टुडे का मतलब – Today Hindi Meaning

कभी-कभार हमें ऐसे अंग्रेजी शब्द मिलते हैं जिनके हमें बहुत से हिंदी अर्थ पता चलते हैं और ऐसे में हम कन्फ्यूजन में आ जाते हैं कि किस शब्द का क्या मतलब है।

अंग्रेजी के ऐसे कई शब्द है जो एक या एक से अधिक मीनिंग रखते हैं। आज हमारा टॉपिक उनमें से ही किसी एक शब्द पर है।

आज के इस पोस्ट में हम अंग्रेजी के उस शब्द पर चर्चा करेंगे जो आपने कभी ना कभी या कहीं ना कहीं पर तो सुना ही होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे टुडे का मतलब/Today Hindi Meaning पर। हमारी ज्यादातर ऑडियंस ने अंग्रेजी का यह शब्द तो सुना ही होगा।

अगर आपने यह शब्द नहीं सुना है तो फिक्र करने की कोई बात नहीं है, हो सकता है कि आप एक बिगनर इंग्लिश स्पीकर हो। ऐसे में आपको बेसिक इंग्लिश की जानकारी ना हो।

अगर आप बिगनर इंग्लिश स्पीकर हैं और आपको बेसिक इंग्लिश की जानकारी भी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे टुडे का मतलब/Today Hindi Meaning

इस आर्टिकल के बाद आपको टुडे के हिंदी मीनिंग में कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा।

चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं आज के टॉपिक के बारे में:-

टुडे का मतलब | Today Hindi Meaning

टुडे (Today) का हिंदी में अर्थ होता है “आज”। इंटरनेट पर मौजूद कोई भी वेबसाइट या कोई गूगल सर्च आपको टुडे का हिंदी अर्थ “आज” ही बताएगा।

हमने यहां पर दो हिंदी के वाक्य और उनके ट्रांसलेशन दिए हैं आपके उदाहरण के लिए। इनको पढ़कर आपको यह पता चलेगा कि टुडे को हम अंग्रेजी में कब और कैसे इस्तेमाल करते हैं।

1. आज बहुत गर्मी है।

Translation – It’s very hot Today.

2. आज के युवा यह नहीं जानते कि वह कितने भाग्यशाली हैं।

Translation – The youth of Today don’t know how lucky they are.

Today का हिंदी अर्थ “आज के दिन”, “वर्तमान युग में: इन दिनों”, “आजकल” भी होता है और अंग्रेजी में अनुवाद करने पर today का अर्थ निकलता है: (on) this day, (in) the present age, these days respectively

टुडे का तात्पर्य हमेशा आज या वर्तमान के दिन से ही होता है।

अब हम आगे आने वाले टॉपिक्स में टुडे के अनेक अर्थ उदाहरण सहित देखेंगे।

टुडे (Today) का अर्थ उदाहरण सहित।

इस आर्टिकल के द्वारा हम टुडे का अनेक अर्थ उदाहरण सहित देखेंगे:-

आजकल – आजकल हिंदुस्तान में वर्षा बहुत हो रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बाढ़ की आशंका बढ़ जाएगी।

आज – आज का दिन बहुत शुभ है ऐसा पंडित जी ने मुझसे बोला था इसीलिए घर के सदस्यों ने फैसला किया है कि वह आज ही अपनी नई गाड़ी लेंगे।

आगे – आगे से अपने खाने पीने का ध्यान रखना। ध्यान रहे कि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

अब – रीता ने अपने बेटे को बताया कि अब उसे सो जाना चाहिए। अगर वह अब नहीं सोएगा तो उसे सुबह उठने में भी दिक्कत होगी।

वर्तमान – वर्तमान में मौजूदा स्थिति से ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि आने वाले दो-तीन महीने हमारे देश के लिए अच्छे नहीं होंगे।

Today in Different Languages

तो चलिए जानते हैं कि अलग-अलग भाषाओं में टुडे को क्या कहा जाता है:-

1.Today in French

French भाषा में Today को कहा जाता है aujourd’hui

aujourd’hui एक फ्रेंच वर्ड है जिसका अर्थ होता है टुडे यानी कि आज।

2. Today in Spanish

Spanish भाषा में टुडे को pronounce किया जाता है Hoy शब्द से।

Hoy एक स्पेनिश भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है टुडे यानी कि आज।

3. Today in Spanish German

German भाषा में टुडे को heute शब्द से दर्शाया जाता है।

heute एक जर्मन शब्द है जिसका अर्थ टुडे यानी कि आज होता है।

यहां पर हमने देखा की टुडे को तीन अलग-अलग लैंग्वेज: French, German और Spanish में कैसे पुकारा जाता है।

यह एक दिलचस्प जानकारी है और मुझे उम्मीद है कि काफी कम लोगों को इन तीनों लैंग्वेज में टुडे को क्या बोला जाता है नहीं पता होगा।

आप इन शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लोगों को इंप्रेस करने के लिए।

यह भी पढ़े – गूगल मेरा नाम क्या है?

Conclusion : टुडे का मतलब – Today Hindi Meaning

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना टुडे का मतलब/Today Hindi Meaning। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपके तक यह नॉलेज पहुंचाना चाहते थे कि टुडे का एक से अधिक मतलब भी हो सकता है।

पूरे आर्टिकल के दौरान हमारी यही कोशिश रही है कि हम आपको आसान भाषाओं में टुडे का अनेक अर्थ उदाहरण सहित समझाने में सक्षम हो।

इस आर्टिकल के लिए हमने काफी जानकारी एकत्र की है जिसके द्वारा हम आपको Today word के संबंध में आए हर एक मीनिंग को समझा सकें।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया हो। अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो अवश्य ही इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड और फैमिली में शेयर करें।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment