net banking क्या है? net banking मे कौनसी बाते है बेहद जरुरी।

आज के समय में पैसे ट्रांसफर करना हो गया है बहुत ही आसान net banking के मदद से। अब आपको बैंक के लंबे लंबे लाइनों में खड़े रहने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन भी पैसों का लेन देन कर सकते हैं नेट बैंकिंग की मदद से। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि net banking क्या है और नेट बैंकिंग के समय कौन-कौन सावधानी बरतनी चाहिए।,

net banking क्या है

इंटरनेट बैंकिंग में आपको पैसे भेजते वक्त दो ऑप्शन मिलते हैं पहला नेट बैंकिंग और दूसरा आइएमपीएस (IMPS)। नेट बैंकिंग को बहुत बार इंटरनेट बैंकिंग भी कहा जाता है। नेट बैंकिंग करने का एक निर्धारित समय रहता है। छुट्टी के दिन आप नेट बैंकिंग नहीं कर सकते। नेट बैंकिंग में पैसे ट्रांसफर करते वक्त करीब 2 से 4 घंटे का समय लगता है। नेट बैंकिंग में आप बड़ा अमाउंट भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग की सेवा को शुरू करने का तरीका हर बैंक में अलग अलग होता है लेकिन कुछ सामान्य चीजें हम यहां पर आपको बता सकते हैं। जैसे कि अगर आपको नेट बैंकिंग की सेवा ऑनलाइन शुरू करनी है तो आपके पास एटीएम नंबर, मोबाइल नंबर और कस्टमर आईडी होना चाहिए। आपका अकाउंट जिस भी बैंक में है उस बैंक का नाम आपको गूगल पर सर्च करना है। बैंक का नाम सर्च करने के बाद रजिस्टर करें क्योंकि आप नए हैं। 

आपको नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के नाम से कोई ऑप्शन दिखेगा। फिर आपसे आपका लॉगिन आईडी मांगा जाएगा। आप अपना लॉगिन आईडी डालें।अगर आपके पास लॉगइन आईडी नहीं है तो आप मैसेज के द्वारा रिक्वेस्ट भेज सकती हैं लॉगइन आईडी जेनरेट करने का। अब आप से आपके अकाउंट डिटेल्स पूछे जाएंगे जैसे कि आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर, एक्सपायरी डेट। यह सब जानकारी देने के बाद आपका नेट बैंकिंग शुरू हो जाएगा।

नेट बैंकिंग हमारे जीवन को और भी आसान बनाता है। यह हमें बहुत सी सुविधा प्रदान करता है। नेट बैंकिंग से हम अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं। स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। नेट बैंकिंग से हम पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। FD (Fixed deposit) or RD (Recurring deposit) अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर आपको नया डेबिट कार्ड चाहिए तो आप नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बस यही नहीं आप घर बैठे अपने डेबिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं या उसकी लिमिट भी कम करवा सकते हैं। अगर आप चाहें तो नया डेबिट कार्ड मंगवा सकते हैं।

यह भी पढ़े : IFSC कोड़े कैसे पता करें

Internet banking के समय कौन-कौन सावधानी बरतनी चाहिए?

नेट बैंकिंग हमारे जीवन को तो आसान बनाता ही है लेकिन यह पैसे से जुड़ी हुई सेवाएं प्रदान करता है इसलिए इसे करते वक्त हमें बहुत सी सावधानी बरतनी चाहिए।

  1. किसी भी सामूहिक जगह पर नेट बैंकिंग ना करें-

ऐसी जगह पर नेट बैंकिंग ना करें जहां पर बहुत से लोग आते हैं या जहां पर प्राइवेसी मिलना बहुत मुश्किल है। ऐसे जगह पर आपका डाटा लिक हो सकता है।

  1. Anti-virus software – अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर हमेशा ही एक Anti-virus software डाउनलोड करके रखें। यह आपके लैपटॉप या कंप्यूटर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
  1. अभ्यास – जी हां, अभ्यास। इंटरनेट बैंकिंग करते समय आप उसकी पूरी तरह जानकारी ले ले और अपने परिजन के साथ या अपने आसपास रहने वाले किसी भी आदमी के साथ या घर के किसी सदस्य के साथ एक बार इसे इस्तेमाल करके देखें। जिससे आपको विश्वास हो जाए कि आप अब इंटरनेट बैंकिंग बड़े पैमाने पर कर सकते हैं।
  1. अपडेट सिस्टम – आप जींस भी सिस्टम पर इंटरनेट बैंकिंग कर रहे है या करने वाले है चाहे वह लैपटॉप हो या पीसी उसे समय-समय पर अपडेट किया करें। कोई भी नया सॉफ्टवेयर अगर आए तो आप उसे अपने सिस्टम में डाउनलोड करें। इससे आपकी इंटरनेट बैंकिंग और भी सुरक्षित होगी।
  1. सिस्टम के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेना-

इंटरनेट बैंकिंग करने का सिस्टम हर बैंक में अलग अलग होता है। आप अपने बैंक के सिस्टम के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लें। जिससे आपको यह पता चल जाए की उसमें इंटरनेट बैंकिंग कैसे की जाती है।अलग-अलग बैंक के अलग-अलग शर्त होते हैं। आपको उन शर्तों का पालन करना पड़ेगा तभी आप इंटरनेट बैंकिंग कर सकते हैं।

  1. अपना पासवर्ड बदलते रहे – समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे जिससे अगर कभी किसी के हाथ आपका पासवर्ड लग भी गया तो वह ज्यादा समय तक आपके बैंक का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। पासवर्ड बदलते रहने पर किसी भी जगह आपकी सुरक्षा दोगुना हो जाती है।
  1. यूजर आईडी और पासवर्ड – इंटरनेट बैंकिंग करने के लिए आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दी जाएगी। यह दोनों ही यूनिक होती हैं,यानी कि आपके पास जो यूजर आईडी और पासवर्ड होगा वह इस दुनिया में किसी और के पास नहीं होगा। कभी भी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी से भी शेयर ना करें।

यह कुछ बातें है  जिनका ध्यान रखकर आप अपने net banking को सुरक्षित रख सकते हैं। आशा करते हैं आपको आज net banking से जुड़ी बहुत सी बातें पता चली हो और आगे चलकर आप एक सुरक्षित net banking करेंगे।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

1 thought on “net banking क्या है? net banking मे कौनसी बाते है बेहद जरुरी।”

  1. First of all I would like to say terrific blog! I had a quick question which I’d like to
    ask if you don’t mind. I was interested to find out how you center yourself and clear
    your head prior to writing. I have had a hard time clearing my thoughts in getting
    my ideas out there. I truly do enjoy writing
    but it just seems like the first 10 to 15 minutes are wasted just trying to figure out how to begin. Any suggestions or hints?
    Cheers!

    Reply

Leave a Comment