गूगल पे से 1 दिन में कितना पैसा भेज सकते है? | Google Pay se 1 din me kitna transfer hota hai?

हेलो दोस्तों Google Pay भारत की जानी-मानी Instant Money Transfer करने वाली एप्लीकेशन में एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे पहले तेज ऐप के नाम से जाना जाता था आजकल ज्यादातर सभी भारतीयों के मोबाइल फोन में Google Pay एप्लीकेशन का प्रयोग Instant Money Transfer  करने के लिए किया जा रहा है।

यदि आप भी Google Pay इस्तेमाल कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि Google Pay se 1 din me kitna transfer hota hai? तो इसके बारे में जानने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हम आपको Google Pay से कितने पैसे ट्रांसफर करने के साथ ही हर बैंक के बारे में बताएंगे कि कौन सा बैंक से आप कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

गूगल पे का उपयोग हम Electric Bill, Mobile Recharge या अन्य किसी बिल का Payment करने के लिए करते है।

Google Pay से एक दिन में अधिकतम कितने पैसे Transfer कर सकते है

दोस्तों आपके मन में आता होगा कि गूगल पे से 1 दिन में अधिकतम कितने रुपया किसी के पास ट्रांसफर कर सकते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर बैंक का अपना अलग हिसाब होता है कि कितने पैसे गूगल पे से ट्रांसफर हो जाते हैं इन बैंकों से कितने पैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है–

1.SBI Bank Linked Account In Google Pay

दोस्तों SBI Bank के Google Pay के Linked UPI Transaction Limit और UPI Daily Limit मात्र ₹100000 है यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आप इससे ₹100000 ही दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. Abhyudaya Co-Operative Bank Linked Account In Google Pay

Abhyudaya Co-Operative Bank के Google Pay Linked की मदद से आप केवल ₹25000 तक ही दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस Bank की UPI Daily Limit और UPI Transaction Limit दोनों को ही ₹25000 रखा गया है।

3. Airtel Payment Bank Linked Account In Google Pay

Airtel Payment Bank के Google Pay Linked की मदद से आप 1 दिन में UPI Daily Limit और UPI Transaction Limit दोनों से आप ₹100000 तक Transfer कर सकते हैं।

4. Axis Bank Linked Account In Google Pay

Axis Bank के Google Pay Linked की मदद से आप 1 दिन में UPI Daily Limit और UPI Transaction Limit दोनों से आप ₹100000 तक Transfer कर सकते हैं।

5. Bandhan Bank Linked Account In Google Pay

Bandhan Bank के Google Pay Linked की मदद से आप 1 दिन में UPI Daily Limit और UPI Transaction Limit दोनों से आप ₹25000 तक Transfer कर सकते हैं।

6. Bank of Baroda Linked Account In Google Pay

Bank of Baroda के GPay Linked की मदद से आप 1 दिन में UPI Daily Limit और UPI Transaction Limit दोनों से आप₹25000 तक Transfer कर सकते हैं।

7. Canara Bank Linked Account In Google Pay

Canara Bank के GPay Linked की मदद से आप 1 दिन में UPI Daily Limit से ₹25000 और UPI Transaction Limit  से आप ₹10000तक Transfer कर सकते हैं।

8. Adarsh Co-Op Bank Linked Account In Google Pay

Adarsh Co-Op Bank के GPay Linked की मदद से आप 1 दिन में UPI Daily Limit और UPI Transaction Limit दोनों से आप ₹50000 तक Transfer कर सकते हैं।

निष्कर्ष : Google Pay से 1 दिन में कितने पैसे transfer कर सकते है?

आज कि इस पोस्ट में हमने आपको गूगल पे से 1 दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? के बारे में विस्तार से जानकारी दी है ।हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको गूगल पे से 1 दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? संबंध में पूरी जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करने में हमारी मदद करेंगे धन्यवाद।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment