आज की पोस्ट बेहद शानदार होने वाली है क्योंकि आज हम आपको Divisional Forest Officer In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
इस Post में हम आपको Divisional Forest Officer क्या होता है, इस अधिकारी के क्या-क्या काम होते हैं, DFO Full Form, Divisional Forest Officer बनने के लिए जरूरी योग्यता, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बनें आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे।
दोस्तों अगर आप सरकारी विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद कर सकती है।
क्योंकि हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप Graduation के बाद कर सकते हैं हालाकि इसके लिए आपको पहले संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करनी पड़ती है।
DFO full form In Hindi
DFO का full form Divisional Forest Officer (डिविशनल फॉरेस्ट ऑफिसर) होता है, DFO को हिंदी भाषा में प्रभागीय वन अधिकारी भी कहा जाता है Divisional Forest Officer को DCF भी कहा जाता है
DCF का फुल फॉर्म Deputy Conservator of Forest (उप वन संरक्षक ) होता है
Divisional Forest Officer (DFO) कौन होता है?
Divisional Forest Officer या प्रभागीय वन अधिकारी एक IFS Officer होता है जिसे उप वन संरक्षक या Deputy Conservator Of Forests भी कहा जाता है।
यह विशेष रूप से प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन करने वाला अधिकारी होता है प्रभागीय वन अधिकारी का काम मुख्य रूप से वन संपदा और वन में मौजूद जानवरों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी होती है।
इसके अलावा वन विभाग में जितने भी अधिकारी काम करते हैं वह सभी डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर के अधीन काम करते हैं वन विभाग के अन्य सभी कर्मचारी और अधिकारी का नेतृत्व प्रभागीय वन अधिकारी के द्वारा ही किया जाता है।
किसी भी तरह के पर्यावरण संबंधी कामों और वन्य जीव संरक्षण से जुड़े कामों में प्रभागीय वन अधिकारी एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रभागीय वन अधिकारी रैंक में पुलिस विभाग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिले में जिला अधिकारी के समकक्ष होता है।
जिस तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और जिले में शांति काम करने के लिए काम करता है उसी तरह वनों और वन्यजीवों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी प्रभागीय वन अधिकारी की होती है।
Divisional Forest Officer की जिम्मेदारी ऐसे स्थान पर और भी ज्यादा हो जाती है जहां 1 का क्षेत्रफल अधिक है और अधिकतर जनजातियां वनों पर ही आश्रित होती हैं।
Divisional Forest Officer की Short Form
Divisional Forest Officer या प्रभागीय वन अधिकारी को संक्षिप्त में DFO भी कहते है यह भारतीय वन सेवा का एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद है भारत के कई राज्यों में DFO को DCF भी कहा जाता है।
Divisional Forest Officer(DFO) के कार्य
एक DFO को भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत अधिकार दिए गए हैं जिसके तहत DFO Officer जरूरत पड़ने पर कड़े कदम उठा सकता है।
इस अधिकारी को क्या-क्या काम करने होते हैं उसके बारे में नीचे बताया है।
- DFO अपने अधिकार क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को वन अधिनियम का पालन ना करने की वजह से कार्यवाही कर सकता है।
- यह अधिकारी वन्यजीवों पर होने वाले हमले के संरक्षण में काम करता है।
- अपने अधिकार क्षेत्र में पेड़ पौधों की कटाई रोकने और वन संपदा के संरक्षण के लिए काम करता है।
- DFO, जिला स्तरीय समिति का अध्यक्ष होता है वह वन्य भूमि हस्तांतरण पर नजर रखता है।
- DFO वन अधिनियम के अंतर्गत, अर्द्ध न्यायिक अधिकारी होने के नाते किसी भी मामले पर फैसला दे सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति अपने घर में वन से जुड़ी कोई अवैध वस्तु रखता है तो DFO उसके खिलाफ वारंट जारी कर सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति वनसंपदा या वन्यजीव को नुकसान पहुंचाता है तो उस स्थिति में डीएफओ मुआवजे की राशि जारी कर सकता है।
Divisional Forest Officer कैसे बने
DFO बनने के लिए आपको UPSC आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली IFS परीक्षा में बैठना पड़ता है यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।
जिसमे पहले दो चरण लिखित परीक्षा के होते हैं और अंतिम चरण में साक्षात्कार होता है जो भी उम्मीदवार तीनों चरणों में सफल हो जाते हैं उन्हें 2 सालों की Training दी जाती है।
Training पूरी करने के बाद अभ्यर्थी को IFS Officer बना दिया जाता है उसके बाद आप वन विभाग में DFO बन सकते हैं।
DFO बनने के लिए योग्यता
- DFO बनने के लिए आपको 12वी कक्षा Science Stream से पास करनी होती है उसके बाद आप को Graduation की पढ़ाई पूरी करनी होती है।
- DFO बनने के लिए आपकी आयु 21-30 साल के बीच होनी चाहिए इसके अलावा SC/ST उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट और OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट नियमानुसार दी जाती हैं।
- उम्मीदवार का भारतीय होना अनिवार्य है।
निष्कर्ष : DFO full form Hindi
इस पोस्ट में हमने आपको Divisional Forest Officer In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है साथ ही बताया है कि आप DFO कैसे बन सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में आपको प्रभागीय वन अधिकारी के संबंध मे पूरी जानकारी मिली होगी और आपको अधिक जानकारी के लिए किसी अन्य Page पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।