GDA Full form Hindi | GDA कोर्स है? – पूरी जानकारी हिंदी में

पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि चिकित्सा के क्षेत्र में GDA Course की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं अगर आप भी Medical Field में अपना करियर बनाना चाहते तो GDA Course आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस पोस्ट में हम आपको GDA Nursing Course In Hindi और GDA full form HIndi के सम्बंध के बारे में जानकारी देंगे साथ ही आपको GDA Nursing Course की फीस, अवधि, योग्यता, रोजगार के अवसर आदि के बारे में बताएंगे।

GDA Nursing Course क्या होता है

Nursing के क्षेत्र में GDA एक सहायक होता है जो अस्पताल में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है GDA जनरल ड्यूटी असिस्टेंट अस्पताल और नर्सिंग अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करता है।

साथ ही उन मरीजों को चिकित्सा संबंधित सुविधा भी प्रदान करता है अगर कोई General Duty Assistant बनना चाहता है तो उसे पहले GDA Nursing Course करना पड़ेगा।

वर्तमान समय में भारत सरकार के द्वारा यह Course बिल्कुल फ्री में चलाया जा रहा है भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत यह Course निशुल्क कराया जा रहा है।

GDA Full Form In Hindi

हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरीके से GDA Nursing Course In Hindi के बारे में समझ गए होगे लेकिन साथ ही आपको इसके पूरे अर्थ के बारे में भी जानना जरूरी है।

दोस्तो GDA की Full Form General Duty Assistant होती है यह Medical Assistant होता है जो की मरीजों की देखभाल करता है।

मरीजों की देखभाल करने के साथ GDA अस्पताल में एक अच्छा वातावरण बनाता है ताकि मरीजों को अच्छा महसूस हो सके।

GDA Nursing Course के लिए योग्यता

GDA Nursing Course के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है अगर आप इस Course को करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए।

  • इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज से न्यूनतम 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए और वह अच्छे चरित्र वाला होना चाहिए।

GDA की जिम्मेदारी

  • सभी मरीजों की देखभाल करना और उन्हें समय पर दवाई देना।
  • अस्पताल में ऐसे वातावरण को बनाना जिससे मरीज जल्दी सही हो सके।
  • मरीजों की ड्रेसिंग करना, बैंडेज लगाना और उन्हें तय समय पर दवाई आदि देना जीडीए का काम होता है।
  • मरीज के लिए डॉक्टर के द्वारा जो भी व्यायाम सुझाए गए हैं उन्हें भी GDA के द्वारा संपन्न कराया जाता है।

General Duty Assistant(GDA) कैसे बने

अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बन सकते हैं इस पूरी प्रक्रिया नीचे बताई है।

  • फ्री में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
  • अगर आप प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड नहीं कर पाए हैं तो आप को किसी ऐसे कॉलेज का चुनाव करना होगा जो GDA Nursing Course कराते हैं।
  • उसके बाद आप कॉलेज में जाकर Registration करा सकते हैं और आवेदन पत्र, फीस आदि भरकर Admission ले सकते हैं।
  • दाखिले के बाद आप 3 से 6 महीने का कोर्स करने के बाद General Duty Assistant बन जाएंगे उसके बाद आप किसी सरकारी या निजी अस्पताल में नौकरी के लिए जा सकते हैं।
  • अगर आप GDA Nursing Course के लिए किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो वहीं पर आपका Placement भी हो जाता है।

GDA Nursing Course की फीस

इस कोर्स की फीस बहुत अधिक नहीं होती है अगर आप प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत इस कोर्स को करते हैं तो आप बिल्कुल फ्री में यह कोर्स कर लेते हैं।

वहीं अगर आप किसी निजी संस्थान से GDA Nursing Course पूरा करते हैं तो आपको ₹3000 से लेकर ₹6000 तक की फीस देनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़े :

GDA Nursing Course के लिए बेस्ट संस्थान

आप किसी भी संस्थान से GDA Nursing Course कर सकते हैं लेकिन हमने आपके लिए कुछ Best College का चुनाव किया है।

  • भारतीय विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट 
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 

General Duty Assistant की सैलरी

सरकारी विभागों में GDA की भर्ती बहुत ही कम निकाली जाती है शायद इसी वजह से GDA की मांग निजी अस्पतालों में ज्यादा होती हैं।

अगर आप एक नए GDA बनते हैं तो शुरुआत में आपको ₹10000 प्रति महीना से लेकर ₹15000 प्रति महीना सैलरी मिल जाती है।

जैसे-जैसे मेडिकल के क्षेत्र में आपका अनुभव बढ़ता रहता है आपका वेतनमान भी बढ़ता रहता है कुछ समय के बाद GDA की तनख्वाह ₹25000 प्रति महीना तक पहुंच जाती है।

GDA के लिए Carrier Option

GDA Nursing Course करने के बाद करियर की अपार संभावनाएं हैं यह Course मेडिकल क्षेत्र में आपके करियर के लिए कई रास्ते खोल देता है।

GDA Nursing Course पूरा करने के बाद आप किसी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं, अन्य छात्रों को ट्रेनिंग दे सकते हैं, बड़े लोगो के लिए General Duty Assistant या फिर Nursing Duty Assistant बन सकते है और सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह जीडीए नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष : GDA फुल फॉर्म इन हिंदी | GDA Nursing Course In Hindi

इस Post में हमने आपको GDA Nursing Course In Hindi के बारे में सभी जानकारी विस्तार से समझाई है उम्मीद करते हैं कि आपको पसन्द आई होगी।

अगर आपकी रुचि Nursing के क्षेत्र मे है तो आपके लिए GDA Nursing Course एक अच्छा विचार हो सकता है आप इस Course को करके अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

3 thoughts on “GDA Full form Hindi | GDA कोर्स है? – पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment