IMDB Full Form In Hindi | आई.एम.डी.बी का पूरा नाम क्या होता है?

आज की पोस्ट बेहद शानदार होने वाली है क्योंकि यहां पर आज हम आपको IMDB Full Form In Hindi के बारे में बताएंगे। अधिकांश लोग नहीं जानते हैं कि IMDB क्या है, IMDB Meaning In Hindi क्या होता है, IMDB Full Form और IMDB का क्या काम होता है।

दोस्तों अगर आप IMDB के संबंध में सभी तरह की जानकारी विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें। यहां हम आपके साथ IMDB Full Form In Bollywood, IMDB Full Form In Movies, IMDB Full Form In English आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करेंगे।

IMDB क्या है

IMDB Full Form के बारे में बताने से पहले हम आपको बताएंगे कि आखिर IMDB क्या होता है। दोस्तों इस के बारे में बात करें तो यह एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है जो फिल्मों को Rattings देने का काम करती है।

इसे मुख्य रूप से एक Review Website के रूप में जाना जा सकता है जिसकी स्थापना 17 अक्टूबर 1970 को की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर फिल्मों के साथ-साथ Web Series, TV Shows, Games आदि का भी Review किया जाता है और उन्हें कुछ मापदंडों के अनुसार Ratings प्रदान की जाती है।

IMDB के मालिक के बारे में बात करें तो अभी के समय वह Amazon Company है जो कि पूरी दुनिया में एक Online Shopping Website के रूप में प्रसिद्ध है।

IMDB को Amazon के द्वारा साल 1998 में खरीदा गया था तब से लेकर अभी तक इस वेबसाइट से जुड़े सभी काम Amazon के द्वारा ही Manage किए जाते हैं।

वर्तमान समय तक यह वेबसाइट इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि अब यहां पर आपको हिंदी और अंग्रेजी सभी तरह की फिल्मों की Ratings देखने को मिल जाती है।

IMDB Website पर फिल्मों को दी गई रेटिंग से पता चलता है कि कौन सी Movie Hit हुई है और कौन सी Movie Flop गई है। इस वेबसाइट पर जो Ratings प्रदान की जाती है वह Movie देखने वाले लोगों के द्वारा ही प्रदान की जाती है तो यहां से Superhit और BlockBuster Movie के बारे में भी पता चलता है।

अगर कोई User IMDB Website पर जाकर अपनी Ratings देना चाहता है तो उसे सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपना खाता बनाना होगा उसके बाद ही किसी मूवी को रेटिंग प्रदान कर सकता है।

IMDB पर जिस फिल्म को अधिक रेटिंग दी जाती है उसे Superhit और जिसे कम रेटिंग प्रदान की जाती है उसे Flop माना जाता है। IMDB का आधिकारिक तौर पर एक YouTube Channel पर Application भी है जिस पर आप Movies, TV Shows, Web Series आदि देख सकते है।

IMDB Full Form In English/IMDB Full Form In Bollywood/IMDB Full Form In Movies

आशा करते हैं आप अच्छी तरीके से IMDB के बारे में समझ गए होंगे इसकी Full Form के बारे में बताएंगे। English मे IMDB की Full Form Internet Movie Database होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि अगर आप बॉलीवुड और मूवीस में IMDB की Full Form जानना चाहते हैं तो उसकी Full Form वही होती है जो अंग्रेजी में होती है।

IMDB Full Form In Hindi

हिंदी में इसका पूरा मतलब इंटरनेट मूवी डेटाबेस होता है जहां पर आपको पूरी दुनिया की फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो के बारे में जानकारी मिलती है।

इसे आप एक तरह का Online Database कह सकते हैं जहां पर आप को सभी Actor और Actress की Biography से लेकर फिल्मों की Ratings, Budget, Box Office Collection, Hit/Flop आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

इस वेबसाइट पर आपको रिलीज हो चुकी फिल्म और रिलीज होने वाली फिल्म के साथ अलग-अलग तरह की गेम के बारे में पूरी जानकारी मिलती है जैसे Entertainment, Gaming आदि।

अगर Users की बात करें तो इस समय IMDB Website के 83 मिलियन से भी अधिक Registered User हैं जो यहां पर फिल्में देखते हैं और अपनी रेटिंग प्रदान करते हैं।

इसके साथ-साथ इस वेबसाइट पर तकरीबन 10.4 मिलियन Actor और Actress जुड़े हैं यहां पर 7.5 मिलियन से भी अधिक फिल्में हैं जिसमें वेब सीरीज और टीवी शो भी शामिल है।

IMDB Company किस देश की है

यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसे साल 1970 में बनाया गया था। अमेरिका के मशहूर Computer Programmer Col Needham के द्वारा इस वेबसाइट को बनाया गया था।

शुरुआत में जब इस वेबसाइट को शुरू किया गया था तब इस पर केवल Actor, Actress और Director के बारे में भी जानकारी साझा की जाती थी और उन्हें रेटिंग प्रदान की जाती थी।

कुछ समय के बाद इस पर फिल्मों के बारे में जानकारी देना शुरू किया गया और जब यहां पर 10,000 से अधिक फिल्मों को रेटिंग प्रदान की गई तो इसे rec.arts.movies movie database के नाम से पहचाना जाने लगा।

उसके बाद इसका नाम बदलकर IMDB कर दिया गया जो कि काफी समय से लगातार चलता आ रहा है। साल 1998 में इस वेबसाइट पर Amazon की नजर पड़ी और इसमें इसे खरीद कर अमेरिका से पूरी दुनिया में इसका विस्तार किया।

IMDB पर रेटिंग कैसे होती हैं

इस वेबसाइट पर रेटिंग की गणना 1 से लेकर 10 तक होती है अगर किसी भी फिल्म को 1 Star Rating दी जाती है तो वह सबसे खराब होती है उसी तरह 10 Star Rating वाली फिल्म सबसे अच्छी होती है।

इसके बीच में जो Number Rating आती है उसी के हिसाब से कोई फिल्म अच्छी या बुरी होती है यहां पर Rating देने वाले सभी लोगों के औसत के आधार पर Ratings निकाली जाती है।

IMDB पर Rating कौन करता है

इस वेबसाइट पर रेटिंग करने वाले लोग आम लोग ही होते हैं बहुत बार फिल्मी हस्तियों के द्वारा भी यहां पर किसी फिल्म को रेटिंग प्रदान की जाती है।

लोग फिल्म देखने के बाद यहां Star Rating देते हैं और उस फिल्म के Review के बारे में लिखते हैं कि फिल्म का कौन सा भाग सबसे अच्छा और कौन सा भाग सबसे खराब था।

इसी तरह जब बहुत सारी Ratings प्राप्त हो जाती है तो उन सभी का औसत निकाला जाता है और उसे वेबसाइट पर दिखाया जाता है।

IMDB पर सबसे अधिक रेटिंग वाली फिल्म कौन सी है

The Shawshank Redemption फिल्म को इस वेबसाइट पर अभी तक सबसे अधिक रेटिंग प्रदान की गई है जो कि 9.2 है। इस फिल्म को साल 1994 में रिलीज किया गया था। यह एक विदेशी फिल्में जो IMDB पर अभी तक Top Rated Movie है। 

निष्कर्ष : IMDB Full Form in Hindi

इस लेख में आज हमने आपको IMDB Full Form in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है साथ ही IMDB के बारे में अन्य बातें भी बताई है। उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से अच्छी जानकारी मिली होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment