$100 घर बैठे ब्लॉग्गिंग से कैसे कमाए | Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging आज के जमाने में इंटरनेट से पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है। अगर आप YouTube पर जाकर Search करेंगे तो पता चलेगा कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Blogging की मदद से लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप वास्तव में Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Blogging Kya Hai, Blogging कैसे करते हैं, Blogging से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इस लेख में हम आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye के साथ-साथ से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

Blogging क्या है

Blogging एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप Blog या Website बनाते हैं और अपने पास मौजूद जानकारी से लोगों की समस्या का समाधान करते हैं। लोगों की समस्या को सुलझाने के लिए आप अपने Blog या Website पर नियमित रूप से Post Update करते हैं।

उन Posts को फिर बाद में Google पर Rank कराया जाता है जिसके बाद गूगल के माध्यम से लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं। फिर आप उस Traffic को कई अलग-अलग तरीकों से Monetize करके पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करें पूरी जानकारी

Blogging कैसे करते हैं

Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाने की आवश्यकता होती है Blog बनाने से लेकर Blogging करने की पूरी प्रक्रिया को नीचे विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।

  • सबसे पहले एक अच्छी Niche का चयन करें।
  • अपनी Niche के अनुसार एक बढ़िया सा Domain Book करें।
  • अब आपको Blogging करने के लिए एक अच्छा और सही Platform चुनना है जैसे WordPress।
  • उसके बाद आप Reliable Hosting का चुनाव करें।
  • अब आप Professional Blog बनाए।
  • नियमित रूप से अपने Blog पर Post Publish करे और Traffic Drive करने के लिए SEO करें।
  • उसके बाद आप अपने Blog को Monetize करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Blogging से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें

Blogging से पैसा कैसे कमाए के लिए कुछ Requirements होती हैं जिन्हें नीचे कुछ बिंदुओं के आधार पर समझाने का प्रयास किया गया है।

  • आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर Traffic आता है।
  • Blogging से पैसा कमाने के लिए आपके पास मोबाइल फोन या कंप्यूटर के साथ एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  • आपकी Blogging Niche ऐसी होनी चाहिए जिसके बारे में आपको बहुत अच्छी खासी जानकारी हो ताकि आप आसानी से उस पर काम कर पाए।
  • Blogging से पैसा कमाने के लिए आपको Search Engine Optimization सीखना चाहिए।
  • यह बहुत लंबी प्रक्रिया होती है इसमें सफल होने के लिए आपको धैर्य बनाए रखना पड़ता है।
  • अगर आप अपने काम को लेकर Consistent है तभी आप लोगों से पैसा कमा सकते हैं।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Step by step (ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके)

जब एक बार आपका Blog सफल हो जाता है उसके बाद आप उसे Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। आप अपनी Blog से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. Advertisement

शुरुआती Bloggers, Blogging से पैसा कमाने के लिए अपने Blog को अलग-अलग Ads Network से Monetize करके पैसा कमाते हैं। हालांकि इनमें सबसे अच्छा Ads Network, Google Adsense को माना जाता है।

आप अपने ब्लॉग पर Adsense की सभी Policy Follow करने के बाद आसानी से Approval प्राप्त कर सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Adsense के अलावा आप इन Ads Network से भी अपने Blog को Monetize कर सकते हैं।

  • Media.net
  • Ezoic
  • Tabola
  • Propeller Ads
  • Adnow
  • Infolinks 

2. Sponsored Post

आप Sponsored Post के जरिए भी अपने Blog से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह Blogging से पैसे कमाने का एक और जबरदस्त तरीका है। 

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sponsored Post किसी Company, Brand, Organization, या Business के द्वारा दिया जाने वाला एक Article होता है जिसे आपको अपने Blog पर Publish करना होता है।

3. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing, Blogging से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला तरीका है। इस तरीके में बेसिकली आपको अपने ब्लॉग के जरिए किसी कंपनी की वस्तु और सेवा का प्रचार करना होता है। इस प्रचार के बदले में उस कंपनी के द्वारा आपको कमीशन प्रदान किया जाता है जिससे आपकी कमाई होती है।

Affiliate Marketing के जरिए Blog से पैसे कमाने के लिए आप इन Affiliate Program को Join कर सकते हैं।

  • Amazon Associate
  • Flipkart Affiliate Marketing
  • Cuelinks Affiliate Program
  • EarnKaro Affiliate Program
  • Click Bank
  • Hostinger
  • Meesho Partners Program

4. Online Business

Blog के माध्यम से आप अपना खुद का Online Business करके भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके पास पहले से कोई Business मौजूद है तो आप उसे अपने Blog के माध्यम से जोड़ भी सकते हैं।

क्योंकि Blog, Internet से जुड़ा होता है इस वजह से आप अपने बिजनेस से जुड़ा कोई भी उत्पाद ऑनलाइन बेच सकते हैं और ऑनलाइन ही आपको आपके बिजनेस के नए कस्टमर मिलते हैं।

5. Digital Marketing

जब आप एक अच्छे Blogger बन जाते हैं तो आपको Content Writing, Social Media Marketing, Email Marketing, Video Marketing, SEO आदि के बारे में बहुत अच्छी जानकारी हो जाती है क्योंकि Digital Marketing के अंतर्गत आती हैं।

आप अपने Blog के माध्यम से लोगों को Digital Marketing से जुड़ी सेवा प्रदान करके भी पैसा कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस तरीके से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

6. Refer And Earn

Blog के माध्यम से पैसे कमाने का यह भी बहुत शानदार तरीका है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप मौजूद हैं जो रेफर करने के बदले में कमीशन देते हैं। आप उस तरह के Apps का Review अपने Blog के माध्यम से कर सकते हैं और वहां पर Downloading Link प्रदान कर सकते हैं।

जैसे ही किसी व्यक्ति के द्वारा इस Link से संबंधित App को Download किया जाता है तो आपको Referral Commission मिलता है।

Blog से Refer And Earn करने के लिए आप इन Apps का Review कर सकते हैं।

  • Upstox
  • Angle One
  • Groww
  • Zerodha
  • Google Pay
  • PayTm

7. Guest Posting

Guest Posting के द्वारा भी आप Blog से पैसे कमा सकते हैं। Guest Post किसी Blogger या Webmaster के द्वारा Offer किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य आपके Blog के माध्यम से अपने Blog की Authority को बढ़ाना और SEO के लिए Dofollow Backlinks प्राप्त प्राप्त करना होता है।

जब आप के Blog की Authority बढ़ जाती है तब अन्य Bloggers के द्वारा आपको Guest Posting के लिए संपर्क किया जाता है। आप इसके लिए उन लोगों से पैसे चार्ज करके कमाई कर सकते हैं।

8. E-Commerce Site Promotion

अगर आपके Blog पर अच्छा खासा Traffic है तब आप किसी अन्य व्यक्ति की E- Commerce Site का Promotion करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप अपनी वेबसाइट पर उन उत्पादों का Review लिख सकते हैं जो E-Commerce Site पर Listed है और लोगों को भी उत्पाद खरीदने के लिए Recommend भी कर सकते हैं।

9. YouTube पर Traffic Divert करके

दोस्तों अगर आप YouTube Channel रखते हैं तो उस पर अपने Blog का Traffic Drive करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपके Blog और YouTube Channel की Niche एक ही होनी चाहिए। आप अपने Blog पर जो भी पोस्ट लिखते हैं उसी से जुड़ी वीडियो अपने Channel पर Upload कर सकते हैं।

उसके बाद आप अपने Blog पर आने वाले Traffic को YouTube Channel पर भेज कर पैसे कमा सकते हैं।

10. Social Media पर Traffic भेज कर

Blogging से पैसे कमाने का यह भी शानदार तरीका है इस तरीके में आप अन्य लोगों के Social Media Platform का Promotion करके पैसा कमा सकता है।

आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट का Promotion करवाना चाहते हैं आप उन लोगों से बात करके उनका Promotion कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

11. Backlinks बेच कर पैसे कमा सकते हैं

जब आपका Blog, High Authority वाला बन जाता है और उस पर काफी अच्छी मात्रा में Traffic आने लगता है तब आप अपने Blog की Niche से जुड़े अन्य Blogs को Backlinks Sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इस तरीके में अन्य Bloggers खुद आपको संपर्क करते हैं आप उनसे बातचीत करके उन्हें बैक लिंक बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

12. खुद के Products बेच कर

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करते हैं जिसमें आप खुद के उत्पाद बनाते हैं तो उन उत्पादों को आप अपने Blog पर List कर सकते हैं।

जो भी लोग आपके उत्पाद में रुचि रखते हैं वह आपके Blog के माध्यम से आपसे संपर्क करेंगे पर आप उन्हें अपने उत्पाद बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका बिल्कुल Blog के माध्यम से अपने बिजनेस को चलाने जैसा है।

13. Online Course Selling

अगर आप किसी विषय में बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं तो उससे जुड़ा कोर्स बना सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हैं।

इस समय Blogging, Video Editing, Graphics Designing, Website Designing, SEO जैसे Courses की बहुत अधिक मांग है। अगर आप इनमें से किसी विषय के बारे में अच्छी तरह जानते हैं तो उसके बारे में एक और बना सकता है।

उसको उसको आप अपने Blog पर बेचने के लिए List कर सकते हैं यह भी Blog से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।

14. URL Shortener

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप किसी URL को Short कर सकते हैं। उनमें से बहुत सारी वेबसाइट आपको URL Short करने के बदले में पैसा देती है।

आप उन वेबसाइट की मदद से किसी भी URL को Short करके अपने Blog पर लगा सकते हैं। जैसे किसी विजिटर के द्वारा उस URL पर क्लिक किया जाता है उसे एक विज्ञापन दिखाई देता है जिसके बदले में आपकी कमाई होती है।

15. Blog Selling

Blogging से पैसे कमाने के इस तरीके में आप अपना Blog ही Sell कर सकते हैं। अगर आपका Blog, Google Adsense से Approved है तो आसानी से आपको ₹15000 से ₹20000 तक मिल जाएंगे।

वहीं अगर आप का Blog, Google Adsense से Approved नहीं है लेकिन उसका DA PA अच्छा है तब भी आप बहुत आसानी से ₹10000 तक अपना Blog Sell कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न : Blogging se paise kaise kamaye hindi me

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Blogging से आप महीने में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगता है बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ब्लॉगिंग से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

आप blogger.com पर जाकर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और फिर उस पर आर्टिकल पब्लिश करने के बाद अलग-अलग तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉग पर 1000 व्यूज से मैं कितना कमा सकता हूं?

अगर आपके ब्लॉग पर 1000 व्यूज आते हैं तो आप बहुत आसानी से $5 से लेकर $20 तक की कमाई कर सकते हैं हालांकि यह आपके Blog की Niche पर भी निर्भर करता है।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

जी हां आप निश्चित रूप से मोबाइल फोन की मदद से ब्लॉगिंग कर सकते हैं हालांकि मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में आपको थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ब्लॉग को मोनेटाईज करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?

गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी के अनुसार Blog को Monetize करने के लिए Minimum Traffic का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन 200 से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपको बहुत आसानी से अप्रूवल मिल सकता है।

निष्कर्ष : Blogging से पैसे कैसे कमाए?

आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे। साथ ही ब्लॉग्गिंग के बारे में और जानकरी के लिए आप हमारे और भी लेख पढ़ सकते है.

Contents

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment