WhatsApp Par Location Kaise Send Karte hain? – पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए लाभदायक साबित होगी जो Whatsapp पर अपनी Location Share करने के बारे में जानना चाहते हैं इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp Par Location Kaise Send Kare करें के बारे में विस्तार से बताएंगे।

दोस्तों जैसे कि आजकल लोग Whatsapp पर Document, Photo और Chat के साथ-साथ Location Share करने के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं इसी को देखते हुए हम आज के यह पोस्ट लाए हैं।

WhatsApp Location कैसे काम करती है

दोस्तों जैसा कि आपको पता है पहले किसी भी स्थान पर जाना बहुत कठिन होता था हम एक दूसरे से पूछ पूछ कर जाते थे परंतु वर्तमान में ऐसा नहीं है अब हम WhatsApp Location की मदद से किसी भी स्थान पर बिना पूछे जा सकते हैं।

Whatsapp Location, Google Map पर काम करती है सबसे पहले Google Map आया था उसके बाद इसे Whatsapp के साथ जोड़ा गया है।

Whatsapp Par Location Kaise Send Kare

दोस्तों WhatsApp पर अपनी Location को Share करना बहुत ही आसान है जिसे आप तो तरीके से कर सकते हैं–

  • Live Location
  • Current Location 

दोस्तों हम आपको बताएंगे इन दोनों तरीके की Location को कैसे Share करते हैं।

1. व्हाट्सप्प खोलें

दोस्तों सबसे पहले हमें अपने मोबाइल फोन में Whatsapp Open करना होता है उसके बाद में Next Process शुरू होता है।

2. लोकेशन ऑन करें

दोस्तों उसके बाद आपको अपने मोबाइल की Location को On करना होता है जिसके लिए आपको अपने फोन को नीचे Scroll करना होता है और Location के Option पर Click करके उसे On करना होता है।

3. अपने दोस्त का चैट खोलें

दोस्त आप जैसे Friend को अपनी Location Share करना चाहते हैं उस पर Click करें और Chat Box वाले Option को देखे।

4. आइकॉन पर क्लिक करें

दोस्तों आपके फोन में उस मित्र की Chat खुल गई है जिसे आप अपनी Location Share करना चाहते हैं जहां पर आप Message Type करते हैं उसके Side में आपको Pin बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।

5. लोकेशन पर जाएँ

दोस्तों उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देंगे जिनमें से एक Location का भी होगा आप Location पर Click करके दो तरीके से अपनी Location Share कर सकते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

6. अपने लाइव लोकेशन पर क्लिक करें

दोस्त जब आपके सामने दो Option खुलकर आते हैं Live और Current Location तो आप इसमें Current Location पर क्लिक करें उसके बाद आपकी Current Location आपके दोस्त के पास शेयर हो जाएगी।

उसके बाद आपका दोस्त आपके Current Location को Open करके अपने Map पर देख सकता है कि आप किस स्थान पर हैं।

7. live location पर जाये

दोस्तों इसका दूसरा तरीका Live Location Share करने का है जिसमें आपको Live Location पर क्लिक करके अपने दोस्त को Send कर देना होगा।

उसके बाद आपका मित्र आपके Live Location को ओपन करके अपने Map पर देख लेगा कि आप किस स्थान पर हैं।

8. समय चुने

दोस्तों उसके बाद आपके पास Time Frame आएगा क्योंकि आप इसमें अपनी Location को कुछ समय के लिए जैसे 2 घंटे, 4 घंटे, और 8 घंटे के लिए ही शेयर कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने अनुसार Time Frame पर Click करके किसी भी समय चुन सकते हैं।

9. अपना मैसेज लिखें

दोस्तों यदि आप अपनी Location के साथ कुछ मैसेज भी करना चाहते हैं तो आप Add Comment वाले Option पर जाकर लिख सकते हैं।

10. शेयरिंग बंद करें

दोस्तों यदि आप अपनी Live Location को Stop करना चाहते हैं तो Stop Sharing पर क्लिक करके उसे रोक सकते हैं। दोस्तों इसी तरीके से आप Live Location और Current location दोनों को आसानी से रोक सकते हैं।

Whatsapp पर Location Send करने के फायदे

दोस्तों WhatsApp पर Location Share करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे यदि आप अपने किसी दोस्त से पहली बार मिलने जा रहे हैं और उसका पता आपके पास नहीं है।

तो आप उससे कह सकते हैं कि अपनी Location, Whatsapp पर Share कर दे जिसे आप अपने मोबाइल फोन के Map में लगाकर बहुत आसानी से उसके पास पहुंच सकते हैं।

Current Location और Live Location में अंतर

दोस्तों Current Location को हम इस तरीके से समझ सकते हैं कि हम जिस स्थान पर हैं उसी स्थान का Location हमारे दोस्त के पास जाएगा।

जबकि Live Location, Current Location  का बिल्कुल उल्टा है Live Location में हम जहां भी जाते हैं उसी की Location हमारे दोस्त के पास Update होती रहती है।

यह भी पढ़े :

WhatsApp की एक दिन की कमाई कितनी है?

निष्कर्ष : WhatsApp पर live-location कैसे भेजे

दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हमने आपको WhatsApp Par Location Kaise Send Kare के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी दी है जिसे आपने अच्छे से समझा होगा।

मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को उन दोस्तों तक अवश्य शेयर करें जो WhatsApp Par Location Kaise Send Kare के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं। धन्यवाद 

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment