ED Full Form In Hindi | ED का फुल फॉर्म क्या है?

ED बहुत ही लोकप्रिय शब्द है जिसे आपने अक्सर अखबारों और न्यूज चैनलों पर सुना होगा आप आए दिन सुनते रहते हैं कि ED ने उस व्यक्ति को नोटिस भेजा है।

इस तरीके से आप ईडी से संबंधित खबरें सामान्य रूप से पढ़ते रहते हैं इन सबके बीच क्या आपने जानने की कोशिश की है कि ED Full Form In Hindi क्या होता है।

अगर आप Internet पर ED Full Form के बारे में तलाश कर रहे हैं पर इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ईडी के संबंध में सभी तरह की जानकारी देगे जैसे ED क्या होता है, इसका इतिहास, ED के काम आदि।

ED क्या होता हैं | ED का फुल फॉर्म बताओ?

ईडी के बारे में बात करें तो यह एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करती है।

यह विशेष जांच एजेंसी भारत में हो रहे वित्तीय अपराधों की जांच करती है और देश में मनी लॉन्ड्रिंग पर विशेष रूप से नजर रखती है।

ED को एक आर्थिक खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में भी जाना जाता है जो भारत में आर्थिक कानून लागू करने के लिए भी काम करती हैं।

इस एजेंसी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और यह विदेशी मुद्रा विनियम अधिनियम 1973 के अंतर्गत कार्य करती थी लेकिन अब इसके नियमों को फेमा के द्वारा Replace कर दिया गया।

यह एक भारत सरकार की संघीय संस्थान है जो वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत काम करती हैं।

इस लिंक पर क्लिक करके आप ED के Official website है

Ed official webiste
ED Official website

ED Full Form In Hindi | Ed का फुल फॉर्म क्या है?

ED की Full Form Enforcement Department होती हैं वही हिंदी में इसका अर्थ प्रवर्तन निदेशालय होता है।

कहीं-कहीं स्थानों पर आपने इसके पूरे अर्थ को Directorate of Enforcement भी देखा होगा जो कि पूरी तरह सही है।

ED के संबंध में बात करें तो यह एक वित्तीय जांच एजेंसी है जो भारत में Black Money और Money Laundering से जुड़ी मामलों की जांच पड़ताल करती है।

अगर किसी नागरिक के द्वारा धन जमा करने, बड़ी मात्रा में और अवैध रूप से विदेशी मुद्रा रखने, आय से अधिक संपत्ति और अवैध संपत्ति रखने जैसे अपराध किए जाते है।

और वह व्यक्ति विदेशी मुद्रा अधिनियम 1999 के साथ धन शोधन निरोधक अधिनियम 2002 का उल्लंघन करता है तो उस नागरिक को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ जांच पड़ताल करने के अधिकार ED को दिए जाते हैं।

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि प्रवर्तन निदेशालय विभाग में जो भी कर्मचारी काम करते हैं।

वो भारत के प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय कारपोरेट कानून सेवा से चयनित उच्च रैंक के अधिकारी होते हैं।

ED का इतिहास

प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 1 मई साल 1956 में की गई थी उस समय इसे प्रवर्तन इकाई के नाम से जाना जाता था।

इसका गठन विदेशी मुद्रा विनियम अधिनियम 1947 के अंतर्गत विदेशी मुद्रा विनियम की रोकथाम करने और आर्थिक नियंत्रण बनाए रखने के लिए किया गया था।

साल 1957 में इसका नाम बदलकर प्रवर्तन निदेशालय कर दिया गया जिसे अंग्रेजी में Enforcement Department या Directorate of Enforcement के नाम से जाना जाता है।

ED का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है साथ ही इसकी Regional Office भी है जो कि चंडीगढ़, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई शहर में स्थित है।

ED (प्रवर्तन निदेशालय) के उद्देश्य

  • इस एजेंसी का मुख्य उद्देश्य फेमा 1999 और धन शोधन निरोधक अधिनियम 2002 जैसे प्रमुख भारतीय कानूनों को लागू करना है।
  • Money Laundering और काले धन को कम करना ईडी का मुख्य उद्देश्य है।
  • इस के लिए ED ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ लक्ष्य को List किया है जो कि Money Laundering के खिलाफ लड़ाई से जुडे है।

Enforcement Department के अधिकार

  • प्रवर्तन निदेशालय के पास देश में हो रहे गैर कानूनी काम जैसे अवैध धन की तस्करी की जांच, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा को भारत लाना, अवैध धन को विदेश भेजना की जांच करने का अधिकार होता है।
  • Fera 1973 और Fema 1999 के अंतर्गत हर तरह की विस्तृत जांच करने का अधिकार प्रवर्तन निदेशालय के पास है।
  • किसी भी तरह की विदेशी संपत्ति पर कार्यवाही करना और उसकी रोकथाम करना ED का अधिकार है।
  • जो भी लोग मनी लॉन्ड्रिंग और ब्लैक मनी में लिप्त है उनकी जांच पड़ताल करना और उनके खिलाफ कार्यवाही करना इस जांच एजेंसी का अधिकार है।
  • जो लोग विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 और धन शोधन निरोधक अधिनियम 2002 के तहत दोषी है उनके खिलाफ जांच करना, केस करना और उन्हें गिरफ्तार करना ED का अधिकार है।

निष्कर्ष : ED Full Form In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ED Full Form In Hindi के संबंध में जानकारी दी है साथ ही साथ ED से जुड़ी अन्य बातें भी विस्तार से बताई है।

हम उम्मीद करते हैं कि प्ले के द्वारा आपको ED के बारे में अच्छी और पूरी जानकारी मिली होगी और आप इस पोस्ट को विशेष रूप से ऐसे लोगों तक साझा करेंगे जो ईडी फुल फॉर्म इन हिन्दी के बारे में जानना चाहते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment