Stenographer क्या होता है? | 12वीं के बाद स्टेनोग्राफर कैसे बने?)

आज की पोस्ट बहुत ही शानदार होने वाली है अगर आप Stenographer बनना चाहते हैं और स्टेनोग्राफर क्या होता है के साथ-साथ इसके संबंध में सभी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़नी चाहिए।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि Stenographer Kya Hai, Stenographer Kaise Bane, स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता और स्टेनोग्राफर कोर्स की अवधि कितनी होती है।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि स्टेनोग्राफर का कोर्स करने के बाद आपको बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है सरकारी विभागों में भी स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर वेकेंसी निकाली जाती है।

Stenographer एक तरीके से Typist होता है जिसका मुख्य काम Typing करना होता है वह बहुत बड़ी-बड़ी Speech को बहुत ही कम शब्दों और कम समय में Type करता है।

स्टेनोग्राफर बनने के लिए स्टेनोग्राफी सीखनी होती है और इससे जुड़ी नौकरी प्राप्त करने के लिए Shorthand में Diploma या Certificate Course भी करना होता है।

Stenographer के लिए सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी के बहुत अधिक अवसर होते हैं स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको इसके संबंध में पूरी जानकारी का होना अति आवश्यक है।

इसलिए इस पोस्ट में Stenographer और Stenography से संबंधित सभी जानकारी साझा की गई है जैसे स्टेनोग्राफर का क्या काम होता है, स्टेनोग्राफर की सैलरी, स्टेनोग्राफर के लिए करियर ऑप्शन आदि।

Stenographer Kya Hai(स्टेनोग्राफर क्या होता है)

स्टेनोग्राफर कैसे बने से पहले आपके लिए स्टेनोग्राफर क्या होता है के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टेनोग्राफर एक ऐसे व्यक्ति की ओर संदर्भित करता है जिसे एक विशेष प्रकार का ज्ञान होता है।

उस ज्ञान को इस्तेमाल करते हुए वह व्यक्ति किसी भी भाषा या फिर बड़े-बड़े वाक्य को बहुत ही कम शब्दों में कुछ खास कोड का इस्तेमाल करके लिखता है।

इसे Stenography या Shorthand भी कहते हैं Stenographer इस विशेष Coding Knowledge और Steno Machine के उपयोग से बड़ी स्पीच को कम शब्दों में लिख देता है।

स्टेनोग्राफर को Typing की विशेष जानकारी होती है वर्तमान समय में ऐसा देखा गया है कि सरकारी और निजी क्षेत्रों में Stenographer की मांग बढ़ती जा रही है।

सरकारी पदों पर SSC और राज्यों के चयन आयोग के द्वारा स्टेनोग्राफर की भर्ती की जाती है न्यायालय, तहसील और सरकारी दफ्तर में स्टेनोग्राफर के लिए सबसे बड़ी Job Opportunity होती है।

Stenographer की जरूरत ऐसे स्थानों पर होती है जहां पर किसी के द्वारा बोले गए शब्दों को कम शब्दों में लिखना व रिकॉर्ड करना होता है।

स्टेनोग्राफर इन्ही बोले गए वाक्यांशों को Special Symbol की मदद से Short Form में लिखते हैं आइए अब जानते हैं कि स्टेनोग्राफर बनने के लिए क्या करना होता है, स्टेनोग्राफर के लिए क्या योग्यता होती है और स्टेनोग्राफर कैसे बन सकते हैं।

स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता

  • अगर आप विधि द्वारा स्थापित किसी भी कॉलेज से 12वीं पास है तो एसएससी के द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेनोग्राफर बनने के लिए Typing और Shorthand की जानकारी होना बहुत जरूरी है।
  • आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी तथा शॉर्टहैंड सीखने के लिए आप किसी संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।
  • सरकारी पदों पर स्टेनोग्राफर बनने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए हालांकि कुछ वर्गों को आयु में आरक्षण भी दिया जाता है।

Stenographer Course की अवधि

अगर आप Stenography में कोई Diploma Course करना चाहते हैं तो Polytechnic, ITI या इसी तरह के अन्य कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

अगर आप किसी संस्थान से Stenography के संबंध में Course नहीं करना चाहते हैं तो किसी भी Coaching Institute में जाकर Shorthand सीख सकते हैं।

इस प्रकार आप बहुत ही कम समय में स्टेनोग्राफी सीख सकते हैं वहीं इससे जुड़े कोर्स की अवधि 1 साल से लेकर 2 साल तक हो सकती है।

Stenographer Kaise Bane(स्टेनोग्राफर कैसे बने)

अगर आपके पास स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता है तो आइए नीचे विस्तार में जानते हैं की स्टेनोग्राफर बनने के लिए चयन प्रक्रिया क्या होती है।

अगर आप SSC Stenographer बनना चाहते हैं तो आपको लिखित परीक्षा पास करनी होती है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान और रिजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • सबसे पहले आपको SSC द्वारा आयोजित Stenographer भर्ती के लिए आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
  • उसके बाद आपको कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा पास करनी पड़ेगी परीक्षा की अवधि 1:30 घंटा होती है।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को Typing Test के लिए बुलाया जाता है जिसके लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम होते हैं।
  • आमतौर पर हिंदी टाइपिंग में आपकी स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • वही अंग्रेजी टाइपिंग में अभ्यर्थियों की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है।
  • अधिकतर सरकारी और निजी नौकरियों के लिए स्टेनोग्राफर के लिए इसी मापदंड के अनुसार Typing और Shorthand मांगी जाती है।

अगर आप इन सभी Steps को सफलतापूर्वक पूरा कर जाते हैं और आपका नाम अंतिम वरीयता सूची में आ जाता है तब आप Stenographer बन जाते हैं।

Stenographer की सैलरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टेनोग्राफर के पद पर अधिकतर भर्ती सरकारी विभागों में निकाली जाती है मतलब सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर की ज्यादा नौकरी होती है।

अलग-अलग विभागों के बारे में बात करें तो एक New Selected Stenographer की सैलरी ₹25000 से लेकर ₹35000 तक होती है।

जैसे-जैसे आपका अनुभव और आपकी पोस्ट बढ़ती जाती है तो यही वेतनमान ₹50000 प्रति महीना से भी अधिक हो जाता है।

SSC Stenographer का वेतनमान और भी अधिक होता है हालांकि स्टेनोग्राफर की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य रखना होता है।

निष्कर्ष : Stenographer क्या है? Stenographer क्या होता है?

12वीं के बाद एक बेहतर करियर विकल्प की तलाश कर रहे सभी विद्यार्थियों को हमने इस लेख के माध्यम से Stenographer और Stenography के संबंध में सभी तरह की जानकारी दी है।

हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इस पोस्ट को विशेष रूप से ऐसे Students को साझा करेंगे जो स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment