1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं [1 Inch Mai Kitne Centimetere Hote Hai]

क्या आप भी कंफ्यूज हो जाते हैं जब आपसे कोई पूछता है कि 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं? अगर ऐसा है तो इसमें घबराने या शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है क्योंकि अक्सर हम ऐसी छोटी छोटी इकाइयों को भूल जाते हैं।

हालांकि यह बात भी आपको ध्यान रखनी चाहिए कि इन इकाइयों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी आवश्यक है।

इंच और सेंटीमीटर ऐसे मापदंड है जिनका बचपन से ही हमने अपने जीवन में प्रयोग देखा है और आगे भी इनका अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग रूप में प्रयोग देखेगे।

इसलिए आवश्यक है कि आप इन मापदंड की थोड़ी बहुत जानकारी ग्रहण करने की कोशिश करें।

इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य है कि आपको जानकारी दी जाए की 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं और इससे जुड़े बाकी मापने की इकाईयों का।

तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं:-

1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं?

जब आप 1 इंच से सेंटीमीटर में रूपांतरण करेंगे तो आपको ज्ञात होगा कि 1 इंच में करीबन 2.54 सेंटीमीटर होते हैं। इसी रूपांतरण के हिसाब से 2 इंच बराबर होता है 5.08 सेंटीमीटर के।

3 इंच बराबर होता है 7.62 सेंटीमीटर के और 4 इंच बराबर होता है 10.16 सेंटीमीटर के। आपको इन सारे रूपांतरण को याद रखने की कोई आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ इनमें से पहले वाले रूपांतरण को अपने ध्यान में रखें। कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को 1 इंच में कितना सेंटीमीटर होता है यह तो याद ही होना चाहिए।

अगर आप इंच को सेंटीमीटर में कन्वर्ट करने का फार्मूला जानना चाहते हैं तो यह भी बहुत आसान है। यहां पर आपको सिर्फ इनकी संख्या को गुणा करना होगा 2.54 से। गुना करने के बाद आपका जो भी उत्तर आएगा वह संख्या सेंटीमीटर में होगी।

उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए रूपांतरण को देखें:

Convert 15 inch into centimeter

15 inch = (15 × 2.54) cm

             = 38.1 cm

इस फार्मूले के द्वारा आप जान पाएंगे कि कितना इंच कितने सेंटीमीटर के बराबर होता है।

यह भी पढ़े –

1 इंच में कितने मिलीमीटर (mm) होते हैं?

Millimeter abbreviated as mm. 

रूपांतरण करने पर हमें पता चलता है कि जब 1 इंच को मिली मीटर में बदलते हैं तो उसकी संख्या आती है 25.4 mm। आप चाहे तो इस संख्या को गूगल पर भी सर्च करके चेक कर सकते हैं।

जिस तरह से 1 इंच 25.4 मिलीमीटर के बराबर होता है उसी तरह से 2 इंच 50.8 मिलीमीटर के बराबर होता है। 3 इंच 76.2 मिलीमीटर के बराबर होता है और 4 इंच 101.6 मिलीमीटर के बराबर होता है।

चलिए अब एक बार इसके फार्मूला पर भी गौर करते हैं।

इंच को मिली मीटर में कन्वर्ट करते वक्त आपको इंच की संख्या का गुणा करना होता है 25.4 से। 

उदाहरण के लिए नीचे देखें:-

15 inch = (15 × 25.4) mm

             = 381 mm

इस तरह से आप किसी भी इंच के वैल्यू को कन्वर्ट कर सकते हैं मिलीमीटर में।

सारांश : 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं

इस आर्टिकल में हमने देखा कि हम इंच को किस तरह से सेंटीमीटर और मिलीमीटर में मैथमेटिक्स के फार्मूले के द्वारा कन्वर्ट कर सकते हैं। दोनों ही फार्मूले काफी सरल है आप एक बार इन्हें देखेंगे तो आपको याद हो जाएंगे।

फार्मूले याद करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको संख्या याद नहीं करनी पड़ेगी आप सीधे रूपांतरण कर पाएंगे। हम आशा करते हैं आपको हमारे आज के इस आर्टिकल 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं से काफी मदद मिली होगी।

हम आगे भी इसी तरह के इंटरेस्टिंग आर्टिकल आपके लिए लाते रहेंगे जिनसे आपको सीखने को कुछ ना कुछ मिलता रहे।

Hey there, I am Deepak kumar, a Digital Entrepreneur from India. On the mission to help youngsters to build their career in Blogging & Online earning. So I’m here to help you build and grow a successful money-making blog.

Leave a Comment