Keyboard किसे कहते है? और कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है?

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Keyboard kise kehte hai? कीबोर्ड का फुल फॉर्म क्या होता है? और साथ ही इस आर्टिकल में आप कीबोर्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण शॉर्टकट्स के बारे में जानेंगे।

हम में से कई लोगों ने कीबोर्ड का इस्तेमाल किया है। जिसने नहीं भी किया है उसने एक कीबोर्ड को देखा तो होगा ही।

Keyboard क्या है? – what is keyboard?

कीबोर्ड एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग प्रमुख तौर से कम्प्यूटर में कुछ लिखने के लिए किया जाता है। कीबोर्ड के द्वारा टाइप किए हुए किसी भी इंफॉर्मेशन या डाटा को आप अपने मॉनिटर स्क्रीन पर देख सकते हैं।

कीबोर्ड के डिफरेंट स्विचस के द्वारा हम अपने सिस्टम को अलग-अलग कमांड भी दे सकते हैं। जैसे कि अगर आप कीबोर्ड के दो स्विच Ctrl और S को एक साथ दबाएंगे तो यह आपके डॉक्यूमेंट को सेव कर देगा।

कीबोर्ड में मिलने वाले हर एक Keys का अपना अलग-अलग काम होता है। कीबोर्ड में कुल मिलाकर 101 keys होते हैं।

Keyboard का फुल फॉर्म क्या होता है?

क्या आप जानते हैं Keyboard का अपना कोई फुल फॉर्म नहीं होता है लेकिन अलग-अलग लोग अपने हिसाब से इसे कोई ना कोई फुल फॉर्म देते रहते हैं।

आज तक Keyboard को जितने भी फुल फॉर्म मिले हैं उसमें से जो सबसे प्रसिद्ध Keyboard का फुल फॉर्म है उसे हमने नीचे मेंशन किया है:-

Keyboard का फुल फॉर्म : Key Electronic Yet Board Operating Ato Z Response Directly

  • K – Keys
  • E – Electronic
  • Y – Yet
  • B – Board
  • O – Operating
  • A – A to Z
  • R – Response
  • D – Directly

Keyboard का अविष्कार किसने किया था?

कीबोर्ड का आवष्कार एक अमेरिका के इन्वेंटर Christopher Latham Sholes ने किया था। यह आविष्कार 1868 में दुनिया के सामने लाया गया। इस कीबोर्ड का लेआउट QWERTY लेआउट पर निर्धारित था।

यह भी पढ़े –

Keyboard में कितने प्रकार के keys होते हैं?

मुख्यतः Keyboard में सात प्रकार के keys होते हैं। इन सभी keys का संक्षिप्त वर्णन नीचे दिया गया है:-

Alphabet Keys

Alphabet Keys के अंदर आपको Alphabet के A to Z keys मिलेंगे। जिसके द्वारा आप कोई भी अंग्रेजी का शब्द टाइप कर सकते हैं।

Numeric Keys

Numeric Keys के अंदर आपको 0 – 9 numbers मिलेंगे। इनकी मदद से आप कोई भी मैथमेटिकल कैलकुलेशन कर सकते हैं।

Function Keys

Function Keys वह keys होते हैं जो हमें कीबोर्ड के सबसे पहले row में मिलते हैं। यह F1 से F12 तक होता है।

Arrow Keys

Arrow Keys के अंदर 4 arrows को अलग-अलग keys पर दर्शाया गया है। इन keys का इस्तेमाल करके आप किसी भी डायरेक्शन जैसे कि left, right, up, down में move कर सकते हैं।

Space Key

Space Key Keyboard के लास्ट row के middle में पाया जाता है। यह कीबोर्ड का सबसे बड़ा key होता है। इसके द्वारा आप किसी भी दो नंबर या शब्द के बीच में जगह छोड़ सकते हैं। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली key भी है।

Control Keys

Control Keys का किसी भी कीबोर्ड में एक स्पेशल keys के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

इसे स्पेशल इसलिए माना जाता है क्योंकि इसका अपने आप में कोई उपयोग तो नहीं है लेकिन जब इसी Control Key को किसी और key के साथ यूज करते हैं तो यह किसी मुख्य काम को करने में मदद करती है।

Example : Ctrl + X = Cut

Ctrl + C = Copy

Ctrl + V = Paste

Control key Keyboard के लेफ्ट और राइट दोनों साइड अवलेबल होती है।

Indicator Light

Indicator Light keyboard में एक तरह की लाइट लगी होती है उसे कहते हैं। इसका उपयोग कुछ keys को इस्तेमाल करते वक्त आता है। जैसे कि Num Lock, Scroll Lock, Caps Lock।

इन तीनों ही keys का जब आप इस्तेमाल करेंगे तो इनसे जुड़ी Indicator Light ON हो जाएगी और जब इन keys का इस्तेमाल नहीं हो रहा होगा तो इनसे जुड़ी Indicator Light OFF हो जाएगी।

इस Indicator Light से पता चलता है कि किस key का इस्तेमाल कब हो रहा है।

Example : जब आप Caps Lock का इस्तेमाल करेंगे तब कैप्स लॉक के ऊपर लगी Indicator Light ON रहेगी और जब आप इसे OFF कर देंगे तो इसकी Indicator Light भी OFF हो जाएगी।

keyboard के कुछ महत्वपूर्ण shortcuts –

Computer Shortcut KeysUses
Ctrl + XCut the selected item.
Ctrl + C (or Ctrl + Insert)Copy the selected item.
Ctrl + V (or Shift + Insert)Paste the selected item.
Ctrl + ZUndo an action.
Alt + TabSwitch between open apps.
Alt + F4Close the active item, or exit the active app.
F2Rename the selected item.
F3Search for a file or folder in File Explorer.
F4Display the address bar list in File Explorer.
F5Refresh the active window.
F6Cycle through screen elements in a window or on the desktop.
F10Activate the Menu bar in the active app.
Alt + F8Show your password on the sign-in screen.
Alt + EscCycle through items in the order in which they were opened.
Alt + underlined letterPerform the command for that letter.
Alt + EnterDisplay properties for the selected item.
Alt + SpacebarOpen the shortcut menu for the active window.
Alt + Left arrowGo back.
Alt + Right arrowGo forward.
Alt + Page UpMove up one screen.
Alt + Page DownMove down one screen.
Ctrl + F4Close the active document (in apps that are full-screen and let you have multiple documents open at the same time).
Ctrl + ASelect all items in a document or window.
Ctrl + D (or Delete)Delete the selected item and move it to the Recycle Bin.
Ctrl + EOpen Search (in most apps).
Ctrl + R (or F5)Refresh the active window.
Ctrl + YRedo an action.
Ctrl + Right arrowMove the cursor to the beginning of the next word.
Ctrl + Left arrowMove the cursor to the beginning of the previous word.
Ctrl + Down arrowMove the cursor to the beginning of the next paragraph.
Ctrl + Up arrowMove the cursor to the beginning of the previous paragraph.
Ctrl + Alt + TabUse the arrow keys to switch between all open apps.
Alt + Shift + arrow keysWhen a group or tile is in focus on the Start menu, move it in the direction specified.
Ctrl + Shift + arrow keysWhen a tile is in focus on the Start menu, move it into another tile to create a folder.
Ctrl + arrow keysResize the Start menu when it’s open.
Ctrl + arrow key (to move to an item) + SpacebarSelect multiple individual items in a window or on the desktop.
Ctrl + Shift with an arrow keySelect a block of text.
Ctrl + EscOpen Start.
Ctrl + Shift + EscOpen Task Manager.
Ctrl + ShiftSwitch the keyboard layout when multiple keyboard layouts are available.
Ctrl + SpacebarTurn the Chinese input method editor (IME) on or off.
Shift + F10Display the shortcut menu for the selected item.
Shift with any arrow keySelect more than one item in a window or on the desktop, or select text in a document.
Shift + DeleteDelete the selected item without moving it to the Recycle Bin first.
Right arrowOpen the next menu to the right, or open a submenu.
Left arrowOpen the next menu to the left, or close a submenu.
EscStop or leave the current task.

अंतिम शब्द : कीबोर्ड किसे कहते है? कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है?

हम आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा कि Keyboard किसे कहते है?

हमने पूरी कोशिश की है कि keyboard से जुड़ी जितने भी इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन है सब इस आर्टिकल में संग्रहित कर दें।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो अवश्य ही इसे अपने friends और family में शेयर करें। ताकि उन्हें भी पता चले की Keyboard किसे कहते है? तथा उनके महत्वपूर्ण शॉर्टकट्स क्या-क्या है?

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment