kitne Kilometer Dur Hai | गूगल से पता करे कोई जगह कितना किलोमीटर दूर है 2023

जब आप किसी स्थान पर जाने की योजना बनाते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में एक ही बात आती है कि वह स्थान कितने किलोमीटर दूर है।

जैसे अगर आप एक शहर से दूसरे शहर जाना चाहते हैं तो आप निश्चित रूप से जाने की कोशिश करते हैं कि उन दोनों के बीच की दूरी कितनी है।

आज से कई साल पहले तक दो स्थानों के बीच की दूरी का पता लगाना काफी मुश्किल था लेकिन अब इंटरनेट की बदौलत यह काफी आसान हो गया है।

आप अगर किसी स्थान पर जाना चाहते हैं तो अपने घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से सर्च कर सकते हैं कि वह स्थान कितनी दूर हैं और आपको वहां पहुंचने में कितने घंटों का समय लगेगा।

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि आप किस तरीके से पता लगा सकते हैं कि दो स्थान आपस में Kitne Kilometer Dur Hai है।

Kitna Kilometre Dur Hai (कितना किलोमीटर दूर है)

दोस्तों अगर आप गूगल पर Search कर रहे हैं कि 2 स्थान आपस में कितने किलोमीटर दूर है तो निश्चित रूप से आप वहां पर जाना चाहते हैं और उस स्थान तक की दूरी पता करना चाहते हैं।

दो स्थानों के बीच की दूरी का पता लगाने के लिए अब आप हाथ में फीता लेकर तो नाप नहीं सकते फिर आपके दिमाग में प्रश्न आया होगा कि आखिर हम कैसे पता कर सकते हैं कि वह स्थान हम से कितनी दूरी पर है।

दोस्तों दो स्थानों के बीच की दूरी पता लगाने के कई तरीके हैं जिसमें सबसे आसान तरीका है सड़क के किनारे लगे Road Miles। इनके बारे में बात करें तो यह पीले और सफेद रंग के पिलर होते हैं जिस पर आगे आने वाले स्थान की दूरी लिखी रहती है।

इसके अलावा अगर आप किसी हाईवे से गुजर रहे हैं तो वहां पर बड़े-बड़े Hordings लगे रहते हैं जिनकी मदद से भी आप संबंधित स्थान की दूरी का पता लगा सकते हैं साथ ही रास्ते के बारे में भी जानकारी कर सकते हैं।

दोस्तों यह दोनों तरीके ऐसे हैं जब आप रोड पर जाते हैं तब ही इनकी मदद से किसी स्थान विशेष की दूरी के बारे में पता लगा पाते हैं लेकिन अगर आप घर बैठे किसी स्थान के बीच की दूरी का पता लगाएं तो इसे आप कैसे कर सकते हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हुए किस तरीके से घर बैठे किसी स्थान विशेष की दूरी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

1. Google Maps

kitne-kilometer-dur-hai-google-maps
kitne kilometer dur hai Google maps

Google Maps के बारे में बात करें तो यह किसी भी लोकेशन का पता लगाने के लिए, दो स्थानों के बीच की दूरी ज्ञात करने के लिए, Traffic आदि के बारे में बताने के लिए सबसे बेहतरीन Navigation App है।

आप बहुत आसानी से जिस भी स्थान पर जाना चाहते हैं उस स्थान की दूरी Google Maps की मदद से पता कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Maps App Download करना है और फिर उसे ओपन करना है।

होम पेज पर आपको सबसे ऊपर की तरफ Search Box दिखाई देगा जिसमें आपको वह स्थान लिखना है जहां पर आप जाना चाहते हैं या फिर जिस की दूरी आप पता करना चाहते हैं। जैसे Indore

उसके बाद यह App आपकी वर्तमान लोकेशन से उस शहर तक की दूरी बता देगा अगर आप दो स्थानों के बीच की दूरी पता करना चाहते हैं तो उसे भी कर सकते हैं।

App Open करके आप Go वाले विकल्प का चुनाव करेंगे अब आप को दो विकल्प दिखाई देंगे Your Location और Choose Destination

इन दोनों विकल्पों में आप उन दोनों शहरों का नाम दर्ज कर सकते हैं जिनकी बीच की दूरियां पता करना चाहते हैं उसके बाद आप Search वाले Button पर Click करेंगे।

अब आपके सामने दोनों शहर के बीच की दूरी आ जाएगी साथ ही यात्रा में लगने वाला समय भी आपको पता चल जाएगा।

2. Google

kitne kilometer dur hai google search
Kitne kilometer dur hai Google Search

Google की मदद से भी आप Kitne Kilometer Dur Hai के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर में जाकर गूगल ओपन करना है।

अब आपको वहां पर Search Box में Distance Between City1 To City2 लिखकर सर्च करना है जैसे Distance Between Dhanbad to Delhi.

अगले पेज में यह आपको दोनों शहरों के बीच की दूरी दिखा देगा इस तरीके से आप गूगल की मदद से पता लगा सकते हैं कि वह स्थान आपस में Kitne Kilometer Dur Hai है।

निष्कर्ष : Kitne Kilometer Dur Hai

इस लेख में हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है कि आप दो स्थानों के बीच की दूरी कैसे पता कर सकते हैं साथ ही आपने सीखा है कि आप मोबाइल से ही कैसे पता कर सकते हैं कि 2 स्थान आपस में Kitne Kilometer Dur Hai।

उम्मीद करते हैं इस लेख के द्वारा आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा ऐसे लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करेंगे जो कितने किलोमीटर दूर है का जवाब जानना चाहते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment