Ok Google Mera Name Kya Hai? गूगल मेरा नाम क्या है

आज हम एक बार फिर से गूगल असिस्टेंट से जुड़ा एक टॉपिक आपके सामने लेते आए हैं। यह टॉपिक पढ़कर आपको बहुत मजा आने वाला है।

इस टॉपिक में हम जानेंगे कि जब हम गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं,”Ok Google Mera Name Kya Hai?”

तो वह जवाब में हमें क्या बताती है?

अगर आपने कभी गूगल असिस्टेंट के साथ ऐसा कुछ ट्राई नहीं किया है तो मैं आपको रिकमेंड करती हूं कि ऐसी मजेदार एक्टिविटी भी कभी-कभार गूगल असिस्टेंट पर ट्राई करें। ऐसा करने पर आपको बहुत मजा आएगा।

इस आर्टिकल में हम यह भी जानेंगे कि इसके अलावा और कौन-कौन सी मजेदार एक्टिविटीज हम अपने टाइम पास के लिए गूगल असिस्टेंट के साथ कर सकते हैं।

तो चलिए बिना समय गवाएं आज का अपना यह आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं कि गूगल जवाब क्या देती है ऐसे सवालों का: Ok Google Mera Name Kya Hai?

Ok Google Mera Name Kya Hai?

हमने एक एक्टिविटी कंडक्ट करी थी जिसमें हमने अपना गूगल माइक ओपन करके अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल असिस्टेंट से पूछा कि, “Ok Google Mera Name Kya Hai?” ।

इस सवाल के जवाब में गूगल असिस्टेंट ने मेरा नाम बताया।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं की आपका नाम (दीपक) है तो गूगल असिस्टेंट इस तरह से जवाब देगी।

“Your name is Deepak” या फिर हिंदी में “आपका नाम दीपक है”

अगर आप यही सवाल अंग्रेजी भाषा में भी पूछेंगे जैसे कि Ok Google What is my name?

तब भी गूगल जवाब में आपका नाम ही देगा लेकिन सिर्फ इंग्लिश में।

नाम के अलावा भी आपको बहुत से सवालों के ऑप्शन स्क्रीन के निचले भाग पर दिखेंगे जो आपको रिकमेंड हो रहे होंगे।

इनमें से आप किसी भी इंटरेस्टिंग सवाल पर चाहे तो touch कर सकते हैं। उसके बाद गूगल उस सवाल का जवाब देंगी।

जैसे कि: What’s my name?

Change my name?

Tell me my full name?

What’s your name?

Can I change your name?

Please change my name

Aapka name?

Hamara name?

What can you do?

What’s my location?

Google पर अपना नाम कैसे पूछे?

Google से अगर आप अपना नाम जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 – अधिकतम फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही डाउनलोड किया हुआ होता है। ऐसे में आपको सिर्फ अपने Home Button (बिच वाला बटन) को दबा कर या Ok Google बोलकर गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करना है।

Step 2 – इसके बाद आपको इंग्लिश या हिंदी में अपना सवाल पूछना है। जैसे कि Ok Google Mera Name Kya Hai?

Step 3 – अब गूगल इसके उत्तर में आपको आपका नाम बताएगी।

इन तीन सिंपल स्टेप्स की मदद से आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हैं।

Google Assistance Setup

अगर आपके Android Phone का Version 7 या उससे ऊपर का है तब अवश्य ही आपके फोन में गूगल असिस्टेंट अवेलेबल होगा।

कई फोन ऐसे होते हैं जिनमें Google Assistance का सेटअप पहले से ही दिया गया होता है लेकिन अगर आपका मोबाइल उनमें से नहीं है तो आपको अपने से अपना गूगल असिस्टेंट set up करना होगा।

अपना Google Assistant Setup करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को follow करें:-

Step 1 –

अपने फोन में मौजूद Google Application को ओपन करें।

Ok Google Mera Name Kya Hai

Step 2 : एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप राइट साइड में ऊपर की तरफ अपने नाम के पहले अल्फाबेट के आइकन पर क्लिक करें।

Ok Google Mera Name Kya Hai

Step 3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें लास्ट से एक ऊपर वाले ऑप्शन “Setting” पर क्लिक करें।

Ok Google Mera Name Kya Hai

Step 4 Settings पर जाने के बाद आपको और भी कई ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से आपको Voice वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Ok Google Mera Name Kya Hai

Step 5 अब आपके सामने जो स्क्रीन आएगी उसमें आपको Voice Match वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Ok Google Mera Name Kya Hai

Step 6 : जैसा कि आप देख सकते हैं इस पेज में Ok Google इनेबल नहीं है। सबसे पहले Ok Google को इनेबल करें।

Ok Google Mera Name Kya Hai

Step 7 : Ok Google को इनेबल करते ही आपको अपने voice को मैच कराना होगा। अगर आप इसे इनेबल करने के बाद वॉइस मैच करा लेते हैं। तो फिर आप भी ओके गूगल की सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े –

आपको जब भी इसको इस्तेमाल करने का मन करें आप सिर्फ अपने फोन पर Ok Google कहे। Ok Google कहते ही आपके मोबाइल फोन पर गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप जो चाहे वह कमांड दें गूगल असिस्टेंट आप के पूछे गए हर सवाल का सही और सटीक जवाब देगी।

Conclusion : गूगल मेरा नाम क्या है?

हम आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपका टॉपिक Ok Google Mera Name Kya Hai? क्लियर हो गया हो।

अब आपको यह तो पता लग ही गया होगा कि आप गूगल से अपना नाम और इसके अलावा और भी कई अन्य चीजें पूछ सकते हैं।

आपने अपने गूगल अकाउंट में अपनी जितनी भी पर्सनल इंफॉर्मेशन डाली होगी वह गूगल असिस्टेंट पूछने पर आपको बता देगा।

इसके साथ ही हम अलविदा लेते हैं। अगले आर्टिकल में एक और अनोखे टॉपिक के साथ हम हाजिर होंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कृपया इसे शेयर करें अपने फ्रेंड्स और फैमिली के बीच में।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment