BPT Course Details In Hindi | BPT कोर्स करने के क्या फायदे है?

अगर आप 12वीं करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर करियर का निर्माण करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे Courses उपलब्ध हैं जिनमें से एक बहुत ही अच्छा Course है जिसका नाम है BPT।

दोस्तों BPT एक Undergraduate Degree Course है जिसे करने के बाद आप Physiotherapist के रूप में एक सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Physiotherapy Course Details In Hindi, के साथ-साथ BPT Course In Hindi, BPT Course कैसे करें, BPT Course करने के फायदे, फीस, जरूरी दस्तावेज और योग्यता के बारे में जानकारी देंगे।

BPT Course क्या होता है

बीपीटी कोर्स के बारे में बात करें तो यह एक Undergraduate Degree Course है जिसका पूरा मतलब Bachelor Of Physiotherapy होता है।

दोस्तों इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष होती है तथा कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 6 महीने की Internship भी करनी पड़ती है।

Physiotherapy चिकित्सा विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसमें मरीजों को दवाइयों का प्रयोग किए बिना ही व्यायाम, मालिश, ऊष्मा, गरम, पानी आदि के इस्तेमाल से ठीक किया जाता है।

Physiotherapist इन सभी उपायों का इस्तेमाल करके चोट, मांसपेशियों में सूजन, मांसपेशियों में दर्द और इसी प्रकार की सामान्य समस्याओं का इलाज करते हैं।

BPT Course के दौरान विद्यार्थियों को Manual Therapy, Exercise, Electrotherapy आदि के तौर तरीके और उपयोग सिखाए जाते हैं।

अगर आप 12वीं के बाद Physiotherapist बनना चाहते हैं तो BPT Course कर सकते हैं और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

यहां इस लेख में हमने BPT Course के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्रदान की है।

BPT Full Form In Hindi

English में BPT की Full Form Bachelor Of Physiotherapy होती है वही हिंदी में इसका पूरा अर्थ फिजियोथैरेपी में स्नातक होता है।

ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा Biology विषय के साथ उत्तीर्ण की है वह सभी बीपीटी कोर्स कर सकते हैं।

BPT Course मुख्य रूप से शारीरिक गतिविधि, चोट, दर्द, सूजन आदि के इलाज पर आधारित होता है इस कोर्स के लिए योग्यता और फीस की जानकारी नीचे दी गई है।

BPT Course के लिए योग्यता

ऐसे सभी विद्यार्थी जो Physiotherapist बनना चाहते हैं और 12वीं के बाद फिजियोथैरेपी में स्नातक करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई Eligibility Criteria को पूरा करना होता है।

  • BPT करने के लिए विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • छात्र ने कम से कम 12वीं में 50% अंक प्राप्त किए हैं हालांकि ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी में न्यूनतम 55% अंक लाना अनिवार्य है।
  • छात्र को 12वीं कक्षा विज्ञान वर्ग से पास करनी होगी जिसमें Physics, Chemistry और Biology विषय होने चाहिए।
  • छात्र के पास 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय भी होना जरूरी है।
  • BPT के लिए छात्र की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

BPT Course के लिए जरूरी Skill

BPT Course पूरा करने के बाद आप Physiotherapist बन जाते हैं इस क्षेत्र में कुछ जरूरी स्किल्स का होना बहुत अनिवार्य होता है।

BPT के लिए आपके अंदर Scientific Intelligence, और मानव शरीर की अच्छी तरह से समझ जैसी Skills होनी चाहिए।

Physiotherapist मरीजों का इलाज करने के लिए Manual Therapy Technology के साथ-साथ Electro Therapy का भी इस्तेमाल करते हैं।

BPT कोर्स की फीस (BPT course fee in hindi)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस कोर्स का शुल्क अलग-अलग संस्थान और उनमें उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर होता है।

फिर भी अगर औसत देखें तो भारत में BPT Course की फीस ₹100000 से लेकर ₹400000 तक हो सकती है।

अगर आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किसी सरकारी संस्थान में BPT Course के लिए जाते हैं तो आप बहुत ही कम फीस के साथ यह कोर्स पूरा कर सकते हैं।

BPT Course मे Admission कैसे होता है

दोस्तों इस कोर्स के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया अलग-अलग संस्थान के हिसाब से अलग-अलग होती है।

कुछ संस्थान इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए खुद ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं वहीं कुछ संस्थान राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन लेते हैं।

बहुत से संस्थानों के द्वारा BPT Course के लिए Direct Admission लिए जाते हैं जो 12वीं की मार्कशीट के आधार पर दाखिला देते हैं।

BPT Course मे Admission के लिए प्रवेश परीक्षा

BPT Course में दाखिले के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिनमें प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जाता है।

अगर आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से BPT में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए Entrance Exam की तैयारी करनी चाहिए।

  • IPU CET
  • LPUNEST
  • IEMJEE
  • BCECE

BPT Course के लिए सरकारी संस्थान

सरकारी संस्थान के माध्यम से बीपीटी कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है उसके बाद आप नीचे दिए गए कॉलेज में Admission ले सकते हैं।

  • गवर्नमेंट फिजियोथैरेपी कॉलेज गुजरात
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र
  • पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला
  • खालसा कॉलेज अमृतसर
  • निजाम एचडी टॉप कॉलेज हैदराबाद
  • इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता

BPT के बाद करियर

BPT करने के बाद आपकी पसंद और जरूरत के अनुसार कई सारे विकल्प होते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो नौकरी कर सकते हैं या फिर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

BPT Course के बाद आप चाहे तो खुद का क्लीनिक भी शुरू कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप इस कोर्स को करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं।

BPT Course के फायदे

BPT करने के बहुत सारे फायदे होते हैं इसे करने के बाद आप किसी Special Specialization में जाकर उच्च शिक्षा पूरी करके बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

BPT के कुछ फायदों के बारे में नीचे बताया गया है:

  • BPT करने के बाद आप सरकारी व निजी क्षेत्र में Physiotherapist के रूप में काम कर सकते हैं इसमें तनख्वाह अच्छी होती है।
  • BPT करने के बाद आप खुद का Clinic, Fitness Centre या Gym आदि शुरू कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप Hospital, Sports Centre, Fitness Centre और Medical College आदि में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • रक्षा में इसकी बहुत मांग होती है आप भारत के रक्षा क्षेत्र में भी Physiotherapist के रूप में सेवा दे सकते हैं।

निष्कर्ष : BPT कोर्स क्या होता है?

इस लेख के माध्यम से हमने आज आपको चिकित्सा जगत से जुड़े एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स BPT के संबंध में सभी तरह की जानकारी विस्तार से बताई है।

अगर 12वीं के बाद आप चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक अच्छे कोर्स की तलाश कर रहे हैं तो आप बीपीटी की तरफ जा सकते हैं।

अंत में हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप ज्यादा से ज्यादा इसे ऐसे लोगों तक शेयर करेंगे जो बीपीटी के संबंध में जानकारी लेना चाहते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment