Oppo A58 5g Launch Date, Specification & Features

मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने एक बहुत ही दमदार मोबाइल मार्केट में Launch किया है जो लड़कियों को काफी दीवाना बना रहा है कंपनी के द्वारा इस फोन में काफी अच्छे Features दिए गए हैं।

Oppo Company के द्वारा पिछले कुछ समय से लगातार नए-नए जबरदस्त मोबाइल फोन मार्केट में उतारे जा रहे हैं जिनमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन Features देखने को मिल रहे हैं।

Oppo Company के द्वारा लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए A58 5G मोबाइल फोन लॉन्च किया है जिसने आते ही मार्केट में तहलका मचा दिया है।

इस फोन के फीचर्स तो कमाल है ही साथ ही इसकी बैटरी और कैमरे की क्वालिटी ने लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया है सबसे अच्छी बात यह लोगों के बजट के बिल्कुल अनुकूल है।

Oppo A58 5G Specification And Features

Oppo के द्वारा हाल ही में लांच किया गया यह स्मार्टफोन Flight Frame Design पर आधारित है इसके साथ-साथ इस फोन के एरियर पैनल में आपको Mait Finish दिखाई देती है जो कि मोबाइल की लुक को काफी आकर्षित बनाती है।

इस फोन में MediaTek Dimensity 700 Processor का इस्तेमाल किया गया है साथ ही यह नवीनतम Android Version 12 पर आधारित है यह मोबाइल फोन इस Android Version के Color Os 12.1 पर Run करेगा 

कम कीमत के साथ ओप्पो इस मोबाइल फोन में आपको बहुत बेहतरीन प्रोसेसर प्रदान कर रही है Oppo A58 5G मोबाइल फोन की रैम के बारे में बात करें तो यह 8GB LPPDDRx RAM व 256GB UFS 2.2 Internal Storage के साथ मौजूद है।

इसके साथ-साथ इस मोबाइल फोन में आप जरूरत पड़ने पर Micro SD Card लगा कर इसकी स्टोरेज क्षमता को 1TB तक बढ़ा सकते हैं मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो आपको 6.56 Inch के साथ Full HD Plus Display मिलती है।

इस मोबाइल की स्क्रीन 269 PPI और 90 HZ की Refresh Rate को सपोर्ट करती है इसके अलावा Connectivity के लिए आप को Bluetooth, USB, C Port जैसी सुविधाएं मिलती हैं इसके साथ साथ A58 5G मोबाइल में आप Side Mountain Fingerprint Sensor भी देखते हैं।

Oppo A58 5G Camera And Battery

इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करें तो इसमें डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर आप को प्राइमरी सेंसर के रूप में 50 मेगापिक्सल का कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है साथ में 2 मेगापिक्सल का गिफ्ट कैमरा मौजूद है।

सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है मोबाइल की बैटरी के बारे में बात करें तो यह बहुत दमदार है इसमें आपको 5000mAh की बैटरी Capacity प्रदान की गई है।

इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी के द्वारा 3W Super VOOC की क्षमता वाला मोबाइल चार्ज कर दिया गया है जो कि आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा देता है।

Oppo A58 5G Price

ओप्पो के द्वारा लांच किए गए इस नए मोबाइल की कीमत भारतीय मार्केट में ₹19132 रखी गई है 5G कनेक्टिविटी के साथ मौजूद इस फोन को लेने पर आपको Wired Earphone फ्री में मिलते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment