BFF full form In Hindi – BFF का मतलब क्या होता है?

स्वागत है आपका एक और बेहतरीन पोस्ट में आज की पोस्ट बहुत ही शानदार होने वाली है क्योंकि आज हम एक ऐसे शब्द के हिंदी अर्थ के बारे में बताएंगे जिसका Generally बहुत इस्तेमाल किया जाता है।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको BFF क्या है, BFF Meaning In Hindi, BFF Full Form In Hindi आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आपने अक्सर सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों को इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा विशेष रुप से आजकल के Youth Chating के दौरान BFF शब्द का इस्तेमाल बहुत अधिक करते हैं।

ऐसी स्थिति मे जो लोग पहली बार BFF शब्द के बारे में सुनते हैं या इसे कहीं लिखा हुआ देखते हैं तो वो सोच में पड़ जाते हैं।

और जानना चाहते हैं कि आखिर इस BFF शब्द का मतलब क्या है और हिंदी में इस शब्द का पूरा अर्थ क्या होता है।

आज इस Blog Post के माध्यम से हम BFF शब्द से जुड़ी सभी तरह की जानकारी आपके सामने पेश करने वाले हैं।

इस पोस्ट में आप BFF Meaning In Hindi And English, BFF Full Form In English आदि के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

BFF Full Form In Hindi And English

दोस्तों अंग्रेजी में BFF शब्द की Full Form Bestfriend Forever होती है हिंदी में इसका पूरा मतलब हमेशा के लिए सबसे अच्छा दोस्त होता है।

इस शब्द का इस्तेमाल ऐसे इंसान के लिए किया जा सकता है जो आपकी बहुत ज्यादा करीब हो, वो आपका दोस्त भाई, पिता, बहन, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड कोई भी हो सकता है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BFF एक वाक्यांश है जिसका इस्तेमाल लोगों के द्वारा अपनी गहरी मित्रता जताने के लिए किया जाता है।

BFF Meaning In Hindi

हमारे जीवन में कोई न कोई दोस्त जरूर होता है आप स्कूल से लेकर जॉब तक न जाने कितने सारे दोस्त बनाते हैं।

उनमें से बहुत सारे दोस्त ऐसे होते हैं जो वक्त के साथ हमसे बिछड़ भी जाते हैं वही कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिनसे काम या नौकरी की वजह से मिलना जुलना कम हो जाता है।

लेकिन उन सभी दोस्तों के बीच एक दोस्त ऐसा खास होता है जो आपके सबसे ज्यादा करीब होता है और आप जिंदगी में कभी भी खोना नहीं चाहते या उससे बिछड़ना नहीं चाहते।

किसी एक इंसान के साथ ऐसा नहीं होता लगभग सभी इंसानों के साथ ऐसा होता है क्योंकि हर एक इंसान की जिंदगी में कोई ना कोई BFF जरूर होता है।

सभी की जिंदगी में एक खास दोस्त ऐसा होता है जिसके साथ आपको वक्त बिताना, नई-नई स्थानों पर घूमना, लंबे समय तक उससे बातचीत करना, और उससे गपशप लड़ाना काफी अच्छा लगता है।

वह दोस्त आपके दिल के सबसे ज्यादा पास होता है आप उससे अपने सभी बातें साझा करते हैं चाहे वह बातें अच्छी हो या बुरी हो।

वो दोस्त हमेशा आपके साथ रहता है और आप भी उस पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं चाहे दुख हो या सुख किसी भी परिस्थिति में वह दोस्त आपको हमेशा Support करता है।

ऐसे ही दोस्त को आजकल के युवाओं के द्वारा संक्षिप्त में BFF मतलब Best Friends Forever कहा जाता है हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरीके से BFF के अर्थ के बारे में समझ गए होंगे।

BFF शब्द का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं

वैसे तो इस शब्द का इस्तेमाल कहीं पर भी किया जा सकता है लेकिन वर्तमान समय में युवाओं के द्वारा अधिकतर Social Media पर इस शब्द का प्रयोग किया जाता है।

जब किसी लड़के या लड़की के द्वारा अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ कोई Photo या Video Social Media पर साझा किया जाता है तो उनके द्वारा Caption में अपने दोस्त को BFF से परिभाषित किया जाता है।

दोस्तों आज के जमाने का यह बहुत ही लोकप्रिय शब्द है जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर बहुतायत किया जाता है।

वहां पर इस शब्द को आप अक्सर Caption, Post, Status, Story, Photo, Video आदि में लिखा हुआ देख सकते हैं।

इसके साथ साथ जब आप अपने सबसे प्रिय दोस्त को अपने अन्य साधारण दोस्तों से मिलवाते हैं तब आप अपने सबसे प्रिय दोस्त का परिचय उनसे BFF बोलकर करवा सकते हैं या करवाते हैं।

BFF शब्द की लोकप्रियता 

अक्सर देखा गया है कि यह शब्द लड़कों के मुकाबले लड़कियों के द्वारा अधिक इस्तेमाल किया जाता है कहने का मतलब है कि BFF शब्द ज्यादातर लड़कियों के बीच पॉपुलर है।

Youth के बीच इस शब्द का इस्तेमाल होना आज के जमाने में बहुत साधारण बात है BFF शब्द केवल दोस्त के लिए ही इस्तेमाल नहीं होता है इसके कुछ अन्य अर्थ भी होते हैं जिसके बारे में नीचे बताया है।

यह भी पढ़े :

Nibba-nibbi क्या होता है?

BFF से जुड़े अन्य शब्द 

  1. British Forces Foundation
  2. Backends For Frontends
  3. Bicycle Film Festival
  4. Be Faithful Forever 
  5. Backstabbing Fake Friend
  6. Banners Family Farm
  7. Best Female Friend
  8. Best Feline Friend

निष्कर्ष : BFF full form in hindi | BFF का मतलब

आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने BFF शब्द के पुरे अर्थ के साथ साथ हिंदी में इस शब्द के बारे में जाना है साथ ही इस शब्द से जुड़े अन्य शब्दों की फुल फॉर्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है।

हम आशा करते हैं कि आपको BFF फुल फॉर्म के बारे में जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करने में हमारी मदद करें।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment