CMS ED Course Details In Hindi | क्या है?, कैसे करे? – पूरी जानकारी

अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम आपको एक ऐसे Course के बारे में बताएंगे जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मान्यता प्राप्त है।

यहां आज हम आपको CMS Course Details In Hindi के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जिसमें आप CMS ED Course Kya Hai, CMS ED Course Ki Fees, CMS ED Course Ke Fayde आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

इस Course को करने के दौरान कितनी फीस लगती है और आप किस संस्थान से इस Course को कर सकते हैं और इसके लिए जरूरी योग्यता के बारे में भी आपको इस लेख के माध्यम से बताया जाएगा।

CMS ED Course क्या है

बहुत सारे लोगों को इस Course के संबंध में जानकारी नहीं है हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह एक चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा Diploma Course होता है।

जिसे World Health Organization(WHO) और Supreme Court के द्वारा मान्यता दी गई है इस पढ़ाई को करने के बाद विद्यार्थी Allopathy Medicine की Practise कर सकते हैं।

CMS Course के अंतर्गत विद्यार्थियों को एलोपैथिक दवाइयों के इस्तेमाल और अलग-अलग बीमारियों का इलाज करना सिखाया जाता है इस Course को आप Regular और Distance दोनों तरीके से कर सकते हैं।

CMS ED Course Full Form In Hindi

अगर आप इस Course को करना चाहते हैं या फिर इसके बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तब आपको इसकी Full Form के बारे में भी जानना जरूरी है।

CMS & ED Course की Full Form Community Medical Service And Essential Drugs होती है इसे हिंदी में संचार चिकित्सा सेवा और आवश्यक दवा से भी जाना जाता है।

CMS Course के लिए जरुरी योग्यता

ऐसी सभी विद्यार्थी जो इस Course को करना चाहते हैं उन्हें इस Course के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

दोस्तों अगर आप नीचे दी गई योग्यताएं रखते हैं तब आप इस Course के लिए Eligible है और इसे करने के बाद सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

  • CMS Course करने के लिए विद्यार्थी को 12वीं पास होना जरूरी है बेहतर होगा कि आपके पास Science Stream में Biology विषय हो।
  • अगर आपके पास पहले से कोई Degree मौजूद है या फिर आप Medical Professional हैं और Allopathy Medicine की Practise करना चाहते हैं तब भी इस Course को कर सकते हैं।
  • CMS Course करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

CMS Course की फीस

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज के साथ Course के प्रकार पर भी निर्भर करती है।

मतलब आप यह कोर्स Distance या Regular किस प्रकार से करना चाहते हैं अगर आप सीएमएस कोर्स को Distance Learning से करते हैं तो इसकी फीस ₹40000 से लेकर ₹60000 तक होती है।

वहीं अगर आप Regular Learning से CMS Course करना चाहते हैं तो आपको फीस के रूप में ₹100000 से लेकर ₹200000 तक देने पड़ सकते हैं जो कि अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से निर्धारित किए जाते हैं।

CMS Course का Syllabus

अगर आप निश्चित रूप से इस Course को करना चाहते हैं तो आपको इसके पाठ्यक्रम के बारे में भी जानना जरूरी है।

जब आप इस कोर्स को Regular Basis पर करते हैं तो यह First Year और 2nd Year में विभाजित होता है।

वही Distance Learning मे इस Course के अंतर्गत 3 Semester पढ़ाए जाते हैं लेकिन इस Course के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले विषयों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

CMS Course 1st Year Syllabus

  • Anatomy
  • Physiology
  • Pathology
  • Health And Hygiene
  • Pharmacology

CMS Course 2nd Year Syllabus

  • Medical Jurisprudence
  • Obstetrics & Gynaecology
  • Practice Of Medicine
  • Primary Health Care

इस प्रकार इस कोर्स के अंतर्गत 2 सालों में ऊपर दिए गए विषयों को पढ़ाया जाता है साथ में Internship भी करनी होती है।

इस कोर्स में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अलग-अलग बीमारियों के बारे में पढ़ाई जाता है और उनके इलाज के बारे में भी सिखाया जाता है।

CMS Course की अवधि

यह Course कितनी अवधि के लिए होता है यह उस पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से यह कोर्स कर रहे हैं।

अगर आप Distance Learning से सीएमएस कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो इसे पूरा करने में आपको 18 महीने का समय लगता है।

वही अगर आप Regular Basis पर इस कोर्स को करते हैं तो 2 सालों में यह कोर्स पूरा होता है जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

आप पढ़ाई के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को इलाज भी कर सकते हैं।

CMS Course के बाद करियर के विकल्प

यह कोर्स पूरा करने के बाद सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के Chief Medical And Health Officer(CMHO) के पास जाकर अपने Diploma Certificate को Verify कराना होता है।

उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाता है जिसके बाद आप ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर Primary Health Care Centre शुरू कर के लोगों का इलाज कर सकते हैं और अपनी Practise कर सकते हैं।

इसमें आपको ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की सामान्य बीमारियों का इलाज करने की अनुमति होती है इलाज के लिए आप WHO के द्वारा निर्धारित दवाइयों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

CMS Course में आपको कुछ निर्धारित दवाइयों के इस्तेमाल का ही लाइसेंस मिलता है जिस वजह से आप Hospital, Nursing Home या Medical Store नहीं खोल सकते हैं।

CMS Official website

cms-ed-official-website
Public Health education Council, New Delhi

अगर आपको CMS, ED के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप उनके official website पर जा सकते हो.

CMS ED कोर्स कहां से करें?

आप किसी भी ऐसे संस्थान से इस कोर्स को कर सकते हैं जो चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा हो और Paramedical Council Of India के द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

CMS Course करने के बाद क्या नाम के आगे डॉक्टर लिख सकते हैं?

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह एक Diploma Course होता है जिसे पूरा करने के बाद आपको Diploma Certificate दिया जाता है।

उस प्रमाण पत्र को आपको अपने क्षेत्र के CHMO से सत्यापित करवाना होता है उसके बाद आप ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर शुरू करके लोगों का इलाज कर सकते हैं।

क्योंकि यह कोई डिग्री कोर्स नहीं है तो इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगा सकते हैं।

हालांकि इस कोर्स में आपको कुछ निर्धारित दवाइयों को इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिल जाता है जिनकी मदद से आप लोगों का इलाज कर सकते हैं।

निष्कर्ष : CMS ED Course की पूरी जानकारी हिंदी में

अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं तो आपके लिए सीएमएस कोर्स काफी बेहतर विकल्प हो सकता है।

यहां पर हमने आपको CMS Course Details In Hindi संबंध में पूरी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास किया है अगर कोई जानकारी हमसे छूटी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment