Online Recharge कैसे करें (GooglePe, PayTm, PhonePe) 5 आसान तरीके

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Online Recharge कैसे करें पहले के जमाने में लोग मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए नजदीकी Mobile Centre जाते थे।

लेकिन अब ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनकी मदद से आप खुद अपने मोबाइल फोन में ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

बेसिकली इस पोस्ट में हम कुछ Apps के बारे में बताएंगे जिन पर आप अपने मोबाइल के साथ-साथ किसी भी मोबाइल में online recharge कर सकते हैं इन Apps में मोबाइल रिचार्ज का पैसा आपके बैंक अकाउंट या वॉलेट से कट जाता है।

Online Recharge कैसे करें

Online Recharge करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिनमें से कुछ Famous और Trusted Apps के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

आप बिल्कुल निश्चित होकर इन Apps पर किसी भी तरह का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इन्हें इस्तेमाल करने पर आपको किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं है।

1. PhonePe app

दोस्तों यह बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिस पर आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आप मोबाइल रिचार्ज करने के साथ-साथ सभी तरह की Digital Transaction जैसे Money Transfer, Bill Payment, DTH Recharge, Bank Transfer का फायदा उठा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप Credit Card Bill Payment और Loan Repayment भी कर सकते हैं साथ ही यहां पर अपना बीमा भी करा सकते हैं।

अगर आप फोन पर एप्लीकेशन की मदद से अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एप्लीकेशन ओपन करना है।

होम पेज पर बीच में Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में आपको Mobile Recharge का विकल्प दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है।

अब आप अगले पेज में मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे आप वहां पर पहले से अपनी Contact List में मौजूद कोई नाम भी दर्ज कर सकते हैं।

इसके बाद आप Operator और Circle Select करेंगे नीचे की तरफ आपको आपके सिम कंपनी से जुड़े Plans दिखाई देंगे आप जिसे भी चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे।

अब आप आगे की तरफ Proceed To Buy वाले बटन पर क्लिक करके भुगतान करेंगे इस तरह आप यहां पर अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं।

2. Google Pay App

Google Pay बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिस पर आप सभी तरह के मोबाइल रिचार्ज करने के साथ-साथ Scan QR Code, Pay Contacts, Pay Mobile Number, Bank Transfer, Pay UPI, Self Transfer, Pay Bills, और Mobile Recharge जैसी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और सभी तरह के बीमे भी खरीद सकते हैं साथ ही साथ इस ऐप की मदद से आप ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं।

गूगल पे एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले यह App अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है और फिर इसके होम पेज पर आना है।

वहां पर आप थोड़ा सा नीचे की तरफ Mobile Recharge वाला विकल्प देखेंगे आपको इसी पर क्लिक करना है।

अब आपको अगले पेज में वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं फिर आप ऑपरेटर और सर्किल चुनेंगे।

नीचे की तरफ आपको मोबाइल नंबर से संबंधित सभी प्लान देखने को मिलेंगे आप जिस भी प्लान को चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

दोस्तों अब आप भुगतान वाले पेज में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको Pay का बटन दिखाई देगा इस बटन पर क्लिक करके आप अपना पेन दर्ज करेंगे और रिचार्ज कर लेंगे।

3. Amazon App

Amazon के बारे में तो आप जानते ही होंगे इसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ-साथ सभी तरह के मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, पैसों का लेनदेन कर सकते हैं और बिल का भुगतान कर सकते है।

जब आप Amazon Pay की मदद से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको यहां पर अपना बैंक अकाउंट ऐड करना पड़ता है साथ ही UPI Pin भी बनाना पड़ता है।

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको Amazon App ओपन करना है थोड़ा सा नीचे Scroll Down करने पर बाएं तरफ आपको Amazon Pay का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें।

दोस्तों अब आपके सामने Amazon Pay के नाम से नया Page Open जहां पर आप नीचे की तरफ आएंगे और फिर Recharge वाले सेक्शन में मोबाइल रिचार्ज वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।

अगले पेज में आपको सबसे पहले 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है नीचे वाले सेक्शन में आपको Operator और Circle का चुनाव करना है इसके बाद आप फिर Enter Plan Amount दर्ज करेंगे।

अगर आप अपनी नंबर पर प्लान के बारे में नहीं जानते हैं तो वहीं पर आगे की तरफ आपको View Plan का विकल्प मिलता है आप उस पर क्लिक कर सकते हैं।

इतना सब कुछ करने के बाद आप Pay वाले बटन पर क्लिक करेंगे और अगले पेज में पहुंचेंगे जहां पर आप प्लान की राशि PAY करने के साथ मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

4. PayTm App

जब बात डिजिटल लेनदेन की हो और पेटीएम का नाम ना आए तो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता पेटीएम भारत में पहला ऐसा ऐप है जिसने डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान की है।

PayTm की मदद से भी आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन में online recharge कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करना है।

उसके बाद आप थोड़ा सा नीचे Scroll Down करके मोबाइल रिचार्ज वाले विकल्प का चुनाव करेंगे और फिर अगले पेज में 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे।

फिर आप अपने मुताबिक Plan Select करके Pay वाले बटन पर क्लिक करके भुगतान कर सकते हैं ऐसा करने से आपके मोबाइल फोन में ऑनलाइन रिचार्ज हो जाएगा।

निष्कर्ष – Online Recharge कैसे करें

Online Recharge कैसे करें की पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन रिचार्ज करने के 4 तरीकों के बारे में बताया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह तरीके समझ आए होंगे।

आप अपने मोबाइल फोन के साथ साथ किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी इसी तरीके से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे आगे शेयर करें।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment