IIBF BC Exam Syllabus In Hindi 2024 – परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

आज इस Blog Post में हम बात करेंगे IIbf Exam Syllabus In Hindi के बारे में दोस्तों अगर आप Indian Institute Of Banking And Finance का पाठ्यक्रम जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं।

यहां इस लेख में हम आपको iibf परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके संबंध में सभी जानकारी होना अनिवार्य है।

IIBF BC Exam Syllabus In Hindi

अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और इसे पास करके सुनहरे भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं तब आपके लिए IIBF Exam Syllabus जानना बहुत जरूरी हो जाता है।

क्योंकि इसी से हमें पता चलता है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए किन-किन विषयों को पढ़ना चाहिए 2022 में IIBF Exam Syllabus In Hindi के संबंध में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है।

Module A: General Banking

  • Indian Banking की संरचना और बैंकों के प्रकार
  • अलग अलग तरह की जमा योजनाएं और अन्य सेवाएं
  • खाता खोलना, On Boarding Process, KYC System और संचालन
  • लेखा, वित्त और संचालन
  • Loan और अग्रिम: खुदरा उधार
  • ध्वनि उधार के सिद्धांत
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • संपत्ति वर्गीकरण और वसूली के तरीके
  • Banks में शिकायत निवारण तंत्र और बैंकिंग लोकपाल योजना
  • वित्तीय बाजार का अवलोकन

Module B: वित्तीय समावेशन और बीसीए की भूमिका

  • Financial Banking और Banking से वंचित लोगों के लिए
  • Micro Finance और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)
  • Business Correspondent और Business Facilitator (बीसी/बीएफ) मॉडल: वित्तीय समावेशन के लिए एक वाहन
  • Risk और Fraud Management 
  • PMJDY, PMJJBY, PMSBY AND APY

Module C: तकनीकी कौशल

  • आवश्यक तकनीकी कौशल (Micro ATM, Biometric और अन्य उपकरणों को संभालना, Fundamental Connectivity मुद्दे)
  • Digital Banking Products 

Module D: Soft Skills और व्यवहार संबंधी पहलू

  • Transmission और Financial Advice (वित्तीय साक्षरता और वित्तीय शिक्षा सहित)
  • अलग अलग तरह के ग्राहकों के साथ कैसे व्यवहार करें?
  • Bank Loans की वसूली के लिए Soft Skills और Strategies
  • लघुरूप

IIBF Exam Pattern In Hindi 

हम उम्मीद करते हैं कि आप इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में बहुत अच्छी तरीके से समझ गए होंगे अब हम आपको बताते हैं कि इसका Exam Pattern क्या होता है।

  • इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं इसके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित होते हैं।
  • परीक्षा में Case Study/Case Lates पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान के द्वारा किसी विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है।
  • IIBF Exam केवल ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाता है।
  • इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है।
  • यह परीक्षा अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाती है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, गुजराती, कन्नड़, उड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगु, असमिया जैसी क्षेत्रीय भाषाएं भी शामिल होती हैं।

Download Pdf here

निष्कर्ष : IIBF BC Exam सिलेबस हिंदी में पूरी जानकारी

इस लेख में हमने आपको IIBF Exam Syllabus In Hindi के बारे में बताया है साथ ही इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानकारी दी है।

पोस्ट के अंत में आपने इस परीक्षा के संबंध में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर के बारे में भी जाना है हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

संबंधित प्रश्न : IIBF BC Exam सिलेबस हिंदी में पूरी जानकारी

IIBF exam की तैयारी कैसे करें?

इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आप इसके पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में जाने फिर पिछले सालों में आयोजित हुई परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न देखें। आगे आप Coaching या Self Study से इसकी तैयारी कर सकते हैं।

csc IIBF exam question and answer pdf in hindi?

इंटरनेट पर इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर पीडीएफ के रूप में उपलब्ध हैं आप गूगल में सर्च करके उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

IIBF question paper in hindi 2024?

2022 में आयोजित की गई iibf exam में पूछे गए प्रश्न की जानकारी लेने के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते हैं और pdf download कर सकते हैं।

IIBF Exam के संबंध में सामान्य जानकारी?

यह परीक्षा CSC के द्वारा आयोजित कराई जाती है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और अधिकतम अंक 100 होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है और इसमें किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होता है।

IIBF BC Exam Syllabus pdf In Hindi 2024?

अगर आप IIBF BC Exam सिलेबस पीडीऍफ़ में देखना चाहते है तो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड करें

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

1 thought on “IIBF BC Exam Syllabus In Hindi 2024 – परीक्षा पैटर्न और सिलेबस”

Leave a Comment