MBA में कितने विषय होते है? | MBA syllabus In Hindi

इस लेख के माध्यम से हम आपको MBA Syllabus In Hindi और MBA में कितने विषय होते है के बारे में बताएंगे यहां हम आपको इस Course के पाठ्यक्रम के बारे में विषयवार जानकारी देंगे।

MBA Course के बारे में बात करें तो इसे Management के क्षेत्र में कई पहलुओं और व्यापारिक दुनिया में इसकी भूमिका के बारे में संपूर्ण ज्ञान देने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह Course अलग-अलग विषयों के साथ किया जाता है तो चलिए अब जानते हैं कि इस Course का पाठ्यक्रम क्या होता है।

MBA कोर्स क्या है? | mba course details in hindi

MBA Syllabus जानने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है नीचे कुछ बिंदुओं के आधार पर इस Course के बारे में जानकारी दी गई है।

  • MBA एक-दो साल का Professional Post Graduate Degree Course है।
  • जो भी विद्यार्थी स्नातक में 50% अंक रखते हैं इस Course के लिए योग्य है।
  • किसी भी Background के विद्यार्थी MBA Entrance Exam Clear करने के बाद इसमें पढ़ाई कर सकते हैं।
  • MBA Course मे प्रवेश, Entrance Exam के माध्यम से होता है जो कि विश्वविद्यालय स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर हो सकता है।
  • विश्वविद्यालय स्तर के MBA Entrance Examination में SNAP, NMAT, XAT शामिल होते हैं वही राष्ट्रीय स्तर पर CAT, MAT GMAT आदि परीक्षाएं होती हैं।
  • MBA Course की अवधि छात्र के द्वारा चुने गए एमबीए कोर्स के प्रकार पर निर्भर करती है पूर्णकालिक और Distance एमबीए की अवधि 2 वर्ष होती है और कार्यकारी एमबीए व आनलाइन एमबीए की अवधि 1 वर्ष होती है।
  • भारत में एमबीए कोर्स की फीस ₹250000 से लेकर ₹300000 तक होती है भारत के Top Management College जैसे IIMs XLRI आदि में यह फीस ₹1500000 से लेकर ₹2700000 तक होती है।
  • MBA के लिए कम फीस वाले संस्थानों में FMS Delhi और GGSIPU शामिल है जिसमें इस कोर्स का खर्चा ₹60000 से लेकर ₹200000 तक का होता है।
  • MBA Syllabus को 2 साल की अवधि के लिए 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है इसका पाठ्यक्रम काफी हद तक छात्र के द्वारा चुनी हुई विशेषज्ञता पर निर्भर करता है।

mba full form in hindi

अंग्रेजी भाषा में MBA का फुल फॉर्म “Master of Business Administration” (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है? वही हिंदी में एमबीए को भी मास्टर ऑफ़ बिज़नेस अड्मिनिस्ट्रशन ही कहा जाता है.

MBA Subjects In Hindi | MBA में कितने विषय होते है?

आशा करते हैं आप बहुत अच्छी तरीके से एमबीए कोर्स के बारे में समझ गए होंगे अब हम आपको इसके अंतर्गत आने वाले विषयों के बारे में बताते हैं।

MBA Subjects List- Core

  1. Accounting And Financial Management
  2. Business Economics
  3. Corporate Finance
  4. Human Resources Management
  5. Leadership And Entrepreneurship
  6. Management Of Change
  7. Management Of Theory And Practice
  8. Managing For Sustainability
  9. Marketing Management 
  10. Strategic Management

MBA Subjects List- Elective

  1. Systems And Processes
  2. Advanced Studies In Industrial Relations
  3. Auditing
  4. Business And Corporations Law
  5. Business Economics
  6. Communication In Business
  7. Corporate Finance
  8. Current Developments In Accounting Though
  9. Customer Behavior
  10. Financial Accounting
  11. Financial Accounting 2
  12. Financial Markets And Instruments
  13. Financial Planning
  14. Global Marketing
  15. Human Resources Management
  16. ICT Project Management
  17. Integrated Marketing Communications
  18. International Human Resources Management
  19. Investments Analysis
  20. IT Infrastructure Management PG
  21. IT Management Issue
  22. IT Risk Management
  23. Leadership A Critical Perspective
  24. Management Accounting For Costs And Control
  25. Management Of Change
  26. Management Of Sustainability
  27. Managing Projects And Service Innovation
  28. Organizational Behavior
  29. Research Methods
  30. Strategic Human Resource Development
  31. Taxation 1
  32. Training And Development Environment

दोस्तों इन सभी विषयों से आप एमबीए कोर्स कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित संस्थान पर जाकर बाजी कर सकते हैं।

MBA करने के बाद करियर के विकल्प

MBA एक बहुत ही Professional Course है जो आपके लिए कैरियर के अनेक रास्ते खोल देता है MBA Course करने के बाद आप निजी, सार्वजनिक या सरकारी क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

MBA की Degree आपके करियर को बहुत ऊंचाई प्रदान करती है MBA के बाद कैरियर के बारे में नीचे बताया है।

MBA के बाद रोजगार के विकल्प

  • Banks
  • Brand Marketing
  • Business Consultant
  • Educational Institute
  • Financial Organization 
  • Industrial Department
  • Multi National Company
  • Private Business
  • PWD

MBA Course के बाद मिलने वाले पद

  • Account Manager
  • Administrative Officer
  • Human Resource Manager
  • Marketing Manager
  • Card Payment Operations Head
  • Vice President

MBA Course कैसे करें

  • MBA के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • .स्नातक (Graduation) में आपके कमसे काम 50% अंक होना बेहद जरूरी है.
  • उसके बाद MBA की एडमिशन के लिए आपको CAT Entrance परीक्षा पास करनी होगी।
  • क्योंकि CAT प्रवेश-परीक्षा के जरिये ही आपको MBA में एडमिशन होता है.
  • यदि आप एंट्रेंस एग्जाम देना नहीं चाहते हैं, तो आप निजी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
  • कुछ निजी कॉलेज ऐसे हैं, जहाँ बिना प्रवेश परीक्षा दिए एडमिशन ले सकते हैं.

MBA Course के लिए भारत के Top College

  • IIM Ahmedabad
  • IIM Bengaluru
  • IIM Kolkata
  • IIMC Kolkata
  • Indian School Of Business Hyderabad
  • IIM Lucknow
  • Xavier Labour Relations Institute Jamshedpur

Note : ‘IIM – Indian Institute Of Management’ 

निष्कर्ष : MBA Syllabus In Hindi (MBA में subject होते है?)

इस पोस्ट के द्वारा आज हमने आपको MBA Syllabus In Hindi के अंतर्गत एमबीए कोर्स के तहत पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में जानकारी दी है।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और आप विशेष रुप से इस पोस्ट को ऐसे लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे जो MBA Syllabus In Hindi और MBA में कितने विषय होते है के बारे में जानना चाहते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment