आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से किसी भी मोबाइल के IMEI Number के बारे में पता कर सकते हैं।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बहुत अच्छी तरीके से मोबाइल फोन को इस्तेमाल करना जानते हैं लेकिन फिर भी उन्हें नहीं पता होता कि Mobile K IMEI No Kaise Nikale।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी पाठकों को IMEI Number Kya Hota Hai, किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले, और Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale जैसी बातों के बारे में जानकारी देंगे।
मोबाइल का IMEI Number क्या होता है
IMEI Number, मोबाइल फोन की एक विशिष्ट पहचान होती है यह एक 15 अंकों की संख्या होती है जो हर एक मोबाइल में अलग-अलग होती है।
IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Station Equipment Identity होता है यह 15 अंकों का एक यूनिक सा कोड होता है जो किसी अन्य मोबाइल में नहीं हो सकता है।
इस दुनिया में जितने भी फोन बनते हैं उनमें एक IMEI Number होता है एक मोबाइल फोन में एक आईएमईआई नंबर से ज्यादा नहीं हो सकता।
लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता कि किसी भी मोबाइल फोन में एक भी आईएमइआई नंबर ना हो सामान्यतः मोबाइल फोन में जितने सिम कार्ड होते हैं उसमें उतनी ही आईएमईआई नंबर होते हैं।
जैसे अगर आपके मोबाइल फोन में 2 सिम कार्ड है तो आपके मोबाइल फोन में दो IMEI Number हो सकते हैं अन्यथा एक तो जरूर है।
इस नंबर का सीधा सीधा संबंध मोबाइल फोन की सुरक्षा से होता है तो आपके लिए जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि Mobile K IMEI Number Kaise Nikale।
Mobile Ka IMEI No Kaise Nikale
ऐसे कई सारे तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर पता कर सकते हैं।
यहां पर हम आपके साथ 4 तरीके शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से आप किसी भी तरह के मोबाइल फोन का IMEI Number Find कर सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि हम यहां पर जो भी तरीके बता रहे हैं वह आपको किसी भी Android Phone में बहुत आसानी से मिल जाएंगे।
1. USSD Code
IMEI Number पता करने का यह सबसे आसान तरीका है लेकिन इसके लिए आपको एक कोड पता होना चाहिए यह Code *#06# है।
इस तरीके से आईएमइआई नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करना है और वहां पर ऊपर बताए हुए Code को टाइप करना है।
अगर आप अपने मोबाइल फोन में 2 सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह आगे आपको अलग-अलग IMEI Number दिखाई देगे।
2. Mobile Settings
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Settings वाले विकल्प में जाना है और फिर वहां से About Phone वाले विकल्प का चुनाव करना है।
इस सेक्शन में आपके मोबाइल की पूरी जानकारी होती है यहीं पर आप स्टेटस वाला विकल्प देखेगे इस पर क्लिक करने के बाद आप आगे IMEI Information का विकल्प देखेंगे।
अब अगले पेज में आप अपने मोबाइल फोन के IMEI Number देख सकते है।
3. Mobile Cover
वर्तमान समय में जो भी मोबाइल फोन आ रहे हैं वह पूरी तरीके से सील पैक होते हैं जिनमें से आप उनकी बैटरी को भी नहीं निकाल सकते हैं।
जब आप नया फोन लेते हैं तो देखते हैं कि आप के मोबाइल फोन के पीछे एक स्टीकर लगा होता है जिस पर उस मोबाइल का आईएमइआई नंबर दर्ज रहता है।
अभी भी कुछ मोबाइल फोन ऐसे हैं जिनकी बैटरी बाहर निकाली जा सकती है तो ऐसे मोबाइल में बैटरी बाहर निकाल कर आप एक स्टीकर देखेंगे।
जहां पर उस मोबाइल का आईएमइआई नंबर लिखा रहता है आप वहां से भी IMEI Number पता कर सकते हैं।
4. Mobile Bill
जब आप नया फोन खरीदते हैं तो दुकानदार आपको बिल प्रदान करता है जिसमें उस मोबाइल की कीमत, बैटरी, चार्जर और आईएमईआई नंबर जैसी बहुत सारी जानकारी रहती हैं।
इस तरह के बिल से भी आप अपने मोबाइल फोन के आईएमइआई नंबर के बारे में जानकारी ले सकते हैं जो दुकानदार ने आपके मोबाइल फोन में से देखकर उसे बिल पर लिखा होगा।
तो दोस्तों आप इन चारों तरीके से अपने मोबाइल के साथ-साथ किसी भी तरह के मोबाइल फोन की IMEI Information के बारे में पता लगा सकते हैं।
Note अगर आपका मोबाइल फोन गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है तब उस स्थिति में आप चोरी या गुम हुए मोबाइल में चल रही Email ID को दूसरे फोन में ओपन करें।
उसके बाद आप गूगल क्रोम ब्राउजर की मदद लेकर अपने खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन के IMEI Number के बारे में पता लगा सकते हैं।
निष्कर्ष : किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकले
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Mobile Ka IMEI No Kaise Nikale के संबंध में चार अलग-अलग तरीके बताए हैं हम आशा करते हैं कि आपको यह समझ आए होंगे।
अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको आईएमईआई नंबर पता करने के संबंध में सही जानकारी मिली है तो आप इसे लाइक और शेयर करें।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
IMEI Number की फुल फॉर्म क्या होती है?
IMEI Number की फुल फॉर्म International Mobile Station Equipment Identity है।
आईएमईआई नंबर के क्या फायदे हैं?
यह नंबर मोबाइल फोन की सुरक्षा से जुड़ा है इस नंबर से किसी भी मोबाइल की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है साथ ही खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को भी ट्रैक किया जा सकता है।