SSC जैसे गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करते वक्त एक आम गलती जो अधिकतम विद्यार्थियों से होती है वह ये है कि वे बेसिक क्वेश्चन की अधिकतम प्रैक्टिस नहीं करते परिणाम स्वरूप वे 1 या 2 नंबर से पीछे रह जाते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ शब्द के फुल फॉर्म देखेंगे जिन्हें ज्यादातर गवर्नमेंट एग्जाम में पूछा जाता है। इससे गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी।
तो चलिए अब अपना आर्टिकल शुरू करते हैं और देखते हैं कि SSC GD, CGL, Full Form क्या होता है?
SSC Full Form क्या है?
ऐसे काफी कम लोग ही होंगे जिन्हें SSC (एसएससी) का फुल फॉर्म नहीं पता होगा क्योंकि यह भारत का काफी लोकप्रिय एग्जाम है तथा हर साल लाखों बच्चे इस एग्जाम के लिए बैठते हैं।
वह विद्यार्थी जिन्हें SSC का फुल फॉर्म नहीं पता उनके लिए हम बता दें कि इंग्लिश में इस का फुल फॉर्म है Staff Selection Commission तथा हिंदी में इसे कहते हैं कर्मचारी चयन आयोग।
SSC भारत सरकार के अंदर आने वाला एक आयोग है जिसका मुख्य कार्य है अलग-अलग मंत्रालय तथा विभाग के विभिन्न पदों के लिए कर्मचारी नियुक्त करना।
SSC द्वारा कौन-कौन से Exams कराये हैं?
SSC विभिन्न तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम कराती है अलग-अलग सरकारी पदों को भरने के लिए। पिछले साल उसने करीब 9 परीक्षाएं ली थी जिनके बारे में हमने संक्षिप्त में नीचे दिया है।
SSC CGL
SSC के द्वारा ही कराई जाने वाली एक परीक्षा है SSC CGL जिस का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Graduate Level होता है। इस परीक्षा के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तथा वह ग्रेजुएट होने चाहिए।
इस परीक्षा में चार चरण होते हैं:-
- 1.Computer Based Examination
- 2.Computer Based Examination
- 3.Pen and Paper Mode
- 4.Computer Proficiency Test/Skill Test
SSC CHSL
SSC CHSL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level होता है। इस परीक्षा को SSC द्वारा हर साल नेशनल लेवल पर लिया जाता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरूरी है तथा उसकी उम्र 18 से 27 साल के बीच की होनी चाहिए।
यह भी पढ़े :-
- MP3 full form
- PSI Full Form
- CPCT Full Form In Hindi
- ITI Full Form Hindi
- HR Full Form In Hindi
- CIF Full Form Hindi
- Opd फुल फॉर्म
इस परीक्षा के तीन चरण है:-
- 1.Computer Based Examination
- 2.Pen and Paper Mode
- 3.Computer Proficiency Test/Skill Test
JE Exam
इस परीक्षा का फुल फॉर्म Junior Engineer Exam होता है। इस परीक्षा के लिए वह लोग आवेदन कर सकते है जिनके पास किसी भी Collage से B.Tech कि Degree हो या फिर Diploma Degree हो।
इस परीक्षा के दो चरण है:-
- 1.Computer Based Exam
- 2.Written Exam
SSC GD Constable
इस परीक्षा का फुल फॉर्म Staff Selection Commission General Duty होता है। इस परीक्षा के द्वारा आप Security forces कि सरकारी नौकरी कर सकते है।
इस परीक्षा के तीन चरण है:-
- 1.Written Exam
- 2.Physical Test
- 3.Medical Test
SSC Multitasking
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इस परीक्षा के माध्यम से आप SSC Multitasking Staff में काम कर सकते हैं।
इस परीक्षा के दो चरण है:-
- 1.Computer Based Exam
- 2.Descriptive Exam
SSC CPO Exam
इस परीक्षा का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization होता है। इस परीक्षा के द्वारा आप सेंट्रल पुलिस डिपार्टमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस एग्जाम को देने के लिए विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन लेवल पार करना आवश्यक है।
इस परीक्षा के तीन चरण है:-
- 1.Computer Based Exam
- 2.Physical Test
- 3.Medical Test
Stenographer C & D Exam
Stenographer C & D Exam में अप्लाई करने के लिए स्टेनो मशीन पर टाइपिंग आनी चाहिए तथा टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। Stenographer का हिंदी फुल फॉर्म होता है आशुलिपि। इस परीक्षा को देने के बाद आप सी और डी ग्रेड में भर्ती किए जाएंगे।
इस परीक्षा के दो चरण है:-
- 1.Computer Based Exam
- 2.Skill Test, Typing Test
SSC Exams & Post Name (Hindi)
SSC कई तरह के एग्जाम तो लेती है लेकिन इसके बाद इसके अंदर कई पोस्ट भी होते हैं। हर एक एग्जाम के अंतर्गत आपको कई सरकारी नौकरी के पोस्ट मिलेंगे। आप इन एग्जाम को पास करने के बाद अपनी पसंद का कोई भी पोस्ट चुन सकते हैं।
तो चलिए अब SSC Post पर कुछ चर्चा करें:
SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)
SSC CGL की परीक्षा देने के बाद आपको निम्नलिखित सरकारी पोस्ट में अप्लाई करने का मौका मिलेगा:-
- 1.Assistant Enforcement Officer (AEO)
- 2.Assistant (MEA)
- 3.Assistant Audit Officer
- 4.Assistant (AFHQ)
- 5.Assistant (Ministry of Railway)
- 6.Assistant (Intelligence Bureau)
- 7.Assistant Section Officer (CSS)
- 8.Auditor C&AG
- 9.Auditor CGDA
- 10.Auditor CGA
- 11.Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
- 12.Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
- 13.Compiler (Registrar General of India)
- 14.Central Excise Inspector (CBEC)
- 15.Divisional Accountant (CAG)
- 16.Inspector Examiner (CBEC)
- 17.Income Tax Inspector (CBDT)
- 18.Inspector (Narcotics)
- 19.Preventive Officer Inspector (CBEC)
- 20.Sub Inspectors (CBI)
- 21.Sub Inspectors (NIA)
- 22.Statistical Investigator
- 23.Senior Secretariat Assistant
- 24.Tax Assistant CBEC
- 25.Tax Assistant CBDT
SSC Central Police Organization(CPO)
SSC CPO की परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित सरकारी पोस्ट में जाने का मौका मिलेगा:-
- 1.Assistant Sub-Inspector CISF
- 2.Sub-Inspector BSF
- 3.Sub-Inspector CISF
- 4.Sub-Inspector CRPF
- 5.Sub-Inspector in Delhi Police
- 6.Sub-Inspector ITBPF
- 7.Sub-Inspector SSB
SSC Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)
SSC CHSL की परीक्षा देने के बाद आपको निम्नलिखित सरकारी पोस्ट में अप्लाई करने का मौका मिलेगा:-
- Court Clerk (CC)
- Data Entry Operator (DEO)
- Lower Division Clerk (LDC)
- Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
SSC Exams की तैयारी कैसे करे?
SSC एक बहुत ही कठिन एग्जाम है जिसे हर साल लाखों बच्चे देते हैं इस उम्मीद से कि उनकी नौकरी एक सरकारी विभाग में लग जाएगी।
विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वह इस एग्जाम को लेकर गंभीर हो तथा हमेशा ही अपने लक्ष्य को याद करें ताकि आप अपने लक्ष्य से कभी भटके ना।
समय-समय पर प्रैक्टिस टेस्ट सॉल्व करते रहे तथा रिवीजन भी रोज रात सोने से पहले करें। आपका दृढ़निश्चय ही आपको आपकी सफलता की ओर ले जाएगा।
SSC Coaching Class Join करे
सही मार्गदर्शन के लिए आप SSC के कोचिंग सेंटर भी ज्वाइन कर सकते हैं। इससे आपको काफी मदद मिलेगी और ऐसे आप का सिलेबस भी समय पर कंप्लीट हो जाएगा।
अगर आप कोचिंग सेंटर में नहीं जाना चाहते हैं तो आप किसी कोचिंग सेंटर के प्रैक्टिस टेस्ट को भी ज्वाइन कर सकते हैं। इससे समय-समय पर आपके टेस्ट लिए जाएंगे जिससे आपकी तैयारी और बेहतर होगी।
Contact Number
यहां पर हमने Region के हिसाब से SSC का कांटेक्ट नंबर दिया है। इनमें से जो भी आपका Region है उसका कांटेक्ट नंबर अपने फोन में सेव कर लें ताकि जरूरी सूचना लेने के लिए आप SSC के ऑफिशियल नंबर पर कांटेक्ट कर सके।
- Northern Region: 011- 69999845
- Central Region: 0532- 2460511
- Eastern Region: 9477461228
- Western Region: 7738422705
- Southern Region: 044- 28251139
इस आर्टिकल में हमने SSC से जुड़े Question, उसके एग्जाम में आने वाले शॉर्ट फॉर्म, SSC के पोस्ट तथा SSC के एग्जाम इन सारे विषयों पर चर्चा की। आशा है इस आर्टिकल से आपको SSC से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी तथा आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।