FIFA WORLD CUP 2022 Online Free Me Kaise Dekhe

फीफा विश्व कप 2022 कतर देश के अल कोह्र शहर के अल बेयट स्टेडियम में रविवार 20 नवंबर 2022 से शुरू हो रहा है 4 साल के लंबे इंतजार के बाद यह विश्वकप दोबारा से दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों में रोमांच भरने के लिए तैयार है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल से जुड़ा हुआ विश्वकप है जो 4 सालों में आयोजित किया जाता है FIFA World Cup 2022 में दुनिया की 32 देशों की टीमें भाग ले रही है।

इस विश्व कप का पहला मैच इक्वाडोर और मेजबान देश कतर के बीच आयोजित किया जाएगा इस मैच की अवधि 90 मिनट होगी तथा यह विश्व कप कतर के अल बेयट स्टेडियम में आयोजित होगा।

इस विश्वकप के आयोजन पर नजर डालें तो इसमें दुनिया के अलग-अलग देशों की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे प्रत्येक मैच की अवधि 90 मिनट निर्धारित है।

FIFA WORLD CUP 2022 के League Stage में कुल 48 मैच खेले जाएंगे इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमों को अगली स्टेज में जगह मिलेगी।

इस विश्व का फाइनल मैच 18 दिसंबर 2022 को आयोजित होगा Tournament के बारे में सामान्य जानकारी के बाद अब हम जानते हैं FIFA WORLD CUP 2022 Online Free Me Kaise Dekhe।

FIFA World Cup 2022 Online Free Mein Kaise Dekhen

बहुत सारे फुटबॉल प्रेमी इस वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट बिल्कुल फ्री में देखना चाहते हैं यहां पर हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन में भी इस टूर्नामेंट को फ्री में देख सकते हैं।

FIFA World Cup 2022 की Live Streaming आप Jio Cinema App या Website पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप Website पर जा सकते हैं अन्यथा आप Jio Cinema App इस्तेमाल कर सकते हैं।

Steps

  • अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां पर Jio Cinema लिखकर सर्च करें।
  • एप डाउनलोड करने के बाद आप उसमें मोबाइल नंबर की मदद से Log In करके फीफा विश्व कप 2022 देख सकते हैं।
  • अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल का Android Version 5.1 से ज्यादा होना चाहिए।

Note अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर फीफा विश्व कप 2022 देखना चाहते हैं तो ब्राउज़र में Jio Cinema लिखकर सर्च करेंगे और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस विश्वकप से जुड़े मैच देख सकते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment