नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज कि यह पोस्ट उन लोगों के लिए लाभदायक साबित होगी जो गूगल में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं।
आज कल हर व्यक्ति Internet, Technology, Laptop, Smartphone, Computer का उपयोग कर रहा है जिसमें आपको एक Google की Id की आवश्यकता होती है तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Google Id Kaise Banate Hain, Google Account क्या है साथ ही Google Id के लाभ के बारे में भी बताएंगे जिसे जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Google Account क्या है
दोस्तों Google Account को समझने के लिए हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं जिस तरीके से आपको एक बैंक खाते की आवश्यकता होती है जिससे आप Online किसी के खाते में पैसा भेज सकते हैं या किसी से भी पैसा मंगा सकते हैं या Online खरीदारी भी कर सकते हैं तो आपके पास एक बैंक खाता होता है जिससे आप Online, Offline दोनों तरीके से लेनदेन कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार Google Account है।
Google जितनी भी सर्विस आपको देता है उस सर्विस को लेने के लिए आपको गूगल अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है। Google account के द्वारा आप Play Store से किसी भी Application को Download कर सकते हैं और Gmail पर अपना Account Login कर सकते हैं साथ ही YouTube पर भी अपना Account Login कर सकते हैं अर्थात Google की सभी सेवाओं का इस्तेमाल आप Google Account के द्वारा कर सकते हैं।
Google Id Kaise Banate Hain
दोस्तों यदि आप Google Id पर अपना Account बनाना चाहते हैं तो आपको हम दो तरीके से Account बनाना बताएंगे जिनके बारे में नीचे दिया गया है-
Create Google Account
इस चरण में Account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करें–
1.Google App
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने Mobile का Google Chrome App को Open करना होगा।
2. Profile Icon
दोस्तों उसके बाद आपको ऊपर Right में Profile का एक Icon दिखेगा जिस पर Click करना होगा।
3. Create Account
दोस्तों उसके बाद आपको Create Account वाले Option पर Click करना होगा।
4. Choose Google Account Type
उसके बाद आपके सामने दो option देखने को मिलेंगे पहला Myself और दूसरा To Manage My Business यदि आप गूगल पर Account बना रहे हैं तो आपको My Self पर Click करके आगे बढ़ना होगा।
5. Enter Your Name
दोस्तों उसके बाद आपको अपना पहला नाम और अंतिम नाम अच्छे से भरना होगा और Next पर Click करें।
6. Basic Information
दोस्तों आपको अपनी सभी सामान्य जानकारी अच्छे से भरें जैसे अपनी जन्मतिथि और अपना लिंग निर्धारित करके Next पर Click करें।
7. Choose Your Gmail Address
दोस्तों इसमें अब आपको अपने लिए Google I’d चुन्नी होगी या फिर अपने अनुसार Google I’d Create कर सकते हैं उसके बाद आप Next पर Click करें।
8. Create Strong Password
दोस्तों अब बारी आती है आपको अपना एक मजबूत Create Password करने की इस Password को लगाते समय आपको ध्यान रखना होगा कि इसमें कम से कम 8 Character होने चाहिए जिसमें Number, letter, Symbol का उपयोग करना जरूरी है।
9. Yes I am In
दोस्तों उसके बाद आपके सामने Yes I am In का Option दिखेगा जिस पर आपको Click करना है।
10. Review Your Account Info
दोस्तों इसमें आपको आपके द्वारा बनाएंगे Google Account का नाम और आपकी Google I’d दिखेगी जिसके बाद आपको Next पर Click करना है।
11. I Agree
उसके बाद गूगल आपसे सहमति मांगा कि आप Account को Complete बनाना चाहते हैं तो I agree पर Click करें।
Verify Your Mobile Number
दोस्तों Google में Account बनाने के लिए आपको दूसरे चरण को भी अच्छे से फॉलो करना होगा जो कि नीचे दिया गया है–
1.Google App
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने Mobile का Google Chrome App को Open करना होगा।
2. Profile Icon
दोस्तों उसके बाद आपको ऊपर Right में Profile का एक Icon दिखेगा जिस पर Click करना होगा।
3. Manage Your Google Account
दोस्तों जैसे ही आप Profile Icon पर क्लिक करते हैं तो आपके Google I’d दिखाई देगी उसके बाद आपको Manage Your Account पर Click करना होगा।
4. Protect Your Account
दोस्तों अब आपके मोबाइल में आपका Google Account Login हो गया है अब आप यहां से अपने Google Account को आसानी से चला सकते हैं अब आपके सामने Protect Your Account आ रहा होगा जिस पर आपको Click करना है।
5. Add Mobile Number
दोस्तों आप अपने Google Account को 2 तरीके से Verify कर सकते हैं जिसमें से एक तरीका मोबाइल नंबर और दूसरा तरीका Email ID है यदि आप मोबाइल नंबर से Verify करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के Side में Add Button पर क्लिक करें।
6. Enter Your Password
उसके बाद आप अपना Google Password लिखें जो आपने Google I’d बनाते समय भरा था उसके बाद Next पर Click करें।
7. Enter Your Mobile Number
दोस्तों उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर Enter करें और Next पर Click करें।
8. Pop Up Window Ok
Pop Up Window पर Ok पर Click करें।
9. Enter Code
दोस्तों उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा जिसे आपको अच्छे से भरकर Next पर Click करें।
10. Congratulations
दोस्तों बधाई हो अब आपका मोबाइल नंबर Verify कर लिया गया है इसके बाद आपके सामने Success लिखा दिख जाएगा अब आपको Done पर Click करना है।
यह भी पढ़े :
two step वेरिफिकेशन करें?
Google Id के लाभ
दोस्तों Google I’d बनाने के आपको बहुत सारे लाभ मिल जाते हैं जिनके बारे में नीचे दिया गया है–
- Gmail App
- Play Store App
- YouTube
- Blogging
- Chrome Browser
- Google Drive
- Google Photos
दोस्तों ऊपर दी गई एप्लीकेशन में आप अपने Google I’d की मदद से बहुत आसानी से अपना खाता बना सकते हैं।
निष्कर्ष : गूगल अकाउंट खोले | Google Id कैसे बनाते है?
दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने आपको Google Id Kaise Banate Hain, Google Account क्या है, साथ ही Google Id के लाभ के बारे में विस्तार से आपको जानकारी दी है जो कि आपको समझ आई होगी।
मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को उन दोस्तों तक अवश्य शेयर करें जो Google I’d बनाना चाहते हैं धन्यवाद।