आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है | ITI full form Hindi

क्या आप जानते है कि ITI क्या है? आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर आप भी आठवीं तथा दसवीं की परीक्षाएं दे चुके हैं तो आप भी यह कोर्स कर सकते है!

तो चलिए जानते है आज के इस आर्टिकल में कि ITI का पूरा नाम क्या है? ITI full form in hindi? साथ में आईटीआई से जुड़ी यह भी जानेंगे की आईटीआई क्या है?आईटीआई में एडमिशन कैसे लें इत्यादि।

ITI का पूरा नाम क्या है?

ITI के बारे में विस्तार से जानने से पहले यह जरूरी है कि हम ITI नाम का अर्थ तथा ITI ka full form जाने। नीचे हमने आईटीआई का फुल फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों में समझाया है।

ITI का full form अंग्रेजी में Industrial Training Institute होता है तथा हिंदी में आईटीआई का पूरा नाम औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान होता है।

अगर आपने यहां से सफलतापूर्वक डिग्री तथा सर्टिफिकेट प्राप्त कर ली तब आपको आसानी से कोई भी सरकारी या प्राइवेट नॉकरी मिल सकती हैं। यह उन छात्रों में काफी लोकप्रिय है जो जल्द से जल्द अपनी कोई कला सिख कर अपनी जीविका चलाना चाहते है।

ITI क्या है?

ITI एक इंडस्ट्रियल कोर्स होता है जिसमें हमें कई प्रकार के Courses या Trades उपलब्ध कराए जाते हैं जैसे कि Electrician, Fitter, Machine Learning, Plumber, Mechanic Diesel, इत्यादि।

ITI के अंदर आपको कई टेक्निकल और नॉन टेक्निकल courses मिल जाएंगे। आप अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी फील्ड का course चुन सकते हैं।

ITI के अंदर जो भी courses हमें उपलब्ध कराई जाती हैं वे 6 से 2 साल तक के बीच की ही होती हैं। यह आप पर भी निर्भर करता है कि आप कितने समय तक ITI कि course को करना चाहते हैं। कुछ ऐसे courses भी हैं जिनका समय उस विषय पर निर्भर करता है।

ITI में वह लोग जा सकते हैं जिन्होंने 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया है।

ITI में आपको कंपनी के लिए तैयार किया जाता है। इसी वजह से यहां पर आपको थ्योरी कम से कम और प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा से ज्यादा दिखेगा। 

ITI के अंदर अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 14 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

इस कोर्स को करने के बाद आप पूरी तरीके से कंपनी के लिए तैयार हो जाते हैं। आप चाहे तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई भी शुरू कर सकते हैं या सीधे नौकरी के लिए भी आवेदन दे सकते हैं।

ITI के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?

अगर आप आईटीआई के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो नीचे लिखी गई सारी डॉक्यूमेंट को प्रदान करना आवश्यक है:

  1. आठवीं तथा दसवीं की मार्कशीट 
  2. आधार कार्ड 
  3. बैंक अकाउंट की जानकारी 
  4. क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड
  5. अगर आपके पास जाति प्रमाण पत्र हो तो दे सकते है।

ITI में एडमिशन कैसे लें?

ITI में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से एडमिशन लिया जा सकता है। नीचे हमने उन दोनों तरीकों के बारे में चर्चा की है:

Online Mode

इसमें अप्लाई करने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन तरीके से एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले ITI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।(ध्यान रहे कि ITI की ऑफिशल वेबसाइट अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग रहती है)
  2. अपने अकाउंट से Sign up तथा login करें।
  3. अपना फॉर्म भरे।
  4. सारे जरूरी दस्तावेज अपने फॉर्म के साथ जोड़ दें।
  5. सबमिट पर जाकर अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।

Offline Mode

Offline Mode में फॉर्म भरने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा अपने फॉर्म को भेजना पड़ता है या सीधे कॉलेज में एडमिशन करवाना पड़ता है

ऑफलाइन एडमिशन करवाने के लिए इन तरीकों को फॉलो करें:-

  1. आप अपने स्टेट के हिसाब से अपना कॉलेज चुन ले। जहां से आपको ITI की पढ़ाई करनी है।
  2. उस कॉलेज के द्वारा उपलब्ध कराए गए ITI फॉर्म को भरे।
  3. अपने ITI फॉर्म को नज़दीकी पोस्ट ऑफिस से पोस्ट कर दें।

ITI करने में कितना खर्चा लगता है?

ITI की पढ़ाई को सरकारी तथा गवर्नमेंट दोनों ही कॉलेज से पाया जा सकता है।

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर जाना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है। कई गवर्नमेंट कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम लिए मेरिट लिस्ट के हिसाब से एडमिशन ले लेते हैं।

गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर पूरे साल की Fees 5000 से 6000 तक की होती है। कई गवर्नमेंट कॉलेज में आप इससे भी कम पैसों में अपने ITI की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

प्राइवेट कॉलेज के अंदर दाखिला लेना गवर्नमेंट कॉलेज के मुकाबले थोड़ा आसान है। 

अगर किसी प्राइवेट कॉलेज के अंदर आपका दाखिला हो जाता है तो वह आपसे सालाना 20,000 से 30,000 रुपए लेंगे।

ITI में क्या क्या सिखाते हैं?

ITI में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही courses पाए जाते हैं।

यहां पर आपको टेक्निकल courses के रूप में बहोत सारे trades मिलते हैं: जैसे की-

  • Tool and Die Maker
  • Pump Operator
  • Turner
  • Fitter
  • Civil
  • Welder
  • Electrician
  • Mechanical Motor Vehicle
  • Mechanic Radio and TV
  • Foundry Man
  • Sheet Metal Worker
  • Surveyor इत्यादि।

ITI में आपको नॉन टेक्निकल courses के रूप में बहुत सारे trades मिलते है जैसे की-

  • Hand Compositor, Designer,
  • Commercial Art,
  • Leather Goods Maker,
  • Hair and Skin Care,
  • Fruit and Vegetable Processing,
  • Bleaching and Dyeing Calico Print,
  • Dress Making,
  • Manufacture FootWear,
  • Letterpress Machine Mender.

ITI की लोकप्रिय पाठ्यक्रम?

वैसे तो आईटीआई में बहुत सारे ट्रेड्स है लेकिन लोग अधिकतर कुछ गिने चुने ट्रेड्स लेते है। नीचे हमने ITI के अंतर्गत कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रमों के नाम बताये हैं:-

  • Mechanical Motor Vehicle
  • Radiology Technician
  • Trade Electrical
  • Fitter Engineering
  • Motor Mechanical
  • Tool and Die Maker
  • Refrigerator & A.C. Mechanic
  • Surveyor
  • Painter
  • Plumber
  • Draftsman Civil
  • Network Technician
  • Carpenter 
  • Foundry Men
  • Hair and Skin Care
  • Wireman
  • Advance Welding
  • Architecture
  • Designer
  • Mason Building Constructor

ITI के बाद कहां और कैसे जॉब ले?

ITI करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट दोनों ही जगह पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ लोगों की ITI करते ही नौकरी लग जाती है तो कुछ को काफी समय लगता है लेकिन आप निराश ना हो और अपनी तरफ से कोशिश जारी रखें।

मुख्य रूप से आपको ITI करने के बाद अखबारों में तथा ऑनलाइन वेबसाइट पर अपडेट रहने की जरूरत होगी। ITI से जुड़ी नौकरियां सबसे ज्यादा यहीं पर आती हैं।

खुद को हमेशा ही अपडेट रखें और जैसे ही आपको किसी नौकरी के बारे में पता चले उसमें अप्लाई कर दे।

हो सकता है शुरुआती समय में आपको कम वेतन मिले लेकिन ऐसे फील्ड में वेतन से ज्यादा एक्सपीरियंस की जरूरत होती है। जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपको अच्छी नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी।

Conclusion

ITI मुख्य रूप से उन लोगों के लिए शुरू किया गया था जो ज्यादा पढ़ाई करना नहीं चाहते या घर तथा परिवार की खराब स्थिति के वजह से नहीं कर पाते।

ऐसे में ITI करके एक व्यक्ति अच्छे तनख्वाह की सरकारी तथा प्राइवेट जॉब पा सकता है और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के द्वारा हमने ITI के सारे courses और उससे जुड़ी नौकरी के विषय में संपूर्ण जानकारी दी है। इस आर्टिकल की मदद से आप ITI के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त करके उसमें अपना आवेदन दे सकते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment