुरू कैसे करें
Blogging शुरू करने के लिए किन किन चिसो की जरूरत पड़ती है:-
1. एक कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल
2. एक इन्टरनेट कनेक्शन
बस इतना ही, अगर आपके पास ये सभी चीस है तो आप ब्लॉग शुरू कर सकते है। अगर आपको लगता है कि ब्लॉग शुरू करने के लिए कॉम्प्यूटर या लैपटॉप जरूरी है तो आप बिलकुल सही है।
ब्लॉग शुरू करने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर का होना बहुत जरूरी है इसलिए मैं यही सलाह दूंगा की आप कोई सा भी सशता बेसिक लैपटॉप ले सकते है। इससे आपका घंटो का काम मिनटो में कर सकते है।
लेकिन ये भी जरुरी नहीं है कि आप अगर लैपटॉप नहीं ले सकते है तो आप ब्लॉग शुरू नहीं कर सकते है। आप अपने स्मार्टफोन जिसमे internet अच्छे से चलता है उससे भी कर सकते हो मैंने भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत Redmi के एक 8 हजार वाले फ़ोन से किया था। लेकिन आप जितना जल्दी लेपटॉप ले लो उतना अच्छा है।
इससे आपको ब्लॉग्गिंग में बोरिंग feel नहीं होगा और आप blogging में इंटरेस्ट के साथ काम करने लगोगे।
ब्लॉग के लिए एक अच्छा विषय चुनें
Blogging शुरू करने में सबसे जरूरी होता है topic चुनना। आप blogging किस चीज़ पर शुरू करना चाहते हो। ऐसा क्या है जो आप लोगो को बताना चाहते हो उन्हें सीखना चाहते हो,
ओर उस चीज़ के बारे में आपकी कितनी जानकारी ये बहुत जरूरी है, वो बहोत सारि चीज़ हो सकती है जैसे
Coocking, sports, technology और भी बहुत सारी चीज़ें।
मैंने TechDeepu ब्लॉग को टेक्नोलॉजी के ऊपर रखा है क्यों कि मुझे बचपन से मोबाइल internet के बारे में बहुत दिलचस्पी थी और मुझे इसके बारे में कभी ज्ञान भी है। तो ये आपको देखना है कि आप किस चीज़ में अच्छा हो।
पैसों के बारे में ज्यादा नही सोचे पैसा आप किसी भी टॉपिक में काम सकते हो परंतु वो Google के policy के खिलाफ न हो,
Google policy किसी भी प्रकार के sexual, ओर हैंकिंग या ग़ैर क़ानूनी चिजो की अनुमति नही देता।
अपने ब्लॉग का नाम (Domain name) नाम का चयन करें
अब आपने ये सोच लिया है कि आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर होगा। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम सोचना है और उसे किसी भी Domain registrar से book करवाना है।
Domaim नाम मतलब आपका ब्लॉग का नाम निसे लोग search करेंगे
आपका ब्लॉग का नाम आपके topic से संबंधित हो तो अच्छा है, या फिर आप अपना नाम भी use कर सकते हों। कोशिस करें कि अपका domain name छोटा हो ज्यादा बड़ा न हो। जैसे कि आप TechDeepuu का उदहारण ले सकते है।
Tech -टेक्नोलॉजी Deepu – मेरा नाम
Domain name लेते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें
- आपका डोमैन नाम आसानी से बोला जा सके।
- आपका ब्लॉग के टॉपिक से releted होने चाहिए (seo के लिए अच्छा होता हैं)
- हमेसा TLD (Top level domain) ही ले जैसे कि .com, .in, .net,
Domain नाम आप किसी भी अच्छे कम्पनी से buy कर सकते है जैसा कि Godaddy, Namecheap यह आपको 500₹ तक मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें –
- अपने ब्लॉग को सैंडबॉक्स से कैसे निकालें?
- कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?
- $100 घर बैठे ब्लॉग्गिंग से कैसे कमाए
एक अच्छी Hosting चुने
Hosting वो होती है जो आपको आपके ब्लॉग की सारी चीजों को store करते है। ये एक server होता है जिसमें आपको कुछ जगह खरीदनी पढ़ती है।
ठीक वैसे ही जैसे एक घर बनाने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता होती है। वैसे तो आप फ्री में गूगल के blogger का use कर सकते है लेकिन वो इतना अच्छा नही है उसमें आपको ज्यादा मेहनत करना होता है और उसमें results आने में भी काफि समय लगता है।
तो इसलिये आपको अपना एक hosting लेना चाहिए। hosting लेने से आपकी वेबसाइट पर आपका पूरा control होता है। अगर कभी आपकी webiste Google banned कर देता है तो आपकी वेबसाइट को इससे कोई नुकसान नही होता ।
जबकि blogger में आपकी blog की सारी चीजें delete हो जाती है। तो ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे अच्छा hosting है Hostinger Web host. ये होस्टिंग सबसे अच्छा है आपके के लिए अगर आप blogging start करने जा रहे हो तो।
ये भारत के लिए बहुत अच्छा इसीलिए भी है क्यों की ये काफी सस्ता मिल जाता है और आपको खरीदने के लिये किसी भी credit card वगेरा की जरूरत नहीं है आप UPI से भारतीय मुद्रा (₹) में भी पेमेंट कर सकते है।
इस लिंक को क्लिक करके आप Hostinger हॉस्टिंग के पेज में पहुच जाएंगे उसके बाद आपको वहां से आपको India चुनना है फिर आपको Shared hostings में से कोई भी एक प्लांन को चुनना है। मैं recommend करूँगा आप premium प्लान लो क्यों की उसमे आपको एक domain name (602₹) फ्री में मिलता है।
ऊपर मैंने दिखा दिया है आप अगर उस प्लान को खरीदोगे तो आपको एक डोमेन फ्री मिलेगा जिसे आप उसी समय ले सकते हो।
उसके बाद आपको अपना डोमेन नाम, अपनी details डालकर आपको होस्टिंग खरीदनी है।
उसके बाद आपको अपनी होस्टिंग के namesever अपने डोमेन के DNS में डालना है और wordpress को इनस्टॉल करना है। अगर आप ब्लॉग्गेर से ट्रांसफर करने चाहते हो तो आप हॉगिंगर से फ्री में करवा सकते हो।
ब्लॉग पर वर्डप्रैस install करें
अब आपने domain ओर hosting खरीद लिया है मतलब आपका 70% काम हो चुका है।
अब आपको अपने hostinger के H panel में login करना है। और फिर वहां से आपको अपने डोमेन में वर्डप्रैस को install करना है।
वर्डप्रैस को install करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखें:-
- Ssl certificate इनस्टॉल करना ना भूले
- हमेसा वर्डप्रेस nacked domain example.com में install करे नाकि www के साथ।
- वर्डप्रेस install करते समय सारी चीज़ें दूबारा चेक करें जैसे कि login username पासवर्ड।
- कभी भी वर्डप्रैस install करते समय बीच मे cancell न करें।
अब आपका ब्लॉग लगभग तैयार है। बस अब उसे अच्छी तरह सजाना बाकी रह गया है।
एक अच्छी theme isntall करे
ब्लॉग में ये चीस सबसे अहम होती है क्यों कि अभी तक आपने जो किया वो लोग नही देखेंगे। आप आप अपनी ब्लॉग को जैसा भी बनाओगे लोग वही देखेंगे । इससे आपकी ब्लॉग की शैली का भी पता चलता है।
थीम एक तरह का coding का एक बनाया हुआ हुआ होता है जिसको इंसटाल करने से आपकी ब्लॉग नई और एक्दम prefessional लगती है। अगर आप वर्डप्रेस ब्लॉग का उपयोग रहे है तो आपको बहुत सारे फ्री themes मिल जाएंगे।
इसमे से कुछ themes जो में recommend करता हूँ।
Generatepress ये थीम बहुत ही हल्की ओर SEO के लिए बहुत अच्छा है। इस theme का यूज़ करने से आपका ब्लॉग काफी तेजी से load होता है। और ये थीम आपको कुछ सीमित खूबियों के साथ फ्री में मिल जाएगा। आप इसका pro veriosn खरीद सकते है जिससे ये ओर भी अछि तरह काम करती है।
इसके अलावा Astra pro भी बहुत अच्छी थीम है। ये theme भी काफी हल्की और seo optimised है।
अपना पहला पोस्ट लिखे।
अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से कंपलीट हो चुका है बस अब आपको उसमे अपना पोस्ट लिखना है। पोस्ट लिखना बहुत आसान है।
आप अपने वर्डप्रेस के wp-admin या डैशबोर्ड में जाये। वहा आपको पोस्ट (post) का ऑप्शन मिलता ही4 वह से आप अपना पोस्ट लिख सकते है। आपको जिस भी चीज़ के बारे में लिखना हसि बस कीवर्ड को चुने ओर लिखे ।
कोशिस करे कि आप पूरी अछि तरह से आने reader को समझ रहे हो जैसे एक शिक्षक समझते है।
बस अब आपका ब्लॉग 100% तैयार है।
कुछ जरूरी plugin जो आपको अपने ब्लॉग में install करने चाहिए
plugin आपकी ब्लॉग में एक addon या अतिरिक्त फ़ीचर को enable करता है। जिससे आपका काम काफी आसन हो जाता है। और कभी कभी ये आपकी ब्लॉग को सुरक्षा में भी काम आता हैं।
कुछ जरूरी plugins जो आपके ब्लॉग में होने चाहिए।
- RankMath seo
- Akismet anti spam
- wp rocket
- smush
- elementor
- Social snap
इनसभी plugins का इस्तेमाल करके आप पाने ब्लॉग में बहजत सारी चीज़ें का उपयोग कर सकते है।
ब्लॉग बनाकर पैसा कैसे कमाये
ये हर bloggers का पसंदीदा टॉपिक होता है, कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए। किसी भी ब्लॉग से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका Ads है जो कि Google का ही प्रोग्राम है।
इसमे आपको अपने ब्लॉग में कुछ अच्छे आर्टिकल लिखने के बाद अप्लाई करना होता है। जिससे aproval मिलने के बाद आपके ब्लॉग में विज्ञापन दिखाया जाता है और आप उससे पैसे कमाते हो।
Ads में अपना ब्लॉग लिस्ट करने के किये आपको Google Ad*sence में एक account बनाना पड़ता है। फिर उसमें अपनी webiste को add करना होता है। फिर कुछ दिन में Google आपके ब्लॉग को चेक करके विज्ञापन दिखाने की अनुमती दे देता है।
इसके अलावा पैसा कमाने का सबसे बड़ा और आसान तरीका है Affiliate marketing इसमे आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखना होता है।
ओर अगर कोई व्यक्ति आपके दवारा वो वस्तु खरीद लेता है तो आपको कुछ भाग % मिलता है।
निष्कर्ष : How to start a blog in hindi | ब्लॉग शुरू कैसे करें
तो आज आपने जाना कि सिर्फ मोबाइल और इन्टरनेट की मदद से आप एक ब्लॉग शुरू कैसे करें और पैसा कमा सकते हौ। ये कोई quick rich scheme नही है मतलब रातों रात करोड़पति बनने का काम नही है।
इससे आप पैसे कमा सकते हो घर बैठे लेकिन उसके लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करना होता है वो भी बिना पैसो के। मैंने भी अपने शुरुआती दिनों में 6 महीने तक बिना पैसे के काम किया था।
ब्लॉग के लिए हमेसा वर्डप्रैस का ही चयन करे क्योंकि ब्लॉगर फ्री तो है लेकिन आपको काफी समय लग जायेगा और अगर आप नये हो तो आपके लिए blogger में mange करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
आशा करता हूँ आपको मेरी इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला और आप अच्छे से समझ पाए।
कृपया कमेंट में जरूर बताएं ,
इस पोस्ट को अपने दोस्तों या रिस्तेदारों से जरूर share करे,
Hello Deepak,
Well Explained and Very Useful information to start a blog.
Thankyou so much brother
Thank you आपकी post की मदद से मेने भी blog start किया हे सुक्रिया आपका
Thank you sir maine bhi blog suru kiya he
Your welcome bhai
Hi Smartydeepuu, i am blogger and i want to start a Motivation blog. but thank you for this post. this is very helpful to me
Thankyou so much brother. Glad to hear that my post helped you.
Thanks for posting this information. Keep up the good work.
Thank you so much..
new bloggers ke liye bahut achche se explain Karke samjhaya hai thank you
Bhaut bahut Shukriya aapka…😍
Bahut hi badiya tips diye apne aur is guide ko follow karke hum asani se hindi blog bana sakte he. Me apka blog post jarur share karunga apne dosto se.
thankyou so much, isi tarah hamare post ko padhte rhiye or apna pyar dikhaiye…☺
Tech Deepu ji,
Aapne Bahut hi achha blog likha h. Aap es post me wo sari jankari share kr diye h…Jo ek nya blog shuru Karne ke liye Chahiye. Domain, website, website set-up…
Thank you so much for this awesome post.
बहुत बहुत शुक्रिया भाई आपका।
आपकी बातें काफी अच्छी लगी ऐसे ही हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहे और हमें बताये की आपको
और किस चीस के बारे में जानकारी चाहिए
धन्यवाद,
माझा अनुभव आणि सविस्तर माहिती जाणून घ्या !
Hello Deepak,
Well Explained and Very Useful information to start a blog.
thankyou so much
easiest explanation …well written…thankyou sir
Thank you so much mam
Bahut achhe sir aapne mujhe achhe se samjha diya ab main apna blog start krne me koi dikkat nahi hogi.
Thank you kishan
Well explained regarding how to start blog in Hindi language.
Please also make a post regarding how to use elemantor plugin for designing the website.
Thanks buddy! will gonna create a post on this topic ASAP.