कॉपीराइट क्लेम क्या होता है? | Copyright Claim Meaning In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Copyright Claim Meaning In Hindi के बारे में बताएंगे और इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे कि Copyright Claim Kya Hai? 

इसके फायदे और नुकसान तथा Copyright Claim कैसे करें? और इसे अपने चैनल से कैसे हटाए? के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

जिसे पढ़कर आप इसे अच्छे से समझ सकते हैं और अपने चैनल से Copyright हटा सकते हैं।

दोस्तों अगर Copyright Claim को आसान भाषा में समझे तो इसमें Copy का अर्थ होता है नकल और Claim का अर्थ दावा करना होता है।

आजकल जैसा कि देखा जा रहा है लोग अलग-अलग तरह के प्लेटफार्म पर अलग तरीके के Product, Content, Service को बनाकर उन्हें अपने Platform पर Upload कर रहे हैं।

जब कोई अन्य व्यक्ति उनके बनाए हुए Product, Content, Service को Copy करके अपने किसी भी प्लेटफार्म पर Upload कर देता है तो यह Copyright Content कहलाता है।

दोस्तों यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति का Content Copy करते हैं तो उस व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी मिल जाती है तो वह आपके ऊपर Claim करता है कि आपने मेरे द्वारा बनाया गया Content को Copy क्यों किया है? इस प्रक्रिया को Claim कहते हैं।

यदि आप Copyright Claim Meaning In India   के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक आवश्यक पढे।

Copyright Claim क्या है?

दोस्तों Copyright Claim का अर्थ होता है कि आप अपने द्वारा बनाए गए Service, Product या किसी वस्तु पर दावा करते हैं कि यह मेरा है।

इस प्रकार के दावे को तब किया जाता है जब कोई अन्य व्यक्ति आपकी इन चीजों को Copy कर लेता है तभी आप Copyright Claim कर सकते हैं और आप उस व्यक्ति को बताते हैं कि आपने मेरे Content को Copy किया है।

दोस्तों Copyright आपकी Website या किसी अन्य Platform पर तब आता है जब आप किसी दूसरे की Image, Video, Text को बिना उस व्यक्ति की मर्जी के खिलाफ इन्हें Upload करते हैं।

आप Copyright Claim तब कर सकते हैं जब कोई दूसरा व्यक्ति आपके कंटेंट जैसे Text, Video,Image जैसे कोई अन्य जानकारी को आपकी बिना जानकारी के इसका प्रयोग करके अपने किसी भी प्लेटफार्म पर Upload करता है तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ आप Copyright Claim कर सकते हैं। 

दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सभी चीजें इंटरनेट पर लोगों को दिखाने के लिए अपलोड की जाती हैं इसका मतलब विश्व का कोई भी व्यक्ति इन्हें देख सकता है पढ़ सकता है।

परंतु इनका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग नहीं कर सकता है और ना ही इन्हें Copy करके उपयोग कर सकता है यदि ऐसा कोई व्यक्ति करता है तो आप उस पर Copyright Claim कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Copyright Claim भी दो तरीके का होता है-

  • यदि आप स्वयं किसी दूसरे की चीजों का उपयोग कर रहे हैं तो आपको इसमें Copy मिलता है।
  • दूसरे तरीके में यदि कोई व्यक्ति आप की चीजों का इस्तेमाल करता है तो आप उस पर Copyright Claim कर सकते हैं।

दोस्तों ऊपर दिए गए दोनों तरीके के Copyright Claim को कैसे हटाए इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

Copyright Claim के नुकसान और फायदे

दोस्तों जब आप किसी दूसरे का Content को चोरी करते हैं तो आपको नुकसान होता है परंतु जब कोई व्यक्ति आपके Content को चोरी करता है तो उसको नुकसान होता है और इसमें आपका फायदा होता है।

जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा बनाए गए Content को चोरी करके अपने किसी भी Platform पर उपयोग करता है तब आपको Copyright Claim देना होता है फिर आपको इससे फायदा होगा और जिसने आपका Content चोरी किया है उसे नुकसान होगा।

दोस्तों अब हम आपको Copyright Content Copy करने के नुकसान और फायदे के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे-

  •  दोस्तों जब कोई आपके Content को चोरी करके अपने किसी भी प्लेटफार्म पर उपयोग करता है तो वह एक तरीके से आप के Content को शेयर कर रहा होता है इसमें आपके द्वारा बनाए गए Content बहुत ज्यादा बहुत ज्यादा लोगों तक पहुंच जाता है जिसका फायदा सिर्फ और सिर्फ आपको मिलता है परंतु चोरी करने वाले व्यक्ति को इसका कोई भी फायदा नहीं मिलता है बल्कि नुकसान और हो जाता है।
  •  यदि कोई व्यक्ति आप के Content को चोरी करके उसका इस्तेमाल करेगा तो उससे होने वाली Income आपको मिल जाती है और जिसने Content को चोरी किया है उसको एक भी रुपए की कमाई नहीं होती है।

Copyright Claim कैसे करें?

Copyright Claim करने के लिए आपको Google की वेबसाइट Removing Content From Google को Search करके आपको अपने Content की संपूर्ण जानकारी देनी होती है।

Copyright Claim को अपने Channel से कैसे हटाए?

दोस्तों यदि आप Copyright को अपने चैनल से हटाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए Steps को फॉलो करें-

  • यदि आपने किसी दूसरे व्यक्ति का Video उपयोग कर लिया है तो आप उस Video को तुरंत Delete कर दे जिस पर Claim आया है उसके बाद Copyright Claim हट जाता है।
  • यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति की Video उपयोग करना चाहते हैं तो आप उस Video के Description Box में उस व्यक्ति की Video के बारे में बता दें कि यह Video उस चैनल से लिया गया है तब आप पर Copyright नहीं आएगा।

यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों को फॉलो करते हैं तो आपकी किसी भी चीज पर Copyright नहीं आएगा।

निष्कर्ष : Copyright Claim Meaning In Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको Copyright Claim Meaning In Hindi के साथ Copyright Claim Kya Hai? इसके फायदे और नुकसान तथा Copyright Claim कैसे करें? और इसे अपने चैनल से कैसे हटाए? के बारे में विस्तार से आपको समझाया है।

मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी जानकारी को उन दोस्तों तक जरूर शेयर करे जो Copyright Claim Meaning In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं।

दोस्तों यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं जिसका जवाब आपको जल्द से जल्द दिया जाएगा धन्यवाद।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment