B.ed Course Ki Puri Jankari 

हेलो दोस्तों यदि आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको B.ed कोर्स करने की आवश्यकता पड़ती है अगर आप B.ed करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी है इस आर्टिकल में हम आपको B.ed Course Ki Puri Jankari देंगे।

दोस्तों अगर आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए B.ed का कोर्स करना बहुत अनिवार्य हो जाता है इस कोर्स को करने से पहले आपको इस कोर्स से संबंधित कुछ जानकारी जैसे B.ed Course Ki Puri Jankari, B.ed की फीस कितनी है, B.ed करने के लिए योग्यता, B.ed करने के लिए Best Collage होना बहुत जरूरी है।

B.ed की फीस कितनी है

अगर हम भी B.ed कोर्स की फीस की बात करें तो यह सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेज में यह फीस पहले साल की 5000 से ₹10000 तक होती है वही इस कोर्स की दूसरे साल की फीस भी ₹5000 से ₹10000 तक होती है।

वहीं अगर हम इसको B.ed कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसकी फीस भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है यदि हम एक कॉमन फीस की बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में आपको ₹40000 से ₹50000 तक पहले साल के लिए देने होते हैं।

B.ed करने के लिए योग्यता

अगर आप B.ed कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास नीचे दी गई योग्यता होना बहुत जरूरी है-

  • सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन करनी होगी ग्रेजुएशन में आप B.A, BSC, Btech आदि कर सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है तो आपने कम से कम 55% अंक प्राप्त किए हो।
  • इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु की कोई समय सीमा नहीं है।

B.ed करने के लिए Best Collage

हमने आपको नीचे B.Ed के के सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में बताया है-

  • आई.एम.एच.एस. शिक्षा विद्यापीठ, अहमदाबाद
  • बी.एड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली
  • सेन्ट जॉजेफ विद्यापीठ, बैंगलोर
  • विजया बहुला वेनकट शिक्षण महाविद्यालय, चेन्नई
  • चंद्रकांता गहि महाविद्यालय, कोलकाता
  • शिव नादर विश्वविद्यालय, तिरचिरापल्ली
  • लोरीया सरस्वती बालिका विद्यालय, जयपुर
  • एलआईजी पूर्णिया महाविद्यालय, पूर्णिया
  • आर.के. मिश्रा कॉलेज, भोपाल।

B.ed करने के लिए प्रवेश परीक्षा

B.ed करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है जिनमें हमने आपको नीचे कुछ विश्वविद्यालय के बारे में बताया है जिनमे आप प्रवेश परीक्षा देकर आप इन विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं-

  • दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)
  • जमिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University)
  • लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)
  • राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University)
  • हरियाणा कुकरेटी विश्वविद्यालय (Haryana Kurukshetra University)
  • मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (MP Board of Secondary Education)
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University)

B.ed करने के फ़ायदे

B.ed करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है-

  • B.ed Course को करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट कॉलेज या स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं।
  • B.ed करने के बाद आप अपना निजी कोचिंग सेंटर भी चला सकते हैं।
  • B.ed करने के बाद आप बड़े बड़े इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर भी बन सकते हैं।

संबंधित प्रश्न : Bed course ki puri jankari

B.ed कितने वर्ष की होती हैं?

दोस्तों B.ed ग्रेजुएशन के बाद केवल 2 साल की होती है जिसके बाद आपके लिए सरकारी व प्राइवेट शिक्षक बनने के लिए रास्ते खुल जाते हैं।

B.ed कितने वर्ष की होती हैं?

दोस्तों B.ed ग्रेजुएशन के बाद केवल 2 साल की होती है जिसके बाद आपके लिए सरकारी व प्राइवेट शिक्षक बनने के लिए रास्ते खुल जाते हैं।

क्या हम 12वी के बाद B.ed कर सकते है?

जी नहीं, कोई भी 12वीं के बाद B.ed कोर्स नहीं कर सकता हैं इसके लिए आपको पहले ग्रेजुएशन करनी होगी।

B.ed करने के लिए कितनी कम से कम % चाहिए?

B.ed करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए ओर पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक प्राप्त किए हो।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको B.ed Course Ki Puri Jankari, B.ed की फीस कितनी है, B.ed करने के लिए योग्यता, B.ed करने के लिए Best Collage के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की है। हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप पूरी तरह संतुष्ट होंगे हमारे इस पोस्ट को उन दोस्तों तक जरूर शेयर करें जो B.ed Course के बारे में जानना चाहते हैं धन्यवाद।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment