[1k, 1M और 1B] क्या होता है? इसका use क्यों करते है?

आज हम कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बात करेंगे जो सोशल मीडिया की दुनिया में आपने बहुत बार सुनी होगी जैसे कि 1K, 1M, 1B, 1T.

हमें अक्सर online या ज्यादातर youtube में देखने को मिलता है जिससे बहोत से लोग नहीं समझ पाते है की असल में 1k का मतलब क्या होता है? 1k क्या उपयोग क्यों किया जाता है।

आज से  कुछ समय पहले में इतना जरूरी नहीं था सोशल मीडिया में इस्तेमाल किए गए हर छोटे-छोटे शॉर्टकट्स को जानना या सोशल मीडिया की हर बात को समझना लेकिन आज के समय में इन शॉर्टकट का मतलब जानना बहुत जरूरी है क्योंकि अब यह सोशल मीडिया के बाहर भी काफी विस्तृत लेवल पर इस्तेमाल होने लगी है।

तो चलिए एक एक करके सारे शॉर्टकट्स का मतलब जाना जाए और यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया में क्यों होता है?

1k kya hota hai? 1M, 1B and 1T means in hindi

कुछ दिन पहले तक मुझे भी इन शॉर्टकट का मतलब नहीं पता था लेकिन यह जिस तरह से सोशल मीडिया पर ओवर यूज हो रहे हैं, इसका मतलब जानना बहुत हद तक जरूरी लगा।

आपने ज्यादातर देखा होगा कि सोशल मीडिया पर ऐसे  लाइन इस्तेमाल होते हैं की इस इंस्टाग्राम फोटो पर 1K likes है, इस यूट्यूब वीडियो पर 10K व्यू है, इस यूट्यूबर के 1M फॉलोअर्स है। क्या आपने कभी सोचा है यहाँ पर 1K में k का और 1M में M का क्या मतलब है?

K शब्द का इस्तेमाल बहुत साल पहले से ही ग्रीक भाषा में किया जाता था। इसका मतलब ( Kilohi )या Kilo होता है। सोशल मीडिया साइट जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम यूट्यूब टि्वटर जैसे जगहों पर 1K का मतलब हाेता है 1000 और 1M का मतलब होता है 1,000,000.

यहाँ पर बहुत लोगों का एक और सवाल उठता है। अगर मिलियन के जगह M का इस्तेमाल किया गया है तो फिर हजार की जगह T का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया है?

इसका जवाब यह है कि यहाँ पर 1K को किलो के रूप में लिया जाता है और 1 किलो 1000 के बराबर होता है। इसलिए यहां पर 1K को 1000 लिखने के बाद इस्तेमाल किया जाता है।

K के कुछ ज्यादातर इस्तेमाल मे लाए गए यूनिट :-

1K     = 1000
10K   = 10,000
100K = 1,00,000

M के कुछ ज्यादातर इस्तेमाल मे लाए गए यूनिट :-

1M   = 1,000,000
2M   = 2,000,000
10M = 10,000,000

यहाँ पर दो और शब्द प्रसिद्ध है सोशल मीडिया जगत में 1B or 1T. 1B का मतलब होता है 1 Billion जो कि बराबर है 1,000,000,000 और 1T का मतलब होता है 1 Trillion जो कि बराबर है 1,000,000,000,000 के।

दोनों ही 1K और 1M की तुलना में बहुत कम इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि इनका यूनिट बहुत ज्यादा है और  ज्यादातर इतने बड़े यूनिट की उतनी जरूरत नहीं देखी गई है।

1B के कुछ ज्यादातर इस्तेमाल मे लाए गए यूनिट :-

1B   = 1,000,000,000
2B   = 2,000,000,000
10B = 10,000,000,000

1T के कुछ ज्यादातर इस्तेमाल मे लाए गए यूनिट :-

1T = 1,000,000,000,000
2T = 2,000,000,000,000
10T = 10,000,000,000,000

इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया में क्यों होता है?

सोशल मीडिया में तो इन शॉर्टफॉर्म का इस्तेमाल बहुत ही बड़े पैमाने पर देखा गया है। आप इंस्टाग्राम की कोई भी पोस्ट उठा लीजिए या यूट्यूब का कोई वीडियो, वहाँ पर आपको व्यू, लाइक, कमेंट K और M के ही रुप में देखने को मिलेंगे।

अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों? K और M का इस्तेमाल सोशल मीडिया में क्यों होता है? K और M को ही क्यों चुना गया?

K और M सोशल मीडिया पर विजिटर्स और व्यूवर्स की गिनती बताता है। अगर आपने सोशल मीडिया पर कोई फोटो पोस्ट की है और उस पर 1K लाइक आते हैं तो इसका मतलब है कि आपके उस पोस्ट को 1000 लोगों ने लाइक किया है।

इसी तरीके से यूट्यूब भी काम करता है। अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर 10K व्यू आते हैं इसका मतलब यह है कि आपका वह वीडियो 10,000 लोगों द्वारा देखा गया है।

आज के समय में दुनिया का अधिकतम व्यक्ति सोशल मीडिया पर है। यही वजह है कि सोशल मीडिया कि कोई भी पोस्ट वाइरल हो कर आसानी से 10M – 20M  लोगों तक पहुँच जाती है। जो कि एक बहुत बड़ा नंबर होता है। अगर हम इन नंबरों को इनके शॉर्टफॉर्म में नहीं लिखेंगे तो शायद यह सोशल मीडिया पर बहुत भद्दे लगें और बहुत ज्यादा जगह भी ले।

यही वजह है कि K, M, B, T जैसे शॉर्ट फॉर्म का यूज किया जाता है बहुत बड़े-बड़े नंबर दर्शाने के लिए। यह सोशल मीडिया को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाती हैं।

तो अगर अब कभी भी आप किसी पोस्ट पर K या M मे लाइक और व्यूज देखें तो कंफ्यूज ना हो। यह सारे शब्द इतने फेमस हो चुके हैं कि अब आप इनका निजी जिंदगी में भी बहुत  प्रयोग देखेंगे।

आशा है आपको इन सारे शॉर्टकट्स का मतलब और इनका सोशल मीडिया पर क्यों इस्तेमाल होता है यह सब समझ में आ गया होगा। 

1k, 1M, 1B Aur 1T ki jankari

Conclusion : 1K, 1M और 1B क्या होता है?

तो आपने यह जाना की 1k क्या होता है? इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर क्यों होता है। और इसका मतलब क्या होता है। अब कही पर भी अगर आप 1k, 1M और 1B देखेँगे तो आपको कभी सोचना नहीं होगा। 

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment