अगर आपका Blog Post Rank नहीं कर रहा है तो हो सकता है कि आपको LSI Keywords Kya Hai, और उन्हें Blog Post में कैसे Use किया जाता है के बारे में नहीं पता होगा।
आपके Blog Post Rank ना होने का एक कारण यह भी हो सकता है, दोस्तो LSI Keywords गूगल को बहुत पसंद होते हैं क्योंकि इन्हीं के आधार पर पता चलता है कि आपका Blog Post किस संबंध में है।
उदाहरण :
मान लिया की गूगल में किसी ने Apple सर्च किया है ऐसी स्थिति में Google के पास दो विकल्प होते हैं वह या तो Apple Fruit के बारे में बताएगा या फिर Apple Company के Products जैसे Mobile, Laptops, Watch आदि के बारे में दिखाएगा।
LSI Keywords, Google को आपकी Blog Post किस चीस के बारे में है यह समझने में मदद करता है इसी वजह से गूगल LSI Keywords को बहुत महत्व देता है।
चलिए आइए अब इन Keywords के बारे में विस्तार से जानते हैं।
LSI Keywords Kya Hai | LSI keyword meaning in HIndi
जब कभी अपने Blog के लिए Post लिखते हैं तो आपके पास एक Main Topic या Keyword होता है जिसके लिए आप Research करते हैं।
LSI Keywords आपके उस Main Topic या Keyword से जुड़े शब्द या वाक्यांश होते हैं इसे एक उदाहरण के तौर पर समझाते हैं।
मान लिया आपका एक Main Topic या Keyword है SEO तो इसके लिए आपके पास कई सारे अन्य LSI Keywords हो सकते हैं जैसे SEO Meaning, SEO Tools, SEO YouTube, SEO Jobs, SEO Tutorial, SEO Marketing आदि।
बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि LSI Keywords, Main Keyword के समानार्थी होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।
हम आपको बता दें कि LSI Keywords, Main Keyword से जुड़े शब्द या वाक्यांश होते हैं मतलब यह ऐसे Keywords होते हैं जो आपके Main Keyword से मिलते जुलते होते हैं।
LSI Keyword का उदाहरण
जैसे कि आपने गूगल में Headphone लिखा है गूगल के पास आप को दिखाने के लिए कई सारे विकल्प होते हैं जैसे वह आपको Apple Headphone, Realme Headphone, Boat, pTron आदि कंपनियों के हेडफोन दिखा सकता है।
गूगल हमेशा अपने Users को Best Experience देने का प्रयास करता है इसलिए वह LSI Keywords को Promote करता है।
अगर किसी भी पोस्ट में Headphone के साथ उसकी कंपनी का भी जिक्र हो रहा है तो गूगल समझ जाएगा की User आखिर किस कंपनी के हेडफोन के बारे में जानकारी लेना चाहता है।
अब गूगल उन्हीं आधार पर LSI Keywords को इस्तेमाल करते हुए User के सामने उसके द्वारा Search की गई Query के अनुसार सम्बन्धित कंपनी के अनुसार हेडफोन प्रदर्शित करेगा।
LSI Keyword की Full Form
LSI Keyword की Full Form Latent Semantic Indexing होता है।
LSI Keyword का इस्तेमाल कैसे करें ब्लॉग पोस्ट में?
Blog बनाने के बाद जब कभी भी आप Blog Post लिखते हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि आपका Content, User Friendly और People’s First होना चाहिए।
जितना अधिक लोग आपके Blog को पसंद करते हैं उतना ही अधिक गूगल के द्वारा आपके Blog को पसंद किया जाता है। इससे गूगल आपके Blog की Ranking को Improve करता है।
कई सारे नए Bloggers सिर्फ गूगल के Algorithm को Match करने के लिए अनावश्यक रूप से Keyword Stuffing करते हैं।
जिस वजह से उनके Blog Post को Negative Marking करके Dead Post बना दिया जाता है और फिर वह Blog Post गूगल में Rank नहीं करते हैं।
अगर आपके Blog Post में Main Keyword और LSI Keywords प्राकृतिक रूप से इस्तेमाल किए गए होंगे तो Users को एक बेहतर अनुभव मिलता है।
आप अपना Blog Post कुछ इस तरह से लिखें ताकि उस में LSI Keywords, Naturally Fit हो जाए ताकि उसको कुछ अलग तरह का Experience ना लगे।
जितना जरूरी Keywords, Organic तरीके से इस्तेमाल हो सकते हैं कुछ नहीं कीजिए बाकी बचे हुए LSI Keywords को आप FAQs, Conclusion आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप अपने Blog Post में Images का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Featured Image मे आप Main Keyword रख सकते हैं और बाकी अन्य Images में LSI Keywords को ALT Tag मे इस्तेमाल कर सकते हैं।
LSI Keywords कैसे Find करें
LSI Keyword आप बहुत आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए बहुत सारे तरीके इंटरनेट पर मौजूद है जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं।
1. Google
Google की मदद से आप बहुत आसानी से LSI Keywords Find कर सकते हैं इसके लिए आप Search Engine में जाकर अपना Main Keyword टाइप करेंगे।
उसके बाद आप Space वाला बटन दबाकर LSI Keywords देख सकते हैं अन्यथा Main Keyword को सर्च करके भी Google Search Results के Bottom मे इस तरह के Keywords देख सकते हैं।
2. Google Keyword Planner
यह भी बहुत अच्छा Free Tool है जिसकी मदद से आप Keyword Find करने के साथ-साथ LSI Keywords भी पता कर सकते हैं।
3. Ubersuggest
Keyword Research, करने के लिए यह बहुत ही शानदार टूल है जिससे Neil Patel के द्वारा बनाया गया है।
यह Tool, Free और Paid दोनो Version में मौजूद है अगर आपका बजट नहीं है तब आप इनके Free Version को भी इस्तेमाल करके Keyword Research कर सकते हैं।
Ubersuggest की मदद से आप Main Keyword और LSI Keywords दोनों Research कर सकते हैं इसके अलावा यह आपको बहुत सारे Keywords Ideas देता है जिन्हें आप Blog Post में इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Ahrefs
अगर आप SEO Expert बनना चाहते हैं तो यह सबसे Popular Tool है जिसकी मदद से आप SEO services के साथ साथ सभी तरह की Keyword Research भी कर सकते हैं।
यह भी आपको Free और Paid दोनों Version में मिलता है LSI Keywords के लिए यह भी बहुत अच्छा Tool है।
Best LSI Keywords Generator Tool
नीचे हम आपको कुछ ऐसे Tools के बारे में बता रहे हैं जो LSI Keywords को Generate करते हैं अगर आप ऊपर दिए गए Tools इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इन Tools को प्रयोग कर सकते हैं।
- LSI Graph
- Key Search
- Keyword Keg
निष्कर्ष : LSI keywords kya hai in Hindi? LSI keywords क्या है?
आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको LSI Keywords Kya Hai के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है आशा करते हैं आपको अच्छी लगी होगी।
अगर आप Blogging करते हैं तो यह पोस्ट आपके काफी काम आ सकती है क्योंकि Blogging में LSI Keywords बहुत जरूरी होते हैं।