Chegg India क्या है? chegg India पर रोज 1000 कैसे कमाए

पैसा कमाना बहुत से लोगों के लिए मुश्किल होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए आसान होता है। लगातार बदल रही तकनीक ने लोगों के लिए पैसे कमाने के तरीकों को भी बदला है।

अगर आप भी घर बैठे Part Time काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो Chegg India आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जहां पर विद्यार्थी से लेकर प्रोफ़ेसर तक सभी अपना को समय देकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

Chegg से पैसा कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या कैमरा होने की आवश्यकता नहीं है आप अपने मोबाइल के जरिए यहां पर काम करके Chegg से पैसा कमा सकते हैं।

Chegg क्या है

अगर आप इस Platform से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Chegg Kya Hai के बारे में जानना बहुत जरूरी है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Chegg एक Online Platform है जहां पर आप आसान से सवालों का जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी एक विषय में अच्छी जानकारी होना जरूरी है यह एक US Based Company है जिसे भारत में हाल ही में शुरू किया गया है।

अपने देश में यह Chegg India के नाम से प्रसिद्ध है बहुत सारे Teachers और Students इसकी मदद से अपनी जानकारी साझा करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

इस Platform से पैसा कमाने के लिए आपको यहां पर Registration करना पड़ता है। अगर आपको किसी खास विषय पर अच्छी जानकारी है तब आप के लिए यहां से पैसा कमाना आसान हो जाता है।

इस पर आपसे उस विषय से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको लिखना होता है। उसके बाद आपके द्वारा दिए गए जवाबों के हिसाब से हर महीने आपको पैसा मिलता है।

Chegg India पर आप जितना अधिक सवालों के जवाब देते हैं उतना ही ज्यादा कमाई आप करते हैं। अच्छी बात यह है कि यहां पर पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है।

Chegg Expert पर Registration कैसे करें

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Chegg India से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इस पर पंजीकरण करना होता है। इसके लिए आप Chegg India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Registration कर सकते हैं।

https://www.cheggindia.com/ Chegg India की आधिकारिक वेबसाइट है जिस पर जाकर आप पंजीकरण कर सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Chegg पर कमाई कैसे करें

Chegg India से पैसा कमाने के लिए आपको किसी विषय पर अच्छी खासी जानकारी होनी जरूरी है। आपको किसी भी विषय पर अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है ताकि आप पूछे जाने वाले प्रश्नों का आसानी से जवाब दे सके।

अगर आप में इस तरह की योग्यता है तो आप दिन में 2 से 3 घंटे पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही लिख कर Post कर सकते हैं और इसके बाद आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है।

Chegg India पर Maths, Science Computer जैसे बहुत सारे विषय होते हैं जब आप यहां पर पंजीकरण करते हैं तो आपको अपने पसंदीदा विषय के बारे में बताना होता है। उसके बाद उसी विषय से संबंधित प्रश्न आपके सामने आते हैं।

Chegg India Test क्या होता है

chegg india expert signing

इस Platform से पैसा कमाने के लिए आपको पंजीकरण करना पड़ता है पंजीकरण के दौरान ही आपका Test भी लिया जाता है। इस Test में आपको पास होना जरूरी होता है यहां पर आपको कम से कम 80% अंक लाने अनिवार्य होते हैं।

अगर आप टेस्ट को पास कर जाते हैं तो फिर पैसा कमाने के लिए इस प्लेटफार्म के द्वारा आप से प्रश्न पूछे जाते हैं। Chegg Test के बारे में नीचे बताया है।

  • यह एक Online Test होता है जिसमें 12 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • आपको कम से कम 80% अंक लाने अनिवार्य हैं।
  • 80% से कम अंक प्राप्त होने पर आप का Registration स्वीकार नहीं किया जाएगा और आप को हल करने के लिए कोई प्रश्न नहीं दिया जाएगा।
  • फेल होने पर आप एक महीने के बाद दोबारा से इस Test को दे सकते हैं।
  • अगर आप दूसरी बार में भी टेस्ट को पास नहीं कर पाते हैं तो फिर आप 3 महीने बाद फिर से Online Test दे सकते है।

Chegg India पर प्रश्नों के जवाब कैसे देते हैं

जब आप Chegg India पर Registration करते हैं और Test पास करते है तो आपको एक Dashboard मिलता है जिसमें आपको अपना विषय चुनना होता है। उसके बाद आपके सामने उस विषय से संबंधित प्रश्न आने शुरू हो जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सवाल विषय से संबंधित ही होते हैं और इन्हें विद्यार्थियों के द्वारा ही पूछा जाता है। फिर आपको सवाल का जवाब लिखना होता है। जवाब लिखने के लिए आप Dashboard में से ही Tool की Help ले सकते हैं और उसके बाद आप जवाब लिखकर Submit कर सकते हैं।

अगर आपको यहां पर किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आप उसे Skip कर सकते हैं अन्यथा आप अगले सवाल का भी जवाब दे सकते है।

Chegg India Platform पर सवाल का जवाब देने के लिए Timer भी लगा होता है इसलिए आपको तय समय में ही सवाल का जवाब देना होता है जिससे आपकी कमाई होती है।

निष्कर्ष : chegg इंडिया क्या है इससे पैसा कैसे कमाए?

यहां हमने आज आपको Chegg India Kya Hai, Chegg पर कमाई कैसे करें और Chegg India Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।

अगर आप विद्यार्थी हैं, टीचर हैं और आपको किसी विषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप इस Platform पर Registration कर के अन्य विद्यार्थियों की मदद कर सकते हैं और इसके बदले में online earning सकते है।

FAQs : chegg से पैसा कैसे कमाए

क्या आप चेग से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ अगर आप chegg में पूछे गए सवालों का सही जवाब देते हो तो आप बिलकुल इससे रोजाना हजारों तक कमा सकते है

चेग का उपयोग क्या है?

चेंग का उपयोग ज्यादातर विदेशों में पढ़ने वाले बच्चे करते है सवालों का जवाब ढूंढते है

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

2 thoughts on “Chegg India क्या है? chegg India पर रोज 1000 कैसे कमाए”

  1. Hello there, I’m dheeraj Kumar, Main Ek student Hoon. Mujhe is app ke bare Mein YouTube se Pata Chala. main bhi is App se paise Kamana chahta hun. main mathematics Mein Achcha hun. Yah mera mobile number hai 95482#####.

    Reply

Leave a Comment