Mera Email ID Kya Hai Google कैसे जाने – 4 आसान तरीके

Google Play Service को सही तरीके से Access करने के लिए आपको एक Email ID की जरूरत होती है जिसे Google Account भी कहते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी Email ID भूल जाते हैं तब ऐसी स्थिति में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Mera Email ID Kya Hai Google के बारे में जानकारी देंगे।

इस पोस्ट में विशेष रुप से हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से अपनी Email ID या Google Account के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं।

कैसे पता करें कि मेरी Email ID क्या है

आखिरकार हमें गूगल में जाकर यह लिखने की जरूरत क्यों पड़ती है कि गूगल मेरी ईमेल आईडी क्या है इसके जवाब में कई बार ऐसा होता है कि Email ID बनाते हैं तो उसे कहीं लिखना भूल जाते हैं।

और ना ही उसे हम याद रखने की कोशिश करते हैं इसलिए हम अधिकतर मामलों में अपनी Email ID भूल जाते हैं और फिर बाद में इसी वजह से गूगल में जाकर पूछते हैं कि मेरा ईमेल आईडी क्या है गूगल।

इस समस्या से बचने के लिए जब कभी भी आप Email ID Create करें उसे कहीं पर लिख ले या फिर अच्छी तरह से याद कर ले।

Email ID क्या होती है

Email का पूरा मतलब Electronic Mail होता है यह एक ऐसा Mail होता है जिसके माध्यम से Electronic Equipment इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच संदेशों का आदान प्रदान किया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए हम आप को बता देना चाहते हैं कि Email और Gmail अंतर होता है लोग इन दोनों को एक ही चीज के रूप में समझ लेते हैं।

मेरा Email ID क्या है

अगर आप के पास एक Android Smartphone है और आप उसमें गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सर्विस जैसे Gmail, YouTube, Play Store, Drive, Maps, Chrome का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास एक Gmail ID होना अनिवार्य होता है जिसे फ्री में बनाया जा सकता है।

उसी तरह जब आप नया फोन खरीदते हैं तो अपने लिए एक Email ID Create करते हैं जिसकी प्रक्रिया बहुत आसान है लेकिन यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप किन तरीकों से अपनी Email ID खोज सकते हैं।

Mera Email ID Kya Hai Google

दोस्तों अगर आप अपनी Email ID भूल गए हैं और आप उसे वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी Email ID Retrieve कर सकते हैं।

1. Mobile Settings

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Settings वाले विकल्प में जाना है और वहां से Account & Sync वाले विकल्प का चुनाव करना है।

जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने नीचे की तरफ आपकी Email ID दिखाई देगी इस तरह अपनी Email ID पता कर सकते हैं।

2. Google Play Store

Play Store एक ऐसा स्थान है जहां से आप सभी Android Apps अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर की मदद से भी आप Email ID की जानकारी पता कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाना है ओपन करने के बाद आप वहां Search Box में सबसे Right Side में Icon पर क्लिक करेंगे।

यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा Pop Up Open होता है अगर आपने पहले कभी Email ID से यहां पर Sign In किया होगा तब यहां पर आपको आपकी Email ID दिख जाएगी।

3. YouTube

YouTube, Google के द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप सभी तरह की वीडियो देख सकते हैं YouTube की मदद से भी आप Email ID की जानकारी ले सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में YouTube App को ओपन करना है जैसे ही आप इस ओपन करते हैं सबसे ऊपर दाएं तरफ आपको Profile Photo का Icon दिखेगा।

इस वाले Icon पर क्लिक करते ही आपको Email ID दिख जाएगी अगर आपने एक से अधिक Email ID से यहां Log In किया हुआ है तो उसकी भी जानकारी आपको मिल जाती है।

4. Mobile Number

अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपनी Email ID की जानकारी नहीं निकाल पा रहे हैं तो एक और अच्छा तरीका है जिसकी मदद से बहुत आसानी से Email ID पता कर सकते हैं।

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन में Internet On कर के किसी भी Browser में जाएंगे और वहां Find My Email ID By Mobile Number या Find Your Email लिखकर सर्च करेंगे।
  • अब आगे आपके सामने Phone Number & Email का विकल्प आएगा यहां पर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Box में आपको First Name और Last Name दर्ज करके Next वाले बटन को Press करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर गूगल के द्वारा 6 अंको का OTP भेजा जाएगा जिसे आपको Box में दर्ज करके फिर से Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर से जो भी Email ID जुड़ी है वह आपको दिख जाएगी वहीं से आप Password दर्ज करने के बाद Log In कर सकते हैं
  • दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से अपनी Email ID की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Gmail ID पता करने के संबंध में अगर आपको अभी भी किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप हमें Comment Box में बता सकते हैं।

निष्कर्ष : Google मेरा email id क्या है? – अपनी ईमेल ईद कैसे पता करें?

आज के जमाने में हर एक व्यक्ति के द्वारा स्मार्टफोन इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जिन भी Users के द्वारा Email ID या Gmail ID का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो उन्हें याद नहीं रहता है कि उनका ईमेल आईडी क्या है।

इसी वजह से इस लेख के माध्यम से हमने आपको Email ID पता करने के चार अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप अपने Smartphone से जुड़ी Email ID देख सकते हैं।

अंत में हम उम्मीद करते हैं कि आपको Mera Email ID Kya Hai Google के संबंध में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने में हमारी मदद करेंगे।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment